जमाना चाहे कितना भी आगे बढ़ गया हो, लेकिन आज भी फ्लाइट से यात्रा करना एक आम आदमी के लिए सपने की तरह है। भारत में आज भी लाखों लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कभी फ्लाइट से यात्रा नहीं की होगी। ऐसा नहीं है कि लोग फ्लाइट से यात्रा नहीं करना चाहते, बल्कि फ्लाइट से यात्रा करना आज भी आम आदमी की जेब से बाहर की चीज लगती है। ऐसे में जो लोग फ्लाइट से सफर करना चाहते हैं या जिन्हें मजबूरन फ्लाइट से सफर करना पड़ता है, वह बजट में टिकट बुक करने के लिए हैक्स ढूंढते हैं। ऐसे लोगों के लिए हम कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आपको टिकट बुक करने में परेशानी नहीं होगी।
फ्लाइट टिकट सस्ती बुक कैसे करें?
अक्सर लोग फ्लाइट टिकट बुकिंग के समय, समय का ध्यान नहीं रखते। ध्यान रखें कि जब आप फ्लाइट टिकट अचानक से बुक करते हैं, तो आपको एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ते हैं। क्योंकि, उस समय टिकट मंहगी हो जाती है। अगर आप 2 से 3 दिन पहले भी फ्लाइट टिकट बुक करेंगे, तो आपको टिकट मंहगी मिलेगी। इसलिए, कोशिश करें कि आप टिकट 10 से 15 दिन पहले बुक करें।
- कैलेंडर मैप चेक करना जरूरी है। अगर आप फ्लाइट से कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं और आपको जानना है कि किस दिन की टिकट सस्ती है, तो आप कैलेंडर मैप चेक करते रहे। जब आप टिकट बुक करने जाते हैं, तो ऊपर डेट सिलेक्शन का ऑप्शन मिलता है। वहीं पर आप आने वाले महीनों में किस दिन टिकट प्राइस क्या है, उसका पूरा बजट देखने को मिलता है।टिकट बुक करने के बादफ्लाइट स्टेटसभी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-Book Window Seat In Flight: फ्लाइट में विंडो सीट बुक करते हुए ध्यान रखें ये 5 बातें, नहीं होगी यात्रा में परेशानी
- वीकेंड पर टिकट बुक करना आपको महंगा पड़ सकता है। अगर त्योहार का समय है, तो वीकेंड पर आपको सभी टिकट महंगी मिलेगी। इसलिए आपको यात्रा के लिए वीकेंड का भी ध्यान रखना चाहिए।
- अलग-अलग साइट्स पर फेयर कम्पेरिजन करने के बाद ही टिकट बुक करें। फ्लाइट टिकट बुकिंग की वेबसाइट कई हैं, जहां आपको टिकट का प्राइस अलग-अलग देखने को मिलता है।
- डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ एप की तरफ से मिलने वाले डिस्काउंट को चेक करके टिकट बुक करना भी फायदेमंद रहता है।
- इसके अलावा आपको लो-कॉस्ट एयरलाइंस में टिकट बुक करना चाहिए। भारत में कई एसी एयरलाइन्स, जिसे सस्ती यात्रा के लिए जाना जाता है।
- यहफ्लाइट टिकट बुकिंग करने का आसान तरीकाहै।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों