herzindagi
all about delhi first jurassic or dinosaur theme park

Delhi Travel: दिल्ली को मिला पहला जुरासिक पार्क का तोहफा, क्या आप घूमने जाना चाहेंगे?

Delhi First Dinosaur Park: अगर आप भी दिल्ली जैसे शहर में विदेशी जुरासिक पार्क में घूमने का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आपके लिए एक शानदार तोहफा तैयार है।   
Editorial
Updated:- 2023-11-24, 12:13 IST

Delhi First Jurassic Theme Park: देश की राजधानी खूबसूरत और विश्व प्रसिद्ध जगहों के लिए किसी एक देश में नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में फेमस है।

राजधानी में स्थित लाल किला, जामा मस्जिद, इंडिया गेट और कुतुब मीनार जैसी चर्चित जगहों पर हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। राजनीतिक केंद्र होने के चलते यहां विदेशी राजनयिक भी पहुंचते रहते हैं।   

दिल्ली की ऐतिहासिक जगहों से लगभग हर कोई वाकिफ होगा। ऐसे में अगर आपको बोला जाए कि राजधानी को पहला जुरासिक पार्क का तोहफा मिल चुका है, तो फिर आपका जवाब क्या होगा?

जी हां, दिल्ली को पहला जुरासिक (डायनासोर) पार्क का तोहफा मिल चुका है। इस आर्टिकल में हम आपको डायनासोर पार्क के बारे में बताने जा रहे हैं।

दिल्ली का पहला डायनासोर पार्क

 

जिस तरह कुछ समय पहले दिल्ली को बटरफ्लाई पार्क, वैदिक थीम पार्क और पीकॉक पार्क का तोहफा मिला है, ठीक उसी तरह अब दिल्ली को डायनासोर पार्क का भी तोहफा मिल चुका है।

डायनासोर पार्क के बारे में कहा जा रहा है कि यह देशी और विदेशी सैलानियों को काफी आकर्षित करने वाला है। इस पार्क में छोटे बच्चों के लिए एक से एक बेहतरीन चीजें देखने को मिलेंगी।

इसे भी पढ़ें: गोवा की बिल्कुल कॉपी है मध्य प्रदेश की यह शानदार जगह, आप भी पहुंचें घूमने

डायनासोर पार्क की खासियत 

dinosaur theme park delhi

डायनासोर पार्क की खासियत बेहद ही शानदार है। इस पार्क के बारे में कहा जाता है कि करीब 250 टन कबाड़ से पार्क में डायनासोर की मूर्तियां बनाई जाएंगी, जिसे थीम पार्क के नाम से भी जाना जाएगा।

कहा जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्से ने इस शानदार पार्क की आधारशिला रखी थी। आपको बता दें कि इस पार्क को 'वेस्ट-टू-वंडर' थीम पर निर्माण किया जा रहा है।

डायनासोर पार्क ने करीब 15 से अधिक डायनासोर की प्रजातियां होंगी। खबर में मुताबिक डायनासोर मूर्तियां करीब ऊंचाई करीब 9 से 60 फीट और लंबाई करीब 54 फीट की होगी।

 

बच्चों के लिए बेहद खास डायनासोर पार्क

कहा जा रहा है कि डायनासोर पार्क बच्चों के लिए बेहद खास होने वाला है। खबर के अनुसार बच्चों के लिए स्लाइड और चढ़ने वाली रस्सियां के अलावा अन्य कई मजेदार चीजों का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा पार्क में बच्चों के लिए झूलों की भी सुविधा है। (वैदिक थीम पार्क)

दिल्ली में कहां बन रहा है डायनासोर पार्क?

jurassic or dinosaur theme park delhi

डायनासोर पार्क का निर्माण दिल्ली के सराय काले खां में हो रहा है। खबर के मुताबिक साल 2019 में ही इस पार्क की आधारशिला रखी गई थी और अब दूसरे चरण की आधारशिला रखी गई है। डायनासोर पार्क का निर्माण करीब 3.5 एकड़ में किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: इस देश में घर, पेड़ सब जगह लटकी हुई हैं Dead Dolls, क्या है इसका रहस्य?

 


डायनासोर पार्क का टिकट और घूमने का समय 

delhi first jurassic theme park

आपकी जानकारी के लिए बता दें डायनासोर पार्क का टिकट और घूमने का समय अभी प्रशासन द्वारा जारी नहीं किया गया है। हालांकि, यह कहा जा रहा है कि बहुत ही जल्द इस पार्क को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें। 

Image-X

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।