चंडीगढ़ से हो रही है इन टूर पैकेज की शुरुआत, एक साथ कई जगहों पर मिलेगा घूमने का मौका

अगर आप भारतीय रेल के पैकेज के जरिए घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

 

tour package from chandigarh  list

भारतीय रेल द्वारा समय-समय पर कई टूर पैकेज लाए जाते हैं। इन पैकेज के जरिए घूमना आसान होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें आपकी हर तरह की सुविधा का ध्यान रखा जाता है। आप भारतीय रेल की ऑफिशियल वेबसाइट से पैकेज बुक कर सकते हैं।

पैकेज में ट्रेन की टिकट, खाने का खर्चा, होटल का खर्चा और घूमने का खर्चा शामिल है। पैकेज बुक करते हुए आप खाने पर मिलने वाली सुविधाओं का ध्यान रखें। दरअसल, कई पैकेज में आपको केवल ब्रेकफास्ट ही दिया जाता है।

गुलमर्ग टूर पैकेज

tour packages from chandigarh

  • इस पैकेज की शुरुआत 20 अप्रैल से हो रही है।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।(मार्च महीने में इन जगहों का मौसम रहता है सबसे अच्छा)
  • पैकेज में आपको गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और श्रीनगर घूमने का मौका मिलेगा।
  • फ्लाइट के जरिए आपको यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 32,200 रुपये देने होंगे।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 30,800 रुपये देने होंगे।
  • दोपहर 1 बजे और शाम 6 बजे आप फ्लाइट ले सकते हैं।
  • इस पैकेज के जरिए आप मात्र 32,200 रुपये में 6 दिनों तक घूम सकते हैं।
  • पैकेज में होटल, फ्लाइट टिकट और खाने-पीने और घूमने का खर्चा शामिल है।

अमृतसर टूर पैकेज

best tour packages from chandigarh

  • इस टूर पैकेज में आपको धर्मशाला, नैना देवी, चिंतपूर्णी और अमृतसर घूमने जा सकते हैं।
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 33345 रुपये हैं।
  • तील लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 26090 रुपये हैं।
  • पैकेज में आपको 7 रात और 8 दिन तक घूमने का मौका मिलेगा।
  • मात्र 33345 रुपये में आप 8 दिनों तक घूम सकते हैं। जिसमें होटल, घूमने का खर्चा और खाने-पीने का खर्चा शामिल है।

शिमला टूर पैकेज

shimla best tour packages from chandigarh

  • इस पैकेज के लिए टिकट आप हर शुक्रवार को बुक कर सकते हैं।
  • एक दिन का यह टूर पैकेज है।
  • पैकेज फीस - 14,550 रुपये हैं।

मनाली टूर पैकेज

manali best tour packages from chandigarh

  • ये पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है।
  • पैकेज के लिए आप हर दिन टिकट बुक कर सकते हैं।
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 34555 रुपये देने होंगे।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 26710 रुपये देने होंगे।
  • पैकेज में 8 दिनों तक आपके रहने, खाने और घूमने का खर्चा शामिल है।
  • मात्र 34555 रुपये में आप आसानी से घूम सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP