श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जानह्वी कपूर बॉलीवुड में फिल्म ‘धड़क’ से डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी फिल्म ‘धड़क’ 20 जुलाई को रिलीज होने वाली है। गौरतलब है, जानह्वी की इस फिल्म का उनकी मां और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रहीं श्रीदेवी को बेसब्री से इंतजार था। मगर, हाल ही में श्रीदेवी का दुबई में निधन हो गया। बेटी जानह्वी की पहली फिल्म के लिए श्रीदेवी ने उन्हें काफी अच्छे ट्रेनिंग दी थी मगर, एक वक्त था जब श्रीदेवी जानह्वी के बॉलीवुड में आने के खिलाफ थीं। इस बारे में एक मीडिया ग्रुप को इंटरव्यू देते हुए जानह्वी ने कहा, ‘मम्मी, मुझे डॉक्टर बनाना चहती थीं। बचपन से ही वहवह मुझे साइंस और डॉक्टर बनने के बातें बोला करती थीं। मगर सॉरी मॉम, मेरा इंट्रेस्ट कभी भी डॉक्टर बनने में नहीं था। मैं हमेशा से एक्टर बनना चाहती थी और इस बात को आप भी अच्छे से जानती थीं।’
बोनी कपूर हमेशा से ही जानह्वी को सपोर्ट करते रहे। वह बताती हैं, ‘मैं बॉलीवुड में आ सकूं इस बात के लिए पापा ने ही मम्मी को मनाया था। पापा रियल कपूर हैं। उन्होंने मम्मी को बोला कि मैं जो करना चाहती हूं मुझे करने दिया जाए। मम्मी को दरअसल डर था कि कहीं मुझे भी उनकी तरह बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए बहुत सट्रगल न करना पड़े, जो उन्होंने अपने समय में किया था। हाला कि आसान अभी भी कुछ नहीं है क्योंकि बॉलीवुड में 9-5 का जॉब नहीं है। मम्मी इसी लिए बहुत परेशान थीं मुझें लेकर कि मैं इतनी महनत कर पाउंगी या नहीं।’
हर मां अपने बच्चे के लिए चीजों को आसान बनान चाहती हैं। कोई भी मां नहीं चाहती कि जो स्ट्रगल लाइफ में उसने किए हैं वह स्ट्रगल उसके बच्चे को करने पड़ें। श्रीदेवी भी कुछ ऐसा ही चाहती थीं। जानह्वी बताती हैं, ‘मां मेरे और खुशी के लिए चीजों का आसान बनाना चाहती थीं ताकि हम लाइफ को आराम से जी सकें। मेरे माता-पिता ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मैं उन सभी चीजों की बहुत रिस्पेक्ट करती हूं मगर मैं सिर्फ मेरे माता-पिता की दी चीजों के साथ तो जिंदगी नहीं गजार सकती। मुझे अपना भाविष्य खुद ही बनाना है।’
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।