Butterfly Park in Madhya Pradesh: रंग-बिरंगे पक्षियों को देखकर मेरा दिल खुशी से झूम उठता है। शायद आप भी हजारों पक्षियों को एक साथ देखकर खुश हो जाते होंगे।
पक्षियों की प्रजातियों में शामिल विलुप्त तितलियों को देखना किसी सपने से कम नहीं है। कई लोग तितलियों को इस कदर पसंद करते हैं कि देश के अलग-अलग हिस्से में मौजूद तितली पार्क में पहुंच जाते हैं। तितली पार्क में एक साथ दर्जन से भी अधिक तितलियां देखी जाती हैं।
अगर आप भी तितलियां देखना और उनके बीच घूमना पसंद करते हैं, तो फिर मध्य प्रदेश को तितली पार्क तोहफा मिल चुका है। जी हां, इस आर्टिकल में हम आपको मध्य प्रदेश में स्थित बटरफ्लाई पार्क के बारे में बताने जा रहे हैं।
#मध्यप्रदेश: खंडवा ज़िले में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए तितलियों के लिए स्पेशल पार्क बनाया गया।
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) January 13, 2024
पर्यटकों को लगभग 150 प्रजाति की तितलियां देखने को मिलेगी। बटरफ्लाई पार्क की ये पहल खंडवा वन विभाग ने की हैl
रिपोर्ट- हीरालाल लोंगरे pic.twitter.com/on4c7smweg
सबसे पहले यह जान लेते हैं कि मध्य प्रदेश के किस शहर में तितली पार्क खुला है। ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश खंडवा में तितली पार्क खोला गया है।
आपको यह भी बता दें कि खंडवा मध्य प्रदेश का एक चर्चित शहर होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय ट्रैवल डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है। इस खूबसूरत शहर को एक्सप्लोर करने हर दिन हजारों पर्यटक पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें: Valentine's Day: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर संग Delhi-NCR के इन रोमांटिक हिल स्टेशन को बनाएं ट्रैवल पॉइंट
खंडवा का तितली पार्क बेहद ही खास है। खबर के अनुसार यह पार्क करीब 14 हेक्टेयर में तैयार किया जा रहा है। इस पार्क में तितलियों को देखने के साथ-साथ मौज-मस्ती भी कर सकते हैं। इस पार्क में फव्वारे का भी निर्माण हो रहा है। (मध्य प्रदेश में घूमने की बेस्ट जगहें)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस खूबसूरत पार्क का निर्माण खंडवा में इंदिरा सागर बांध की झील के किनारे पर प्राकृतिक सौंदर्य के बीच किया जा रहा है। तितली पार्क में सैलानियों के बैठने और आराम करने की भी सुविधा मिलेगी।
खंडवा बटरफ्लाई पार्क में एक या दो नहीं बल्कि, करीब 150 से भी अधिक प्रजाति की तितलियों को करीब से देखा जा सकता है। इस पार्क में तितलियों के लिए विशेष किस्म के फूल और पौधे भी लगाए जाएंगे।
खबर के मुताबिक इस पार्क में कॉमन कैस्टर, लाइन ब्लू, बलका पेरट, स्पॉटेड पैरट,कॉमन जे, प्लेन टाइगर, कॉमन ग्लास यलो, डिंगी स्विफ्ट आदि कई तितलियों की प्रजातियों को देखा जा सकता है।
खबर के मुताबिक अभी पूर्ण रूप से पार्क को सैलानियों के लिए खोला नहीं गया, क्योंकि अभी पार्क का निर्माण चल रहा है। हालांकि, कई लोगों का मानना है कि इस पार्क में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे बीच घूमने के लिए जा सकते हैं। पार्क का टिकट कितना है, इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।
इसे भी पढ़ें: पहाड़ी पर बने इस अद्भुत फोर्ट में टीपू सुल्तान रखते थे खजाना, दिलचस्प है इसका इतिहास
मध्य प्रदेश के खंडवा में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन जगहें मौजूद हैं। यहां मौजूद सूरजकुंड, पदम कुंड, रामेश्वर कुण्ड और प्रसिद्ध भीमकुण्ड जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
खंडवा में आप खंडवा किला, दादा दरबार , इंदिरा सागर बांध और नागचुन बांध जैसी अन्य कई जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-x
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।