आज श्रीदेवी के बेटी जाह्नवी कपूर की फिल्म Dhadak रिलीज हो रही है। कल तक जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर इन दिनों देशभर में इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे। इस प्रमोशन के लिए स्टार्स बीते बुधवार को राजधानी दिल्ली पहुंचे थे जहां उन्होंने सबसे पहले अपने फिल्म का प्रमोशन किया। इस प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने फैन्स को इंटरव्यू भी दिया। उनके साथ फोटो भी क्लिक करवाईं।
फैन्स भी इनके साथ फोटो क्लिक करवाकर काफी खुश हुए। देखिए इस वीडियो में।
#jhanvikapoor #ishaankhattar with sweet well wishers #dhadak @viralbhayani
इस हैक्टिक शेड्युल के बीच जब जाह्नवी कपूर को ब्रेक मिला तो उन्होंने जमकर पानी पुरी के मजे लिए। इस वीडियो में फिल्म की पूरी टीम पानी पूरी का मजा लेती दिखाई दे रही हैं। वैसे तो प्रमोशन इवेंट काफी थकाऊ होते हैं। लेकिन इस वीडियो में जाह्नवी पानी पुरी के लिए एक्साइटेड नजर आ रही हैं। देखें ये वीडियो।
प्रमोशन के साथ-साथ इन्होंने अपने फेवरेट फूड भी खाए। पिछले दिनों कपल का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जाह्नवी कपूर एक ढाबे पर जाने की जिद कर रही थीं, लेकिन ईशान ने उनकी बातों को नजरअंदाज किया।(Read More:जाह्नवी को खाने में पसंद है रेड मीट, घर पर इस तरह से बनाएं)
शशांक खेतान निर्देशित फिल्म 'धड़क' 20 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और जी स्टूडियो ने मिलकर बनाई है। यह फिल्म मराठी फिल्म 'सैराट' की हिंदी रीमेक है। जिसके कारण इस फिल्म की 'सैराट' से भी तुलना की जा रही है और हर किसी की नजरें जाह्नवी कपूर पर टिकी हैं। कल तक पता चल जाएगा कि श्रीदेवी की बेटी एक्टिंग के मामले में लोगों को दिल जात पाती है कि नहीं। तब तक आप इन दोनों की डांस प्रफॉर्मोंश देखिए।
जाह्नवी की यह पहली फिल्म है, जबकि ईशान ने ईरानी फिल्मकार मजीद मजीदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लॉउड्स' से इंडस्ट्री में कदम रखा था।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।