अगर आपने इस बार फॉरेन ट्रिप के लिए मलेशिया को चुना है तो आपने बिल्कुल सही फैसला लिया है। मलेशिया में कोटा भारू, कैमरॉन हाईलैंड्स, बतांग रेजांग, मलक्का जैसी घूमने लायक कई जगहें हैं। इन जगहों पर घूमते हुए आप यहां की संस्कृति से वाकिफ होने के साथ-साथ यहां की बेहतरीन आबोहवा का भी मजा उठा सकती हैं।
अगर आप फूडी हैं और फॉरेन डेस्टिनेशन्स घूमने की इच्छा रखते हैं तो आपको सबसे पहले मलेशिया की सैर करनी चाहिए। इस लिहाज से मलेशिया के क्वालालामपुर को अगर फूड हेवेन कहा जाए तो गलत नहीं होगा। यहां आप चाइनीज, भारतीय और मलय फूड का मजा उठा सकती हैं। यहां का दक्षिण भारतीय फूड बहुत लजीज होता है। इसका स्वाद अपने आप में काफी अनूठा है। क्वालालामपुर की एक स्पेशेलिटी यह है कि यहां की गलियों में आपको स्ट्रीट वेंडर्स ये लजीज व्यंजन परोसते नजर आ जाएंगे। इनसे आप बहुत आसानी से और वाजिब दाम में सांभर-राइस खरीद सकते हैं। अगर आप अपने एंबियंस को और रिच बनाना चाहते हैं तो यहां के इंडियन रेस्टोरेंट्स का रुख कर सकते हैं, जो एशिया में बेस्ट माने जाते हैं।
अगर आप वड़े पसंद करती हैं, जो उड़द की दाल और चावल के बने होते हैं, जिसमें प्यार, मिर्च और करी पत्ते का टेस्ट लाजवाब लगता है, तो आपको यहां के वड़ों का स्वाद एक बार जरूर चखना चाहिए। यहां सड़क किनारे के स्टॉल्स पर एक या दो डॉलर में गरमागरम वड़ों का मजा उठा सकती हैं। अगर आप इसे सांभर और स्वाद भरी नारियल चटनी के साथ खाएं तो इसका मजा और भी ज्यादा बढ़ जाता है।
कोटा भारू में मलय कल्चर को एक्सप्लोर करें
थाइलैंड के बॉर्डर पर स्थित है मलय भारू। यहां की लोकसंस्कृति की झलक पाने के लिए यह जगह पूरी तरह मुफीद है। यह शहर पारंपरिक पतंगों और शैडो पपेट्स के लिए फेमस है। कोटा भारू में रात को लजीज पकवानों का मजा लेना भी अपने आप में काफी दिलचस्प अनुभव है। अगर आप जून में मलेशिया घूमने की प्लानिंग कर रही हैं तो यहां के काइट फेस्टिवल का भी मजा उठा सकती हैं।
कैमरॉन हाईलैंड्स के टी-प्लांटेशन्स की करें सैर
मई की तपिश महसूस करते हुए आपके मन में अक्सर यह खयाल आता होगा कि किसी कूल-कूल जगह पर चला जाए। इस लिहाज से प्रसिद्ध ब्रिटिश कॉलोनी रहे और क्वालालामपुर के उत्तर में पड़ने वाले कैमरॉन हाईलैंड्स के टी प्लांटेशन और हिल रिजॉर्ट्स बेस्ट हैं। कैमरॉन हाईलैंड मलेशिया का सबसे बेहतर हिल स्टेशन माना जाता है। यहां आप ट्रेकिंग और टी-टेस्टिंग का मजा उठा सकती हैं।
जरूर कराएं फिश पेडिक्योर
अपने खूबसूरती का खास खयाल रखती हैं तो आपको यहां के फिश स्पा का अनुभव भी जरूर लेना चाहिए। फिश स्पा में आपके चेहरे, हाथों और पैरों की डेड स्किन को मछलियां खा जाती हैं। ये एक्सपीरियंस अपने आप में काफी अनूठा होता है। अगर आप यह एक्सपीरियंस पहली बार ले रही हों तो शायद आपको थोड़ी गुदगुदी सी लगे लेकिन इसे कराने के बाद आपकी स्किन काफी ग्लो करने लगती है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों