Janhvi Kapoor ले रही हैं इस रेस्टोरेंट में पानी पूरी का मजा, देखेंं वीडियो

आज जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क रिलीज हो रही है। रिलीज से पहले वो अपीन फिल्म का प्रमोशन कर रही है। इस प्रमोशन के दौरान उन्हें जब ब्रेक मिला तो उन्होंने पानी पूरी के मजे लिए। 

janhavi kapoor enjoying taste of pani puri main

आज श्रीदेवी के बेटी जाह्नवी कपूर की फिल्म Dhadak रिलीज हो रही है। कल तक जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर इन दिनों देशभर में इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे। इस प्रमोशन के लिए स्टार्स बीते बुधवार को राजधानी दिल्ली पहुंचे थे जहां उन्होंने सबसे पहले अपने फिल्म का प्रमोशन किया। इस प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने फैन्स को इंटरव्यू भी दिया। उनके साथ फोटो भी क्लिक करवाईं।

फैन्स भी इनके साथ फोटो क्लिक करवाकर काफी खुश हुए। देखिए इस वीडियो में।

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onJul 18, 2018 at 9:52am PDT

लिया पानी पुरी का मजा

इस हैक्टिक शेड्युल के बीच जब जाह्नवी कपूर को ब्रेक मिला तो उन्होंने जमकर पानी पुरी के मजे लिए। इस वीडियो में फिल्म की पूरी टीम पानी पूरी का मजा लेती दिखाई दे रही हैं। वैसे तो प्रमोशन इवेंट काफी थकाऊ होते हैं। लेकिन इस वीडियो में जाह्नवी पानी पुरी के लिए एक्साइटेड नजर आ रही हैं। देखें ये वीडियो।

#janhvikapoor #ishaankhattar #dhadak #promotion #Delhi

A post shared by Trending Topic (@trendingtopic05) onJul 18, 2018 at 11:56am PDT

प्रमोशन के साथ-साथ इन्होंने अपने फेवरेट फूड भी खाए। पिछले दिनों कपल का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जाह्नवी कपूर एक ढाबे पर जाने की जिद कर रही थीं, लेकिन ईशान ने उनकी बातों को नजरअंदाज किया।(Read More:जाह्नवी को खाने में पसंद है रेड मीट, घर पर इस तरह से बनाएं)

आज रिलीज हो रही फिल्म

शशांक खेतान निर्देशित फिल्म 'धड़क' 20 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और जी स्टूडियो ने मिलकर बनाई है। यह फिल्म मराठी फिल्म 'सैराट' की हिंदी रीमेक है। जिसके कारण इस फिल्म की 'सैराट' से भी तुलना की जा रही है और हर किसी की नजरें जाह्नवी कपूर पर टिकी हैं। कल तक पता चल जाएगा कि श्रीदेवी की बेटी एक्टिंग के मामले में लोगों को दिल जात पाती है कि नहीं। तब तक आप इन दोनों की डांस प्रफॉर्मोंश देखिए।

🕺🏼#zingaat

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) onJun 27, 2018 at 10:04am PDT

जाह्नवी की यह पहली फिल्म है, जबकि ईशान ने ईरानी फिल्मकार मजीद मजीदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लॉउड्स' से इंडस्ट्री में कदम रखा था।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP