रात में घूमने के लिए एकदम परफेक्ट हैं जयपुर की ये जगहें, आप भी करें एक्सप्लोर

अगर आप जयपुर की लाइट लाइफ को सही मायने में एंजॉय करना चाहते हैं तो इन जगहों पर जाना न भूलें। यकीनन आपका ट्रिप यादगार बन जाएगा।
image

इस मौसम में जयपुर घूमने का अपना अलग ही मजा है। ठंडी हवाएं, सुहाना मौसम और ऐतिहासिक इमारतों की खूबसूरती इस शहर को और भी सुंदर बना देती है। ज्यादातर लोग फरवरी में जयपुर जाने का प्लान करते हैं और हो भी क्यों न! गुलाबी नगरी की भव्यता, यहां के किले, महल और स्थानीय बाजार हर टूरिस्ट को अपनी ओर खींचते हैं।

यहां घूमने का एक्सपीरियंस और भी खास हो जाता है, क्योंकि न ज्यादा गर्मी होती है और न ही उमस। अगर आप इस फरवरी जयपुर घूमने की सोच रहे हैं, तो यहां की नाइटलाइफ, स्ट्रीट फूड और ऐतिहासिक धरोहरें आपकी ट्रिप को यादगार बना देंगी। रात के समय यह शहर अलग ही रंग में नजर आता है...चमचमाती रोशनी, खूबसूरत झीलों का शांत माहौल, नाइट मार्केट्स की हलचल और म्यूजिक से गूंजते कैफे और क्लब।

चाहे आप शांत माहौल में सैर करना चाहें या फिर दोस्तों के साथ पार्टी का लुत्फ उठाना चाहें..जयपुर में रात बिताने के लिए कई शानदार जगहें हैं। तो आइए जानते हैं उन खास जगहों के बारे में, जो रात के समय जयपुर की खूबसूरती को दोगुना कर देती हैं।

हवा महल

जमीन पर खड़ी इस इमारत को आखिर क्यों कहा जाता है हवा महल? जानें दिलचस्प  कहानी | mystery of hawa mahal jaipur | HerZindagi

हवा महल जयपुर की सबसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक इमारतों में से एक है, जिसे पैलेस ऑफ विंड्स भी कहा जाता है। अपनी अनूठी वास्तुकला, सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व की वजह से यह हर पर्यटक के आकर्षण का केंद्र रहता है।

इसे जरूर पढ़ें-जयपुर से जुड़े ये फैक्ट्स हैं बेहद ही अमेजिंग

यह महल गुलाबी बलुआ पत्थर से बना है और जयपुर की समृद्ध संस्कृति और स्थापत्य कला का शानदार उदाहरण है। आप इस जगह को या तो बिल्कुल सुबह या रात में एक्सप्लोर कर सकते हैं। रात का नजारा यकीनन आपको मनमोह लेगा।

पत्रिका गेट

पत्रिका गेट जयपुर की सबसे खूबसूरत और फोटोजेनिक जगहों में से एक है। दिन में यह जितना रंगीन और भव्य लगता है, रात में इसका नजारा और भी शानदार हो जाता है। जब पूरे गेट को रोशनी से सजाया जाता है, तो इसकी नक्काशीदार दीवारें और भव्य स्थापत्य कला एक अलग ही आकर्षण बिखेरती हैं।

रात में पत्रिका गेट को खूबसूरत लाइट्स से सजाया जाता है, जिससे इसकी रंगीन पेंटिंग और नक्काशी और भी निखर जाती हैं। अगर आप नाइट फोटोग्राफी के शौकीन हैं, तो पत्रिका गेट का नजारा रात में किसी सपने जैसा लगता है।

चोखी ढाणी

Chokhi Dhani

यह जयपुर का एक ऐसा अनोखा स्थल है, जहां आप राजस्थान की संस्कृति, कला और पारंपरिक व्यंजन का लुत्फ उठा सकते हैं। दिन में यह जगह जितनी रंगीन और जोशीली लगती है, रात में इसकी रौनक कई गुना बढ़ जाती है। जब रंग-बिरंगी रोशनी, लोक संगीत और नाच-गाने का माहौल बनता है, तो ऐसा लगता है मानो कोई मेले में आ गए हों।

आप यहां पर कठपुतली शो, जादूगर के करतब या दूसरे पारंपरिक शो देख सकते हैं। साथ ही, ई पारंपरिक स्वादिष्ट व्यंजन जैसे दाल-बाटी-चूरमा, गट्टे की सब्जी, बाजरे की रोटी, कढ़ी या मिठाई का भी लुत्फ उठा सकते हैं। बस आपको रात का ट्रिप प्लान करना होगा।

नाहरगढ़ किला

यह अरावली की पहाड़ियों पर स्थित है। दिन में जितना भव्य और ऐतिहासिक लगता है, रात में इसका नजारा उससे भी ज्यादा रोमांचक होता है। यह किला न सिर्फ जयपुर की समृद्ध विरासत को दर्शाता है, बल्कि यहां से रात में पूरे शहर की जगमगाहट का एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला दृश्य दिखाई देता है।

अगर आप जयपुर की नाइटलाइफ का बेहतरीन अनुभव लेना चाहते हैं, तो नाहरगढ़ किला आपकी लिस्ट में जरूर होना चाहिए। अगर आप ऊंचाई पर बैठकर रात का खाना खाना चाहते हैं, तो यहां स्थित पढ़ाव रेस्तरां एक बेहतरीन ऑप्शन है।

नाइटलाइफ एंजॉय करने के टिप्स

jaipur at night for couples

  • पहले से रिजर्वेशन कर लें, खासकर वीकेंड्स पर। इन दिनों यह बहुत भीड़ रहती है।
  • नाइटलाइफ के लिए सेफ्टी का ध्यान रखें और कैब सर्विस का इस्तेमाल करें।
  • अपने बजट के हिसाब से जगह चुनें, क्योंकि कुछ क्लब और कैफे महंगे हो सकते हैं।

जयपुर की संस्कृति और पारंपरिक भोजन का असली मजा लेना हो, तो स्ट्रीट बाजार को भी एक्सप्लोर किया जा सकता है। यह देर रात तक खुला रहता है और यहां लोक संगीत, नृत्य और पारंपरिक खाने का लुत्फ उठा सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP