Fathers Day 2024: पिता को करवाना है स्पेशल फील, तो भारत की इन 3 जगहों पर ले जाएं घुमाने

पिता कभी किसी काम से छुट्टी नहीं मांगते है। पूरे घर की जिम्मेदारी उनकी सिर पर होती है। लेकिन उन्हें भी रोज एक काम करके बोरियत होती होगी, इसलिए आपको उनके लिए एक ट्रिप प्लान करना चाहिए।

 

fathers day  place to visit in india

जो कभी प्यार नहीं जताते, जो हमें हमेशा गुस्सा करते हैं, लेकिन उन्हें हमारी सबसे ज्यादा चिंता रहती है। वह शख्स और कोई नहीं हमारे पिता हैं, तो हमसे बेइंतहा प्यार करता है वो है पिता। दरअसल, माता-पिता एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। जैसे मां की जगह कोई नहीं ले सकता, वैसे ही पिता की जगह भी कोई नहीं ले सकता।

पापा हमारे लिए दिन रात मेहनत करते हैं, वह पूरे हफ्ते बाहर काम करने के बाद छुट्टी वाले दिन भी घर के कामों में लग जाते हैं। ऐसे में अगर आप अपने पिता को खास महसूस करवाना चाहते हैं, तो उन्हें सभी काम से छुट्टी दीजिए और उन्हें एक ट्रिप पर लेकर जाइए। यकीन मानिए इस ट्रिप पर जाने के बाद वह बहुत खुश हो जाएंगे।

असम

asam

आज तक आपके पिता आपको घुमाते आए होंगे, लेकिन अब समय आ गया है कि आप उन्हें कहीं घुमाने लेकर जाएं। अगर इस गर्मी से राहत पाने के लिए किसी खास जगह जाना है, तो असम घूमने के लिए भी सबसे अच्छी जगह में से एक है।

यहां आप बहुत सारे पहाड़ और समुद्र तट देख सकते हैं। शानदार नजारे आपके पिता को शांति का अनुभव करवाएंगे। साफ वातावरण और हरे-भरे पेड़ों वाली जगह आपके पिता को पसंद आएगी। यह भारत में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

इसे भी पढ़ें- काजीरंगा नेशनल पार्क का नजारा देखकर दिल खुश हो जाएगा आपका, जानें टिकट प्राइस से लेकर सभी जानकारी

कश्मीर

fathers day

अगर आपको इस गर्मी में कम भीड़ वाली जगह पर जाना है, तो आप पिता के साथ कश्मीर जाने का प्लान बनाएं। आप अपने माता-पिता को अकेले भी ट्रिप पर भेज सकते हैं। बच्चे होने के बाद माता-पिता को अपने लिए वक्त निकालने का मौका नहीं मिलता। इसलिए आपको ऐसी जगहों पर जाने का प्लान बनाना चाहिए।

यहां की नदियां, सुरम्य झरने, घाटियां और हरे-भरे जंगल आपके पिता को मंत्रमुग्ध कर देंगे। यहां की शांति और सुंदरता दुनिया भर से पर्यटकों को आकर्षित करती है। कश्मीर में घूमने के लिए अच्छी जगहें बहुत सारी है।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली से जम्मू कश्मीर इस तरह प्लान करें ट्रिप

गोवा

goa

अगर आपका बजट अच्छा है, तो आप अपने पिता को गोवा ट्रिप पर लेकर जाए। अगर आप उन्हें विदेश नहीं घूमा पा रहे हैं, तो गोवा ही ले जाएं। यह जगह किसी विदेश से कम नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर कोई पूछता है कि भारत में सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक कहां आते हैं, तो सबसे पहले जवाब गोवा ही होता है।

गोवा को ज्यादातर पर्यटक बेहद पसंद करते हैं। गोवा भारत के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां केवल भारत से बल्कि दुनिया भर के अन्य देशों से भी कई पर्यटक मौज-मस्ती करने और अपनी छुट्टियों का आनंद लेने के लिए आते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP