जब भी बच्चे कहीं बाहर घूमने के लिए जाते हैं तो उनके मन में यही इच्छा होती है कि वे बहुत अधिक मौज-मस्ती करें। ऐसे में अक्सर बच्चे एडवेंचर्स पार्क जाने की जिद करते हैं। यहां तक कि अगर आपने शहर से बाहर घूमने का मन बनाया है, तब भी आप बच्चों के साथ यकीनन एडवेंचर्स या एम्यूजमेंट पार्क जाने की प्लानिंग जरूर करेंगे। तो अब आप राजस्थान के जयपुर शहर में आएं। यहां पर कई बेहतरीन एडवेंचर्स पार्क मौजूद है।
अमूमन जब भी जयपुर का नाम लिया जाता है तो लोग हवा महल, जंतर-मंतर या फिर सिटी पैलेस आदि के बारे में सोचने लग जाते हैं। यकीनन इस शहर का अपना एक अलग ऐतिहासिक महत्व है, लेकिन अगर आप बच्चों व पूरी फैमिली के साथ मस्ती करना चाहते हैं तो यह जगह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी। इस शहर में कई एडवेंचर्स पार्क हैं जहां आप पूरा दिन बिता सकते हैं और भरपूर मौज-मस्ती कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको जयपुर में स्थित कुछ बेहतरीन एडवेंचर्स पार्क के बारे में बता रहे हैं-
स्नो प्लैनेट (Snow Planet)
जयपुर खासतौर से अपनी चिलचिलाती धूप और रेगिस्तान के लिए जाना जाता है, ऐसे में लोग यहां पर रहते हुए भी किसी ठंडी जगह पर मस्ती करना चाहते हैं। ऐसे में स्नो प्लैनेट जाना यकीनन एक अच्छा विचार हो सकता है। आप इस पार्क के अंदर 5 डिग्री तापमान के साथ आप गर्मियों में भी ठंडी का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां पर आपको बर्फ के साथ-साथ पोलर बीयर पेंगुइन और बर्फ के किनारे अल्पाइन पेड़ दिखेंगे, जिसे बच्चे यकीनन काफी एन्जॉय करते हैं। स्नो वर्ल्ड के क्रायोज़ोन में बच्चों के लिए एक प्ले एरिया, स्नोस्लाइड और स्नो मैरी-गो-राउंड आदि भी शामिल हैं।
पिंक पर्ल वॉटर पार्क (Pink Pearl Water Park)
पिंक पर्ल वॉटर पार्क को चोखी धानी ग्रुप द्वारा मैनेज किया जाता है और यह जयपुर में एक बेहतरीन एम्यूजमेंट पार्क में से एक है। यहां पर आप कई तरह की बेहतरीन राइड्स से लेकर रेन डांस और वेव पूल तक काफी कुछ एन्जॉय कर सकते हैं। यहां पर बच्चों से लेकर बड़ों तक की मस्ती करने के लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें-Shivneri Junnar: शिवनेरी जाएं तो जरूर करें ये एडवेंचर्स एक्टिविटीज
वंडरलैंड एम्यूजमेंट पार्क (Wonderland Amusement Park)
वंडरलैंड एम्यूजमेंट पार्क जयपुर के आदर्श नगर में स्थित है और जयपुर शहर के सबसे अच्छे एडवेंचर्स पार्कों में से एक है। वंडरलैंड एडवेंचर्स पार्क में घूमने के लिए सिर्फ लोकल्स ही नहीं, बल्कि टूरिस्ट भी आते हैं। यहां पर कुछ राइड्स खासतौर से बच्चों के लिए हैं, तो ब्रेक डांस, रेम्बो ट्रेन और क्रेजी राइड्स को बड़े आसानी से एन्जॉय कर सकते हैं। यहां पर मस्ती करते हुए और राइड्स का लुत्फ उठाते हुए आप बेहतरीन फूड को भी टेस्ट कर सकते हैं।
फन किंगडम डी एम एम्यूजमेंट और रिसॉर्ट्स (Fun Kingdom D M Amusements & Resorts)
यदि आप जयपुर में एम्यूजमेंट पार्क और वाटर पार्क में एन्जॉय करना चाहते हैं तो ऐसे में फन किंगडम डी एम एम्यूजमेंट एंड रिसॉर्ट्स आपके लिए सही जगह है। यह जगह आपको अपनी फैमिली व बच्चों के साथ एक अच्छा समय बिताने का मौका देगी।
यह भी पढ़ें-Mahashivratri 2024: आठवें अजूबे से कम नहीं भगवान शिव का यह अनोखा मंदिर, सभी मुरादें होती हैं पूरी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों