किचन में रखी ऐसी कई चीजें होती हैं, जिनको बेहतर तरीके से स्टोर ना किया जाए तो किचन एकदम अस्त-व्यस्त दिखाई देता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने किचन को एकदम परफेक्ट और एक-एक चीज को संभाल कर और व्यवस्थित तरीके से रखते हैं। अगर आप भी किचन के सामानों को अच्छे से आर्गेनाइज करके रखना चाहती हैं तो चलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि कौन से किचन स्टोरेज आइटम को रखने से आपका किचन स्मार्ट और साफ-सुथरा दिखाई देगा और कैसे? तो चलिए जानते हैं-
स्पाइस बॉक्स
अगर अभी भी आपप्लास्टिक के डिब्बोंमें मसाले रखती हैं तो फिर आप पुराने ख्याल की लग सकती हैं, क्यूंकि आजकल मार्केट में एक से एक बेहतरीन लकड़ी के बॉक्स आने लगे हैं, जिसमें आप एक साथ कई मसाले को आसानी से रख सकती हैं। अगर मसालों को स्मार्ट तरीके से रखना चाहती हैं तो आपको इसे किचन में ज़रूर रखना चाहिए। इसे साफ और कैरी करना भी आसान है।
इसे भी पढ़ें:भारत में मिलती है कई बेहतरीन तीखी मिर्च, खाकर उड़ जाएंगे आपके होश
स्टोरेज बास्केट
इसे आप कई चीजों के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें आप सब्जी, मसाले की बॉक्स या फिर कोई जार भी रख सकती हैं। बाज़ार से आप कई तरह के स्टाइलिश और रंग-बिरंगे स्टोरेज बास्केट खरीद सकती हैं। इसमें रखे सामानों पर धूल-मिट्टी पड़ने का डर भी नहीं रहता और इसमें समान भी सुरक्षित रखता है।(ग्लास स्टोव को क्लीन करने में काम आएंगे यह टिप्स)
काउंटर शेल्व
आपकी स्मार्ट थिंकिंग ही किचन को स्टाइलिश बना सकती है। अगर किचन को स्मार्ट तरीके से आर्गेनाइज करना है तो आपको किचन काउंटर शेल्व ज़रूर रखना चाहिए। आप इस शेल्व में आसानी से ऑयल, अचार या फिर किसी अन्य डिब्बों को आर्गेनाइज कर सकती हैं। इससे आपका किचन स्मार्ट भी दिखेगा और स्पेस की भी कमी भी दूर हो जाएगी।(किचन कैबिनेट को आर्गेनाइज)
इसे भी पढ़ें:क्यों इन 5 फूड्स का नाम पड़ा है शहरों के नाम पर? जानें इसके पीछे की कहानी
किचन ट्रॉली
एक ट्रॉली से अनेकों समान व्यवस्थित हो जाते हैं। जी हां, किचन ट्रॉली को आप कई कामों के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इस ट्रॉली में कई खंड होते है जिमसें आप अलग-अलग तरह के कई समान को आसानी से रख सकती हैं। इसी तरह आप किचन के लिए एग स्टोरेज बॉक्स, फ़्रिज स्टोरेज बॉक्स और बर्तन स्टैंड का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।(ऑयली और चिपचिपी टाइल्स को आसानी से चमका सकती हैं)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@images-na.ssl-images-amazon.com,d.lmsin.net)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों