आखिर क्यों कभी नहीं खोला जाता कुतुब मीनार का दरवाजा? यहां मौजूद लोहे का खंबा इसलिए माना जाता है जादुई

क्या आपको पता है कि कुतुब मीनार में एक ऐसा खंभा है जिससे अगर एक खास तरह से मन्नत मांगी जाए, तो मुराद पूरी हो जाती है? दिल्ली के कुतुब मीनार के बारे में कुछ ऐसी ही बातें आपको बताते हैं। 

Why Qutub minar doors never open

दिल्ली के महरौली जिले में स्थित एक ऐतिहासिक स्मारक, कुतुब मिनार। साउथ दिल्ली के पॉश इलाके में मौजूद कुतुब कॉम्प्लेक्स UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट की लिस्ट में शामिल है। दिल्ली के इतिहास की कहानी कहती यह मिनार सदियों से यहां खड़ी है। यह दुनिया की सबसे ऊंची ईंट से बनी हुई मीनार है। कुतुब कॉम्प्लेक्स में इसे देखना बहुत अच्छा लगता है।

अब अगर यह इतनी पुरानी मीनार है, तो यकीनन इतिहास से जुड़ी कुछ बातें भी इससे जुड़ी होंगी। कुतुब मीनार के बारे में आज भी हम आपको ऐसी ही रोचक जानकारी देने जा रहे हैं।

क्यों जादुई माना जाता है कुतुब मीनार का कीर्ति स्तंभ?

क्या आपने फिल्म 'चीनी कम' देखी है? इस फिल्म के आखिरी सीन में अमिताभ बच्चन कीर्ति स्तंभ के पास खड़े होकर मन्नत मांग रहे होते हैं। उस फिल्म में दिखाया गया है कि अगर कोई इंसान कीर्ति स्तंभ के डायमीटर को अपनी बाहों के बीच भर लेता है, तो उसकी मन्नत पूरी होती है। अब यहां एक पेंच है कि आपको सामने से नहीं बल्कि पीठ के पीछे हाथ ले जाकर यह काम करना है। यानी कीर्ति स्तंभ से पीठ सटाकर खड़े हो जाना है और अपने दोनों हाथों को पीछे ले जाते हुए कीर्ति स्तंभ की दूसरी ओर मिलाना है।

Kirti lauh stambh in delhi

इसे जरूर पढ़ें- दिल्ली के इन ऐतिहासिक दरवाजों के बारे में कितना जानते हैं आप?

अब जाहिर सी बात है कि यह करना आसान नहीं है इसलिए ही इसे मन्नत से जोड़कर देखा जाता है।

माना जाता है कि यह स्तंभ चंद्रगुप्त-II के जमाने में मध्यप्रदेश में बनाया गया था और फिर उसे अलग से दिल्ली लाया गया। मान्यता तो यह भी है कि इसे विष्णु मंदिर की ध्वज फहराने के लिए बनाया गया था, लेकिन इसे फिर कुतुब मीनार के पास लाया गया। 1600 सालों से यह खड़ा है, लेकिन इसमें जंग नहीं लगी है। इस स्तंभ का डायामीटर 48 सेंटिमीटर है और इसमें लिखे गए वाक्य ब्राह्मी लिपि में हैं।

क्यों कुतुब मीनार के दरवाजों को कर दिया गया बंद?

आपको शायद इसके बारे में ना पता हो, लेकिन पहले कुतुब मीनार के दरवाजे खुले होते थे और यहां जाने वाले लोग उसके अंदर जाकर झरोखे की मदद से दिल्ली का नजारा देख सकते थे। हालांकि, इसके दरवाजे एक हादसे के बाद पूरी तरह से बंद कर दिए गए।

Facts about the largest minar

कुतुब मीनार में 4 दिसंबर 1981 को कुतुब मीनार में एक हादसा हुआ था। उस दौरान कुतुब मीनार देखने के लिए बहुत से लोग पहुंच गए थे। एक साथ लगभग 300-400 लोग मीनार के दरवाजे से अंदर चले गए। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई।

दरअसल, मौसम खराब होने की वजह से सीढ़ियों में लगी लाइटिंग फेल हो गई और रिपोर्ट के मुताबिक वहां किसी लड़की के साथ कुछ लड़कों ने छेड़खानी कर दी। लड़की ने नीचे की ओर भागना शुरू किया और मीनार में अफवाह फैल गई कि वह गिरने वाली है।

इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानते हैं दिल्ली का नाम कब, क्यों और कैसे पड़ा?

फिर क्या था, लोगों ने दरवाजे की तरफ भागना शुरू कर दिया। वहां झरोखों से रोशनी आती थी, लेकिन लोग ज्यादा होने के कारण झरोखे बंद हो गए।

कुतुब मीनार के दरवाजे अंदर की तरफ खुलते थे और ऐसे में जब लोग ज्यादा हुए तो अंदर की तरफ से दरवाजे बंद हो गए जिसकी वजह से लोग बाहर नहीं आ पाए और बचाव कर्मी अंदर नहीं जा पाए। इसके बाद किसी तरह से इमरजेंसी डोर से अंदर फंसे हुए लोगों को निकाला गया, लेकिन तब तक काफी कुछ हो चुका था। करीब 45 लोगों की इस दौरान मृत्यु हो गई थी और कई लोग घायल थे। इसमें से अधिकतर स्कूल जाने वाले बच्चे थे जो, पिकनिक मनाने कुतुब मीनार आए हुए थे।

इसके बाद से कुतुब मीनार के अंदर जाकर उसे घूमने का पूरा सिस्टम बंद कर दिया गया। घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज करवाया गया और कई दिनों तक यहां सन्नाटा पसरा रहा। आज भी 4 दिसंबर को कुतुब मीनार के इतिहास में काले दिन के रूप में गिना जाता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP