सावन के महीने में शिवजी की पूजा और भोग का विशेष महत्व होता है। इस दौरान लोग भगवान शिव की पूजा करते हैं और उन्हें उनके प्रिय चीजों का भोग बनाकर भोग लगाते हैं। बता दें कि पूजा और सामग्री के अलावा भोग बनाते समय भी कुछ चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ताकि पूजा विधि पूर्वक और सही तरीके से सम्पन्न हो सके। यहां उन चीजों का विस्तार से बताया गया है।
लहसुन और प्याज को तामसिक भोजनमाना जाता है। शिवजी के भोग में इनका इस्तेमाल वर्जित है। भोग में केवल सात्विक और शुद्ध सामग्री का उपयोग करें।
शिवजी के भोग में मांसाहारी पदार्थों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। भोग पूरी तरह से शाकाहारी और सात्विक होना चाहिए।
शिवजी के भोग में नमक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। बिना नमक का भोग ही अर्पित करना चाहिए, जैसे खीर, हलवा और मिठाई।
इसे भी पढ़ें: सावन में भूलकर भी न करें इन फलों और सब्जियों का सेवन
शराब और दूसरे नशीले पदार्थों का सेवन और इसका इस्तेमाल किसी भी रूप में शिवजी के भोग में नहीं होना चाहिए। यह न केवल अनैतिक है, बल्कि धार्मिक दृष्टिकोण से भी अशुद्ध माना गया है।
भोग में ताजे और शुद्ध सामग्रियों का ही इस्तेमाल करें। बासी भोजन अर्पित करना अशुभ माना गया है और किसी भी देवता की पूजा में बासी चीजों का भोग लगाना वर्जित है।
भोग बनाने में शुद्ध देसी घी या तिल के तेल का उपयोग करें। रिफाइंड तेल या वनस्पति तेल का इस्तेमाल न करें और न ही डालडा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
शिवजी के भोग में किसी भी प्रकार के फर्मेंटेड फूड प्रोडक्टजैसे कि इडली, डोसा, और अन्य खमीर युक्त भोजन का उपयोग नहीं करना चाहिए।
शिवजी के भोग में मसालेदार और तीखा भोजन नहीं होना चाहिए। भोग सादा और सात्विक होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Sawan Special Ingredients: सावन शुरू होने से पहले अपने किचन में रख लें ये चीजें, त्योहार पर नहीं होगी अफरा-तफरी
शिवजी के भोग में किसी भी प्रकार के फास्ट फूड या जंक फूड का इस्तेमाल न करें। यह भोजन अशुद्ध माना जाता है और पूजा एवं भोग के लिए उपयुक्त नहीं होता।
इन बातों का ध्यान रखते हुए, सावन में शिवजी के भोग को शुद्ध, सात्विक और विधि पूर्वक तैयार करें। इससे पूजा का पूरा फल मिलेगा और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होगा।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।