Fun Places In Jaipur: जयपुर में 1000 के अंदर इन बजट वॉटर पार्क्स में हर कोई ले जा रहा है बच्चों को, ऑफर खत्म होने से पहले आप भी पहुंच जाएं

बजट वाले वॉटर पार्क्स में आप अपने पूरे परिवार के साथ जाने का प्लान बना सकती हैं। इन सस्ते वाले वॉटर पार्क्स की सबसे ज्यादा खास बात यह है कि इसमें आपको चहल पहल अच्छी देखने को मिलती है।
budget water park in jaipur under 1000 rs

जयपुर में तापमान इस समय 40 डिग्री के ऊपर पहुंचने लगा है। ऐसे में लोग गर्मी की वजह से घर से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं। लेकिन अब बच्चों की गर्मियों की छुट्टियों शुरू हो गए है और वह घूमने की जिद करने लगे हैं। इस तपती गर्मी में लोगों को बच्चों के साथ घर से बाहर निकलने में भी डर लग रहा है, क्योंकि वह बीमार हो सकते हैं। यही कारण है कि बच्चों के साथ घूमने के लिए अब वॉटर पार्क ज्यादा सर्च किया जा रहा है। लेकिन अगर घर में बच्चे ज्यादा है, तो आप सस्ते वाले पार्क सर्च करते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बजट वाले वॉटर पार्क के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

न्यू हवाई-जहाज वॉटर पार्क

budget water park in jaipur under 1000 rs1

इस वॉटर पार्क में आपको ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिलने वाली है। स्लाइडिंग पूल, एक बच्चों का पूल, छोटे बच्चों के लिए अलग पूल और एक वेव पूल भी यहां बनाए गए हैं। जब आप यहां जाएंगे, तो आपको यहां से वापस आने का मन नहीं होने वाला, क्योंकि यह जगह देखने में भी खूबसूरत है। यहां लोग स्कूल ग्रुप के साथ भी आते हैं। यहां बच्चों की सेफ्टी के लिए भी अच्छा सुविधाएं, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि हर बच्चा पूरी यात्रा के दौरान सुरक्षित है। यह जयपुर में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

  • लोकेशन- सिरसी लिंक रोड, हाथोद, जयपुर, राजस्थान

साउथ वॉटर पार्क

budget water park in jaipur under 1000 rs2

यहां का पुल हर किसी को पसंद आता है, क्योंकि इसका डिजाइन बहुत अच्छा है। यहां के कर्मचारी भी हमेशा अलर्ट रहते हैं। यहां भीड़ और मौसम के हिसाब से टिकट प्राइस बदलता रहता है। इसलिए, जाने से पहले प्राइस चेक कर लें। लोग यहां 650 रुपये प्रति व्यक्ति में भी लोग घूमने चले जाते हैं। इसके अलावा इस पार्क में खाने-पीने की भी अच्छी सुविधा है।जयपुर में घूमने के लिए अच्छी जगहेंबहुत सारी हैं, जहां आप बच्चों के साथ जा सकते हैं।

  • लोकेशन- QR8V+855 पटेल नगर, गोनेर रोड, सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र, सीतापुरा, जयपुर

हेम्स वॉटर पार्क

budget water park in jaipur under 1000 rs33

यहां टिकट की कीमत 400 से 500 रुपये में शुरू होती है। इसलिए 1000 रुपये के अंदर घूमने के लिए जगहों की तलाश कर रहे लोग, यहां घूमने जा सकते हैं। यहां पानी भी साफ रहता है, इसलिए लोगों को यहां आना अच्छा लगता है। वेव पूल की सुविधा भी यहां अच्छी है। वीकेंड पर घूमने से पहले आप फोन करके कर्मचारियों से भीड़ के बारे में पता कर सकते हैं। क्योंकि, वीकेंड में यहां भीड़ ज्यादा रहती है।
लोकेशन- 41, अजमेर रोड, चोरडियास अतुल्य के पीछे, केशुपुरा, भकरोटा, जयपुर

इसे भी पढ़ें- बच्चों को घुमाने लेकर जाएं जयपुर, इन जगहों पर आएगा उन्हें मजा

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP