herzindagi
facts about amer fort in rajasthan

आमेर किले के बारे में ये दिलस्प बातें क्या जानती हैं आप?

इतिहास से जुड़े कुछ रोचक किस्से सुनाता है राजस्थान का आमेर किला। आप भी इससे जुड़े ये दिलचस्प बातें जानें।
Editorial
Updated:- 2021-08-25, 18:09 IST

राजस्थान के ऐतिहासिक किले देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में मशहूर हैं। राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित आमेर का किला भी यहां के सबसे चर्चित स्थलों में से एक रहा है। 16वीं सदी में बना यह किला राजस्थानी कला और संस्कृति का अद्भुत नमूना है। यह किला एक स्वर्णिम युग का साक्षी रहा है। इसका निर्माण स्थानीय मीणाओं ने करवाया था। एक ऊंची पहाड़ी पर बना आमेर का किला दूर से भव्य नजर आता है। अगर आपकी इतिहास में रुचि है तो आपको इस किले से जुड़ी रोचक बातें जानने में मजा आएगा। तो आइए जानते हैं इस किले से जुड़े कुछ इंट्रस्टिंग फैक्ट्स-

मां अंबा देवी के नाम पर रखा गया किले का नाम

View this post on Instagram

Amer Fort..... . . . #amerfort #jaipur #jaipurdiaries #fortsofindia #palacesofindia #indiancontents #indiaundiscovered #indiaunseen #discoverindia #discoverindiamagazine #heritageofindia #indianhistory #heritageindia #amazingindia #exploreindia #indianarchitecture #architecture #travelgram #travelphotography #travelouge #india_gram #indiaview #myindia #famousplacesinindia #featuringindia #trailsofindia #incredible_india #incredibleindia #rajasthantourism #rajasthan

A post shared by Aman Channa (@pixcellence_by_aman.channa) onMay 29, 2020 at 7:05pm PDT

आमेर या अंबर किले का नाम मां अंबा देवी के नाम पर रखा गया है। यहां रहने वाले मीणाओं का मां दुर्गा में गहरा विश्वास था और उन्होंने मां के नाम पर ही इस किले का नाम रख दिया। एक और किवदंति ये है कि इस किले का नाम अंबिकेश्वर के नाम पर पड़ा, जो भगवान शिव के ही एक रूप हैं। इस किले में एक तरफ बड़े-बड़े गलियारे नजर आते हैं, वहीं दूसरी तरफ यहां संकरी गलियां भी हैं। मुगल और राजपूत की स्थापत्य कला का यह बेजोड़ नमूना है। आमेर किले के ठीक सामने बनी झील इस किले की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देती है।

किले को बनने में लग गए 100 साल

amer fort in jaipur

आमेर का किला 16वीं सदी में राजा मान सिंह के समय में बनना शुरू हुआ था, लेकिन राजा सवाई जय सिंह द्वितीय और राजा जय सिंह प्रथम के समय में भी इसका निर्माण कार्य चलता रहा। इन राजाओं के प्रयासों के चलते इस किले को वर्तमान स्वरूप मिला। इन राजाओं ने इस किले की वास्तुकला पर विशेष ध्यान दिया, इसीलिए इसे बनकर तैयार होने में काफी वक्त लगा। राजा मान सिंह से राजा सवाई जय सिंह द्वितीय और राजा जय सिंह तक के शासन काल में 100 साल का समय बीत गया।

इसे जरूर पढ़ें:ये 11 फिल्में आपको करवाएंगी भारत दर्शन, लद्दाख से लेकर मुन्नार तक दिखेंगे फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन

शिला देवी मंदिर

आमेर के किले में शिला देवी मंदिर स्थित है। इस मंदिर के पीछे एक रोचक कहानी है। माना जाता है कि राजा मान सिंह के सपनों में मां काली ने दर्शन दिए और उनसे जेसोर(बांग्लादेश के करीब स्थित एक जगह) के करीब अपनी प्रतिमा खोजने को कहा। राजा मान सिंह ने मां के आदेश का पालन किया, लेकिन उन्हें वहां मां की मूर्ति मिलने के बजाय एक बड़ा सा पत्थर मिला। मां शिला देवी की प्रतिमा खोजने के लिए इस पत्थर की सफाई की गई और इस तरह यहां शिला देवी का मंदिर बन गया। आज भी श्रद्धालुओं की इस मंदिर में गहरी आस्था है।

इसे जरूर पढ़ें:प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है हिमाचल का पुल्गा गांव, यहां जाने के लिए करनी होती है ट्रेकिंग

शीश महल

किले के भीतर की यह सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। इस भवन की विशेषता यह है कि यहां शीशे इस तरह से लगाए गए हैं कि इसमें लाइट जलाने पर पूरा भवन जगमगा उठता है। बॉलीवुड डायरेक्टर्स के लिए यह जगह फेवरेट रही है। दिलीप कुमार और मधुबाला की फिल्म 'मुगल-ए-आजम'के गाने 'प्यार किया तो डरना क्या के गाने की शूटिंग यहीं हुई थी।

View this post on Instagram

Amer fort one of the best historical Fort in Rajasthan! The fortification is just amazing. You will feel Royal as soon as you enter this marvel also get Elephant ride here. Go with guide if u want to know more about this place. #amber #amerfort #amerfortjaipur #jaipur #rajasthan #india #incredibleindia #incredibleindiaofficial #travelindia #travelexplorerepeat #rajasthandiaries #travel2020 #coronavirus #travelrealindia #indianphotography #coloursofindia #shotoniphone #shotoniphone11 #instajaipur #jaipurdiaries #ig_jaipur #jaipurcity #fortinrajasthan

A post shared by princekv (@princekv11) onJun 11, 2020 at 4:19am PDT

जयगढ़ किला

आमेर के किले के करीब ही जयगढ़ का किला स्थित है। यह किला राजा के सेना के लिए बनवाया गया था। आपको यह जानना रोचक लगेगा कि आमेर के किले से 2 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई गई थी, जो इसे जयगढ़ किले से जोड़ती है। यह सुरंग युद्ध जैसी स्थितियों के लिए बनाई गई थी, ताकि राजा को महल से सुरक्षित निकाला जा सके। इस तरह की प्लानिंग से साफ जाहिर है कि पहले के समय के राजा भी रणनीति बनाने के मामले में कितने कुशल थे।

गणेश पोल

amer fort facts interesting facts

आमेर के किले का यह प्रवेश द्वार है, जहां से महाराजा महल के अंदर प्रवेश किया करते थे। गणेश पोल पर ऊपर की तरफ एक छोटा सा झरोखा नजर आता है। यह खिड़की ना सिर्फ इस खूबसूरत आर्कीटेक्चर का हिस्सा थी, बल्कि यह यहां रहने वाली रानियों को ध्यान में रखकर भी बनाई गई थी, जिससे वे आसपास के खूबसूरत नजारों को देख सकें। पहले के समय में शाही घराने से आने वाली महिलाओं को लोगों के बीच जाने की इजाजत नहीं थी, इसीलिए महल में उनके मनोरंजन के पूरे इंतजाम किए गए थे।

हमें उम्मीद है कि आमेर के किले से जुड़ी इन बातों को जानना आपको रोचक लगा होगा। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर करें। ट्रेवल से जुड़ी अन्य अपडेट्स के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।