herzindagi
flight safety tips for passengers what to do in emergency condition

फ्लाइट में बैठने वाले हर यात्री को पता होने चाहिए ये इमरजेंसी सेफ्टी टिप्स

Flight Safety Tips For Passengers: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से ही लोग हवाई जहाज में सफर करने से डरने लगे हैं। ऐसे में फ्लाइट में सफर करते हुए, हर पैसेंजर को कुछ सुरक्षा नियमों के बारे में पता होना चाहिए। आइए जानें, हवाई जहाज में सफर करते हुए, किन बातों का ख्याल रखना चाहिए? 
Editorial
Updated:- 2025-06-16, 11:49 IST

What Are The Safety Tips For Passengers on Planes: गुजरात के अहमदाबाद में हाल ही में हुए विमान हादसे से पूरा देश गम में है। इस हादसे के बाद से ही लोग हवाई जहाज में सफर करने से डर रहे हैं। इस ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश में बहुत से लोगों ने अपनी जान गवाई है। फ्लाइट में बैठने वाले हर यात्री को कुछ सेफ्टी प्रोटोकॉल्स के बारे में जरूर पता होना चाहिए। यात्री को इन सेफ्टी प्रोटोकॉल्स के बारे में इमरजेंसी कंडीशन में जरूर पता होना चाहिए।

अगर आपको भी सेफ्टी प्रोटोकॉल्स के बारे में नहीं पता है, तो आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे। आइए जानें, फ्लाइट में सेफ्टी का ख्याल कसे रखें?

यह भी देखें- Operation Sindoor Flight Advisory: भारत में एयरपोर्ट-एयरलाइन की तरफ से यात्रियों के लिए जारी हुई नई एडवाइजरी, आज लेने जा रही हैं फ्लाइट तो अपडेट जान लें

सीट बेल्ट लगाना ना भूलें

don't forget to wear seat belt

फ्लाइट में बैठने के बाद आपको सबसे पहले सीट बेल्ट जरूर लगानी चाहिए। फ्लाइट में क्रू मेंबर्स भी इसकी जानकारी देते हैं। अगर आप सीट बेल्ट नहीं पहनते हैं, तो पैसेंजर्स को टर्बुलेंस के समय चोट भी लग सकती है। 

हर इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करें

सभी फ्लाइट्स में उड़ान भरने से पहले ही क्रू मेंबर्स सेफ्टी इंट्रस्कशंस देते हैं। जैसे ही आपकी सीटबेल्ट का साइट टर्न ऑन हो, वैसे ही उसे पहन लें। इसके साथ ही आपको सामान को सुरक्षित जगह पर रख देना चाहिए। 

कैबिन में ना घूमें

Do not move around in the cabin

टर्बुलेंस के समय आपको अपनी सीट पर ही रहना चाहिए। अगर आप वॉशरूम में हैं, तो फटाफट सीट पर आ जाएं और बेल्ट लगा लें। अगर आप किसी कारण मूव नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको दीवार, सीट का पिछला हिस्सा कहीं भी सुरक्षित छिप जाना चाहिए। ऐसे में आप अटेंडेंड से भी मदद मांग सकते हैं। 

अपनी चीजों को संभाल कर रखें

अटेंडेंड हमेशा यात्रियों को अपना सामान सेफ रखने के लिए कहते हैं। टर्बुलेंस के वक्त आपको लैपटॉप्स, कप्स, बैग्स आदि को सही से रखना चाहिए। 

इमरजेंसी के वक्त इन बातों का रखें ख्याल

Keep these things in mind during an emergency

किसी भी तरह की इमरजेंसी की कंडीशन में फ्लाइट अटेंडेंट के इंस्ट्रक्शंस को सही से फॉलो करें। आगे की तरफ झुकते हुए अपने सिर को नीचे रखें। अपने हाथों को गर्दन के पीछे ले जाएं। पैरों को फ्लोर पर फ्लैट करके रखें। 

इमरजेंसी में अनाउंसमेंट्स जरूर सुनें

इमरजेंसी के कारण अगर फ्लाइट की लैंडिंग करवाई जा रही है, तो आपको कैप्टन और क्रू के इंस्ट्रक्शंस को सही से सुनना होगा। सेफ्टी के लिए आपको इन सभी बातों का सही से सुनना होगा।

यह भी देखें- हजारों फीट ऊपर उड़ने से पहले विमान की जमीन पर कैसे और कब होती है चेकिंग? जानें पायलट और इंजीनियर कैसे तय करते हैं सुरक्षा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her Zindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।