दिल्ली की इन जगहों पर दिखेगा बसंत ऋतु का असली मजा, घूमने का बना लें प्लान

बसंत ऋतु में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो दिल्ली की ये सभी जगहें आपका मन मोह लेंगी। 

 
best places to visit during spring

बसंत ऋतु का मौसम घूमने के लिए सबसे बेस्ट होता है। क्योंकि इस मौसम में न ज्यादा गर्मी का अहसास होता है और न ही गर्मी का। अक्सर लोग इस मौसम में कहीं घूमने का ट्रिप प्लान करते हैं। अगर आप दिल्ली में रहकर ही बसंत ऋतु का मजा उठाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली की उन खास जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आपको बसंत ऋतु का असली नजारा देखने को मिलेगा।

लोधी गार्डन

best garden in delhi for family

दिल्ली में बसंत ऋतु के दौरान घूमने के लिए लोधी गार्डन बेस्ट जगह है। यहां का शांत वातावरण और बाग-बगीचे आपको सुकून का अहसास देंगे। इस मौसम में पूरा गार्डन रंग- बिरंगे फूलों और हरी-भरी हरियाली से घिरा रहता है। आप यहां अपने परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने जा सकते हैं। बच्चों के साथ-साथ बुजुर्गों को भी ये जगह पसंद आएगी।

बसंत ऋतु में यहां का मौसम भी शानदार होता है। यहां भले ही आपको रंग-बिरंगे फूलों को दूर से देखने का मौका मिले, लेकिन आप इनका नजारा देखकर खुश हो जाएंगे। अक्सर लोग लोटस टेंपल के बाहर लगी फूलों की खूबसूरती देखने यहां आते हैं। ये जगह उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो शांति में वक्त बिताना पसंद करते हैं।

इसे जरूर पढ़े:लॉन्ग ड्राइव का लेना है मज़ा तो वीकेंड में जाएं दिल्ली के पास की इन जगहों पर

मुगल गार्डन

best garden in delhi

बसंत ऋतु में मुगल गार्डन जैसा नजारा आपको दिल्ली में और कहीं देखने को नहीं मिलेगा। दरअसल, यहां गार्डन में लगे पौधे 159 तरह के गुलाब के फूलों को उगाने का दावा करते हैं। इन फूलों की सबसे खास बात यह है कि ये फरवरी से मार्च महीने में ही खिलते हैं। अगर दिल्ली में इस मौसम में कहीं घूमने जाना ही है, तो आपको इन बगीचों का सुंदर नजारा देखने का प्लान बनाना चाहिए। (बेहद खूबसूरत है मध्य प्रदेश का हनुवंतिया टापू)

कमला नेहरू रिज

famous places in delhi during spring

अगर आपको दिल्ली में जंगल वाला अहसास लेना है, तो आप यहां जा सकते हैं। शहर की भीड़भाड़ से दूर ये जगह एक विशाल पेड़-पौधों से घिरी हुई है। यहां आपको तरह-तरह के पक्षियों के साथ-साथ रंग-बिरंगे फूलों का सुंदर नजारा देखने को मिलेगा। अगर आपको अपने दोस्तों या परिवार के साथ मजेदार शाम बितानी है, तो यहां जाने का प्लान बनाएं। (दिल्ली में बच्चों के साथ यहां घूमने जाएं)


राष्ट्रीय गुलाब उद्यान (National Rose Garden)

National Rose Garden

बसंत ऋतु का स्वागत करने के लिए ताजे फूलों और हरे-भरे पेड़ों का नजारा होना जरूरी है। अगर आपको एक साथ कई रंगों के गुलाब के फूल देखने हैं, तो यहां जा सकते हैं। ये जगह गुलाब की ढेर सारी किस्मों का घर है। अगर आपकी किस्मत अच्छी होगी, तो हो सकती है कि आपको यहां काले रंग का गुलाब देखने का भी मौका मिले। चाणक्यपुरी में स्थित राष्ट्रीय गुलाब उद्यान आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ जा सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP