हर व्यक्ति का स्वभाव अलग होता है। कुछ लोगों को एडवेंचर करना काफी पसंद होता है। इसलिए, वो हमेशा रोमांचक अनुभव की तलाश में रहते हैं। ऐसे लोगों के लिए तरह-तरह के स्पोर्ट्स करना एक अलग अनुभव हो सकता है। खासतौर पर, अगर आप पूरे सप्ताह काम करने के बाद वीकेंड पर खुद को एक बार फिर से रिचार्ज करना चाहते हैं और कुछ नया करने की इच्छा रखते हैं, तो ऐसे में आपको जुन्नर में एडवेंचर स्पोर्ट्स जरूर करने चाहिए।
हमने महाराष्ट्र टूरिज्म की ओर से पुणे के खूबसूरत जिले जुन्नर को एक्सप्लोर किया। इस दौरान हमने छत्रपति शिवाजी महाराज और उनसे जुड़े ऐतिहासिक बातों को भी जाना। छत्रपति शिवाजी महाराज की 394 वीं जयंती के अवसर पर शिवनेरी फोर्ट के इतिहास से रू-ब-रू होने का मौका मिलना अपने आप में खास है। वहीं, हिंदवी स्वराज्य महोत्सव के लिए हम जुन्नर के टेंट हाउस में लगभग डेढ़ दिन रुके, जहां हमें शिवनेरी में होने वाली सभी स्पोर्ट एक्टिविटी करने का मौका मिला।
जुन्नर में जेट स्कीइंग, वाटर स्कीइंग, राफ्टिंग और वाटर जोरबिंग जैसी रोमांचक गतिविधियों को एन्जॉय भी किया जा सकता है। अगर आप अपने जीवन में कुछ अलग और यादगार करना चाहते हैं, तो ये एक्टिविटी यकीनन आपको निराश नहीं करेंगी। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही स्पोर्ट्स एक्टिविटी के बारे में बता रहे हैं, जो आपको रोमांच से भर देंगी।
बोट राइड का सफर बना देगी यादगार
वडज डैम में आप बोट राइड का लुत्फ उठा सकते हैं। इस सफर पर यकीनन आपको बहुत अच्छा लगेगा। बता दें कि एक बार में केवल 6 लोग ही नाव की सवारी कर सकते हैं। हालांकि, यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि बोट कितनी बड़ी है। नाव बड़ी होने की वजह से हमने एक साथ 8 लोगों के साथ सवारी की थी।
इसे जरूर पढ़ें-Ayodhya Trip: दिल्ली से 3 दिन अयोध्या घूमने का प्लान ऐसे बनाएं, सफर होगा मजेदार
इस राइड में हमने वडज डैम को एक्सप्लोर किया, यकीनन बहुत मजा आया। बता दें बोट राइड सभी एडवेंचर एक्टिविटीज में से एक है, लेकिन अगर आपको पानी से डर लगता है, तो बोट राइड को करने से बचें।
जेट स्की में आएगा मजा
जुन्नर में सबसे ज्यादा मांग वाटर स्पोर्ट जेट स्की की है। यहां आप अपने दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं। अगर आपको पानी से डर नहीं लगता है, तो यह राइड आपके लिए परफेक्ट है। वडज डैम और शिवनेरी किले के आसपास आप जेट स्की का मजा ले सकते हैं।
हमने तो टेंट सिटी के पास वडज डैम पर इस राइड का लुत्फ उठाया था। इस राइड में आप 15-20 मील प्रति घंटे की स्पीड से पानी के बीच खूबसूरत दृश्यों का लुत्फ उठा सकते हैं। साथ ही, इस राइड पर आप अकेले नहीं, बल्कि कई लोगों के साथ मिलकर जा सकते हैं।
जिपलाइन से देखें खूबसूरत नजारे
हमारी टीम ने महाराष्ट्र पर्यटन विभाग की ओर से शिवनेरी फोर्ट के पास जिपलाइन का लुत्फ उठाया। यकीन मानिए ऐसा करते हुए हमें बहुत मजा आया। अगर आप भी इस जिपलाइन को करना चाहते हैं, तो शिवनेरी फोर्ट को जरूर एक्सप्लोर करें। जिपलाइन की मदद से जंगल की खूबसूरती को निहारना यकीनन आपको रोमांच से भर देगा।
इसे जरूर पढ़ें-नॉर्थ गोवा में एक बार इन जगहों पर जरूर जाएं, आएगा बेहद मजा
यह एक ऐसा एक्सपीरियंस है, जिसे अभी तक बहुत से लोगों ने महसूस नहीं किया होगा। यूं तो आपने कई बार जिप लाइनिंग की होगी, लेकिन यहां आप सिर्फ 200 रुपये में जिपलाइन का मजा ले सकते हैं।
ATV बाइक राइड से करें मस्ती
शिवनेरी फोर्ट के पास आप जिप लाइन के साथ-साथ ATV बाइक भी चला सकते हैं। ATV बाइक राइडकरने के लिए आपको 200 रुपये का टिकट लेना होगा। इस शुल्क में आप 10 मिनट तक बाइक की सवारी कर सकते हैं। वहीं, अगर आप 20 मिनट तक राइड करना चाहते हैं, तो इसका आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा।
इसके अलावा, जुन्नर में आप जिप साइकिलिंग, पैरासेलिंग, रिंगो राइड और स्पीड बोटिंग जैसी राइड्सका भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप अपने दोस्तों के साथ कई एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों