पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करके मुंह तोड़ जवाब दिया है। हालांकि, इस हमले के बाद देश में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। देर रात सेना ने आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया था। इस हमले को ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया है। इसके बाद देश में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए, एयरपोर्ट और एयरलाइन की तरफ से भी नई एडवाइजरी जारी की गई है। देश के कई हिस्सों में एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ ही कई एयरलाइंस की तरफ से फ्लाइट भी कैंसिल कर दी गई है। ऐसे में अगर आपकी आज फ्लाइट है, तो आपके लिए यह जानकारी काम की है। घर से निकलने से पहले आपको इन एडवाइजरी के बारे में पूरी जानकारी रखनी चाहिए।
हालात देखते हुए दोपहर 12 बजे तक श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, जम्मू, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से दोनों तरफ की फ्लाइट को दोपहर 12 बजे तक रद्द किया गया है। हालांकि, इसके बाद कब फ्लाइट चलेगी इसके लिए अपडेट एयरलाइन द्वारा ही जारी किया जाएगा। इसके साथ ही, स्पाइसजेट की तरफ से भी इन जगहों के लिए फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है, इसलिए अगर आप यहां यात्रा करने वाले हैं, तो अपडेट जानने के बाद ही घर से निकलें। इसके साथ ही अन्य कई एयरलाइन्स ने भी श्रीनगर आने-जाने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया है।
इसे भी पढे़ं- फ्लाइट बुक करते समय इन बातों का रखा ध्यान, तो सस्ते में मिल जाएगी टिकट
इसे भी पढ़ें-Book Window Seat In Flight: फ्लाइट में विंडो सीट बुक करते हुए ध्यान रखें ये 5 बातें, नहीं होगी यात्रा में परेशानी
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।