Delhi to ayodhya travel tips: 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। आज हर दिन लाखों भक्त राम मंदिर का दर्शन करने पहुंच रहे हैं।
अयोध्या आज की तारीख में एक विश्व प्रसिद्ध धार्मिक केंद्र बन चुका है और हर कोई यहां घूमने जाना चाहता है। देश के अलग-अलग राज्यों की तरह दिल्ली से भी कई लोग राम मंदिर घूमने का प्लान चुके होंगे या बना भी रहे होंगे।
इस आर्टिकल में दिल्ली से 3 दिन अयोध्या घूमने का बेहतरीन प्लान बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपने सफर को यादगार बना सकते हैं।
दिल्ली से अयोध्या कैसे पहुंचें (How to reach ayodhya from delhi)
दिल्ली से अयोध्या पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप हवाई, ट्रेन या सड़क मार्ग से भी पहुंच सकते हैं।
- हवाई मार्ग- अयोध्या के लिए आप दिल्ली से हवाई मार्ग के जरिए जाना चाहते हैं, तो इंडिगो, एयर इंडिया या स्पाइस जेट की फ्लाइट लेकर आसानी से जा सकते हैं। फ्लाइट के आप करीबडेढ़ घंटे के अंदर पहुंच सकते हैं। फ्लाइट का किराया करीब 4 हजार से 5 हजार के बीच हो सकता है। अगर आप यात्रा से कुछ दिन पहले टिकट बुक कर लीजिए।
- ट्रेन के द्वारा- दिल्ली से अयोध्या ट्रेन के माध्यम से भी बहुत कम पैसे में पहुंचा जा सकता है। ट्रेन संख्या-22426, 12226, 15716, 13484 और 14206 में टिकट बुक कर सकते हैं। ये सभी ट्रेनें अयोध्या रेलवे स्टेशन जाती हैं। स्लीपर सीट का किराया करीब 300-400 रुपये, थर्ड एसी का किराया करीब 900-1100 रुपये और फर्स्ट एसी का किराया करीब 2000-3000 रुपये किराया हो सकता है।
- सड़क मार्ग- अगर आप सड़क के माध्यम से अयोध्या जाना चाहते हैं, तो बस या अपनी गाड़ी से भी अयोध्या जा सकते हैं। दिल्ली के आनंद विहार और कौशांबी बस अड्डा से अयोध्या के लिए कई बसें चलती हैं। बस का किराया करीब 1000 से 1200 रुपये पड़ेगा।
अयोध्या में ठहरने की बेस्ट जगहें? (where to stay in ayodhya)
अयोध्या में आप बहुत कम पैसे में ठहर सकते हैं। इसके लिए आप गेस्ट हाउस, आश्रम या फिर धर्मशाला में रूम बुक कर सकते हैं। इसके लिए आप अयोध्या रेलवे स्टेशन या राम मंदिर के आसपास रूम बुक कर सकते हैं।
अयोध्या में आप साहू धर्मशाला, माधव भवन, श्री राम सिन्धु धाम धर्मशाला, दर्शन भवन या फिर श्री राधामोहन कुंज में रूम बुक कर सकते हैं। यहां आपको 500-1500 रुपये के बीच में एसी कमरे से लेकर नॉन एसी कमरे आसानी से मिल जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अयोध्या विकास प्राधिकरण (ADA) और उत्तर प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा संचालित 'होली अयोध्या ऐप' के माध्यम से अयोध्या में रूम बुक कर सकते हैं।
अयोध्या में खाने-पीने की बेस्ट जगहें (best places to eat in ayodhya)
राम नगरी में घूमने के साथ-साथ आप एक से एक स्वादिष्ट और लजीज व्यंजनों का भी स्वाद चख सकते हैं। इसके लिए आप श्री कनक साकार रसोई, अमृत रसोई, किचन रसोई, हनुमान वाटिका रेस्टुरेंट और श्री सीता रसोई भोजनालय का रुख कर सकते हैं।
अयोध्या में स्ट्रीट फूड्स भी काफी फेमस है। यहां आप आलू टिक्की चाट, पापड़ी चाट, दही भल्ला और गोलगप्पे का स्वाद चखना कतई न भूलें।
अयोध्या में घूमने की बेस्ट जगहें (best places to visit in ayodhya)
अयोध्या में राम मंदिर घूमने के अलावा आप अन्य कई बेहतरीन और लोकप्रिय जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इन जगहों पर आप परिवार दोस्त और पार्टनर के साथ भी जा सकते हैं।
पहले दिन- पहले दिन राम मंदिर का दर्शन करने के बाद आप हनुमान गढ़ी भी जा सकते हैं। हनुमान गढ़ी अयोध्या में स्थित एक पवित्र स्थल है। यह स्थान भगवान हनुमान को समर्पित है। यह राम मंदिर से कुछ ही दूरी पर मौजूद है।
दूसरे दिन- दूसरे दिन आपकनक भवन को एक्सप्लोर कर सकते हैं। कनक भवन अयोध्या का एक चर्चित स्थल है। कहा जाता है कि शादी के बाद जब सीता अयोध्या आई थी, तब कैकयी ने कनक भवन को माता सीता को उपहार में दिया था। यह राम मंदिर से कुछ ही दूरी पर मौजूद है।
इसे भी पढ़ें:Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर परिसर में इन चीजों को देखना आप भी न भूलें
तीसरे दिन-राम मंदिर और कनक भवन के अलावा अयोध्या में अन्य ऐसी कई जगहें हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- गुलाब बड़ी, सीता की रसोई, मणि पर्वत और तुलसी स्मारक भवन संग्रहालय जैसी जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-insta,shri.ram.mandir.ayodhya,mr.ashu1728
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों