Places To Visit In India In April: अप्रैल साल का एक ऐसा जब होता है, जब देश के कई राज्यों में तापमान आसमान छूने लगता है। अप्रैल में जब तापमान आसमान छूने लगता है, तो कई हर कोई गर्मी से परेशान होने लगते हैं।
अप्रैल की चिलचिलाती गर्मी में जब लोग परेशान होते हैं, तो कई लोग ठंडी-ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाने के लिए हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों से लेकर उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और लेह-लद्दाख जैसी जगहों पर पहुंचते रहते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको इन राज्य में स्थित कुछ ऐसी शानदार और हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप अप्रैल की चिलचिलाती गर्मी में ठंडी हवाओं के बीच यादगार पल बिता सकते हैं।
रिकांग पिओ (Reckong Peo)
अप्रैल की चिलचिलाती गर्मी में हिमाचल प्रदेश में घूमने की बात होती होती है, तो कई लोग शिमला, कुल्लू-मनाली, डलहौजी या धर्मशाला का ही जिक्र करते हैं, लेकिन अगर आप अप्रैल में हिमाचल जा रहे हैं, तो फिर आपको रिकांग पिओ पहुंच जाना चाहिए।
समुद्र तल से करीब 7 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद रिकांग पिओ का एक खूबसूरत और शांतिप्रिय हिल स्टेशन माना जाता है। अप्रैल की भीषण गर्मी में भी यहां का तापमान 10°C से 20°C के बीच में रहता है। इसलिए अप्रैल में यहां देश के हर कोना से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। रिकांग पिओ में आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
मुनस्यारी (Munsyari Best Places)
अगर आप अप्रैल में उत्तराखंड की हसीन वादियों में ठंडी-ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको मुनस्यारी पहुंच जाना चाहिए। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित मुनस्यारी एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, झील-झरने और ठंडी हवाओं के बीच में सुकून का पल बिता सकते हैं। अप्रैल में यहां कई कपल्स हनीमून मनाने के लिए भी पहुंचते हैं। मुनस्यारी में आप बिर्थी जलप्रपात, खलिया टॉप, नंदा देवी मंदिर और थमरी कुंड जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
सोनमर्ग (Why Sonmarg Is So Famous)
जम्मू कश्मीर की लगभग हर जगहें सैलानियों को खूब आकर्षित करती हैं। इसलिए जम्मू कश्मीर को धरती का स्वर्ग माना जाता है। जम्मू कश्मीर एक ऐसी जगह है, जहां सालों साल ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाया जा सकता है।
अप्रैल की गर्मी में जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग में ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाने देश के हर कोने पर्यटक पहुंचते हैं। अप्रैल में सोनमर्ग का तापमान 10°C से 20°C के बीच में रहता है। सोनमर्ग को देश का रोमांटिक डेस्टिनेशन भी माना जाता है। अप्रैल में यहां आप स्नो एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
लेह लद्दाख (Leh Ladakh)
देश की सबसे ठंडी जगह घूमने की बात होती है, एक-दो या तीन लोग नहीं, बल्कि हजारों लोग सबसे पहले लेह लद्दाख का ही नाम लेते हैं। लेह लद्दाख को देश के टॉप पर्यटन स्थलों में से भी एक माना जाता है।
अप्रैल की गर्मी से लेकर जून और जुलाई की भीषण गर्मी तक, लेह लद्दाख में हर महीने हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। अप्रैल-मई-जून और जुलाई यहां कई कपल्स सिर्फ हनीमून मनाने के लिए भी पहुंचते हैं। लेह लद्दाख में आप शानदार और मजेदार एडवेंचर एक्टिविटी का भी उत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Prashar Lake Trip: हिमाचल की हसीन वादियों में स्थित पराशर झील के लिए दिल्ली से बनाएं शानदार ट्रिप, दृश्य देख झूम उठेंगे
इन जगहों पर भी पहुंचें
देश में अन्य और भी कई शानदार और हसीन जगहें मौजूद हैं, जहां आप अप्रैल की चिलचिलाती गर्मी में ठंडी-ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच सकते हैं। इसके लिए हिमाचल प्रदेश में मैक्लोडगंज और खज्जियार, उत्तराखंड में औली या चोपता और नॉर्थ ईस्ट में गंगटोक या नॉर्थ सिक्किम जैसी शानदार जगहों पर पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@arjunthakur__27,pp.s_pixel/insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों