किचन घर का ऐसा स्थान है, जो सीधेतौर पर आपकी सेहत के साथ जुड़ा है और इसलिए इस एरिया के हाईजीन का सबसे ज्यादा ध्यान रखना जरूरी होता है। वैसे तो हम हर दिन अपनी किचन काउंटरटॉप से लेकर स्टोव को साफ करती हैं और सप्ताह में एक बार उसे डीप क्लीन करती हैं। लेकिन आजकल मार्केट में कई अलग तरीके से गैस स्टोव मिलते हैं और इसलिए उनकी क्लीनिंग भी उसी तरह से होनी चाहिए। आमतौर पर, ग्लास स्टोव को साफ करने के लिए हम सभी केवल कपड़े का इस्तेमाल करती हैं और उसकी डीप क्लीनिंग को अनदेखा करती हैं।
ऐसे में उस पर कई तरह के दाग लग जाते हैं। साथ ही जब गैस स्टोव ही हाईजीनिक नहीं होते तो ऐसे में आपका खाना पूरी तरह हाईजीनिक कैसे हो सकता है। अगर आपके घर में भी ग्लास स्टोव है और आप उसे बेहद आसान तरीके से क्लीन करना चाहती हैं तो ऐसे में आप इस लेख को पढ़ें। आज इस लेख में हम आपको ग्लास स्टोव को क्लीन करने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-
इसे भी पढ़ें:Kitchen Hacks: गैस चूल्हे को साफ करने के लिए अपनाएं यह 5 आसान घरेलू टिप्स
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
अगर आपके ग्लास कुकटॉप पर जिद्दी दाग लगे हैं और आप उन्हें बेहद आसानी से साफ करना चाहती हैं तो ऐसे में बेकिंग सोडा और व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल करना अच्छा आईडिया है। ग्लास कुकटॉप को साफ करने में बेकिंग सोडा एक जादू की तरह काम करता है। इसके लिए आप कुकटॉप को इस्तेमाल के बाद पहले अच्छी तरह ठंडा होने दें। इसके बाद आप व्हाइट विनेगर को कुकटॉप पर स्प्रे करें और कुछ देर बाद एक नम कपड़े से पोंछ दें। यह किसी भी ग्रीस और लूज डर्ट को हटा देगा। अब आप इसके उपर बेकिंग सोडा स्प्रिंकल करें। एक तौलिया गर्म पानी में भिगोएँ और इसे स्टोव के ऊपर रख दें। इसे 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। आखिरी में एक साफ व सूखे तौलिए की मदद से इसे पोंछें।
अगर हो ब्लैक कुकटॉप
किचन में ब्लैक कुकटॉप देखने में बेहद ही क्लासी लगता है और आपकी किचन को एक ब्यूटीफुल लुक देता है। लेकिन इसे क्लीन करते हुए एक सबसे चुनौती यह होती है कि किसी भी पानी के निशान को छोड़े बिना काले स्टोव टॉप को कैसे साफ किया जाए। इसके लिए सफाई के बाद आप एक पेपर टॉवल की मदद से ग्लास क्लीनर को साफ करें। इसके बाद आप किसी भी स्मज या मार्क को हटाने के लिए माइक्रोफाइबर ई-क्लॉथ का इस्तेमाल करें। इस तरह के कुकटॉप को क्लीन करने के लिए हमेशा क्वालिटी प्रॉडक्ट्स को ही यूज करें।
इसे भी पढ़ें:Refrigerator Cleaning Tips: अपनी सेहत के साथ फ्रिज की सेहत का यूं रखे ध्यान
गैस स्टोव बर्नर को ऐसे करें साफ
जब गैस स्टोव बर्नर को क्लीन करने की बात आती है तो आपको कुछ बातों का सबसे पहले ध्यान रखना चाहिए। सबसे पहले आप हमेशा गैस को डबल चेक करें और जब आप इसे साफ करती हैं तो यह देखने की उसकी नॉब आपसे गलती से घूम ना जाए। इसके अलावा, आप बर्नर को क्लीन करने के लिए गर्म पानी और लिक्विड डिटर्जेंट का यूज कर सकती हैं। इसके अलावा बेकिंग सोडा भी इसे साफ करने में आपकी मदद करेगा। हालांकि इसके बीच जमी हुई गंदगी को हटाने के लिए आप टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं।(सिरेमिक स्टोव साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स)
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों