Water Cafes: पानी के बीच में रोमांटिक डेट का प्लान है, तो इन शानदार वाटर कैफे में पार्टनर के संग पहुंचें

Pani Wala cafes: अगर आप भी किसी शानदार कैफे में पार्टनर के साथ हसीन पल बिताना चाहते हैं, तो फिर आपको देश में स्थित इन पानी वाले कैफे में पहुंच जाना चाहिए।

know famous water cafes in india

Pani Wala cafes: पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का एक अलग ही मजा होता है। जब कपल्स साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का प्लान बनाते हैं, तो कैफे, बार या फिर पहाड़ों में घूमने के लिए निकल जाते हैं।

कपल्स के लिए हसीन और रोमांटिक कैफे की बात होती है, तो कई को शहरों की तरफ ही रुख करते हैं, जहां डेकोरेशन और लाइट्स सही लगती हो, लेकिन अगर आपसे यह पूछा जाए कि क्या आपने पानी के बीच किसी कैफे में पार्टनर कॉफी का टेस्ट ट्राई किया है, तो फिर आपका जवाब क्या होगा?

जी हां, देश अलग-अलग हिस्सों में ऐसे कई कैफे मौजूद हैं, जहां पानी के बीच में बैठकर पार्टनर के साथ यादगार कॉफी का टेस्ट ट्राई करते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे कैफे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें 'पानी वाला कैफे' के नाम से जाना जाता है।

देहरादून का पानी वाला कैफे (Pani Wala cafes Deharadun)

Pani Wala cafes Deharadun

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून अपनी खूबसूरती और अद्भुत जगहों के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है। देहरादून एक ऐसी जगह है, जहां घूमने के लिए हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।

देहरादून अपनी खूबसूरती के लिए तो प्रसिद्ध तो है ही, साथ ही यह शहर आजकल पानी वाले फैफे के लिए लोकप्रिय पर्यटन स्थल बनता जा रहा है। जी हां, पानी के बीच में मौजूद टेबल और टेबल के साइड में बैठे रोमांटिक कपल्स की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। पानी में तैरती मछलियां भी इस कैफे की आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। देहरादून में घूमने के साथ-साथ पानी वाले कैफे में पार्टनर के साथ हसीन पल बिता सकते हैं।

  • नाम -सीशेल कैफे और रेस्ट्रो
  • पता-तरला नागल, सहस्त्रधारा, रोड़

इसे भी पढ़ें:Bhopal में पार्टनर के साथ वीकेंड पर कहीं जाना चाहते हैं, तो इन 3 जगहों पर जाएं घूमने

जयपुर का पानी वाला कैफे (Pani Wala cafes Jaipur)

जयपुर! इस शहर का नाम सुनते ही सबसे पहले पिंक सिटी का नाम ख्याल आता है। यह राजस्थान का एक ऐसा शहर है, जहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक शाही मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं।

जयपुर में स्थित हवा महल, अमेर फोर्ट, सिटी पैलेस, जयगढ़ किला, नाहरगढ़ किला और जंतर मंतर के बारे में लगभग हर कोई जानता है, लेकिन इस खूबसूरत शहर में स्थित पानी वाला कैफे के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं।

पानी वाला कैफे जितना अंदर से खूबसूरत है, उतना ही पानी के अंदर बैठकर खाने का नजारा फेमस है। यहां आप स्थानीय भोजन से लेकर विदेशी व्यंजनों का भी स्वाद चख सकते हैं।

  • नाम-OPUS by Laola Jaipur
  • पता- 52 विजय नगर, सेक्टर 9 रोड, जयपुर

द वॉटरफॉल रेस्टोरेंट (Waterfall restaurant, Indore)

पहाड़ों में स्थित वॉटरफॉल को आपने एक बार नहीं, बल्कि कई बार एक्सप्लोर किया होगा, लेकिन क्या आपने वॉटरफॉल के नीचे बैठकर कॉफी, चाय या डिनर का मजा लिया है?

जी हां, देश की सबसे साफ-सुथरी नगरी यानी इंदौर आजकल वॉटरफॉल रेस्टोरेंट के कारण सैलानियों के बीच में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां एक साइड वॉटरफॉल से पानी गिर रहा है और पानी में मौजूद टेबल और कुर्सियों पर लोग बैठकर पसंदीदा भोजन का लुत्फ उठा रहे हैं। यहां परिवार के साथ-साथ कपल्स भी मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं।

  • नाम-द वॉटरफॉल रेस्टोरेंट
  • पता-मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी के पास, आगरा नेशनल हाईवे, इंदौर

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-i.ytimg.com,lookaside.instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP