जयपुर राजस्थान की राजधानी है जिसे 'पिंक सिटी' के नाम से भी जाना जाता है। इसे 'पिंक सिटी' इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहां की इमारतों के निर्माण में गुलाबी रंग के पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है। जयपुर में शहर से बाहर एक लक्जरी रिसॉर्ट स्थित है जो आपको राजस्थानी गांव की संस्कृति का अनुभव करा सकती है। इसे 'चोखी ढाणी' के नाम से जाना जाता है। इस स्थान पर आपको राजस्थान की प्राचीन कलाकृतियों, हस्तशिल्प, चित्रकारी, लोककथाओं और मूर्तियां देखने को मिलेगी।
बता दें कि 'चोखी ढाणी' का मतलब है अच्छा गांव। इस गांव को जयपुर में साल 1989 में बनाया गया था। इस गांव को बनाने के पीछे यह मंशा थी कि जो भी पर्यटक जयपुर आए, वह राजस्थान की ग्रामीण अद्भुत कला संस्कृति को देख सकें। यह गांव करीब दस एकड़ में फैला हुआ है। यहां आपको राज्य के अलग-अलग लोक-नृत्य भी देखने को मिलेंगे।
आपको बता दें कि भले ही चोखी ढाणी शहर से बिलकुल बाहर है पर यह 5 स्टार होटल की सुविधाओं के साथ-साथ राजस्थानी गांव जैसा एहसास दिला सकता है। इस कारण यह पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। राजस्थान और पूरे भारत में प्रसिद्ध हल्दी घाटी की लड़ाई को चोखी ढाणी में रेगुलर कलाकारों द्वारा दिखाया जाता है, जो कि यहां के मुख्य आकर्षणों में से एक है। यहां मेवाड़, रेगिस्तान और जैसलमेर के गांव के जीवन को दर्शाने वाली झोपड़ियां मौजूद है। यहां एक संग्रहालय भी बना हुआ है, जहां आपको राजस्थान के साथ-साथ पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्यों की संस्कृति और विरासत की झलक भी देखने को मिलेगी। यहां एक वैष्णो देवी मंदिर और आर्टिफिशियल झरना भी बना हुआ है।
इसे भी पढ़ें: जानें भारत की सबसे अच्छी ट्रेन यात्राओं के बारे में, जो खुद किसी पर्यटन से कम नहीं
यहां खाना पारंपरिक रूप से पत्तों की थाली में परोसा जाता है। आप यहां कई तरह के राजस्थानी भोजन का आनंद उठा सकते हैं। यहां की खुली हवा राजस्थानी स्नैक्स और व्यंजनों के स्वाद को और बढ़ देती है। चोखी ढाणी खाने के लिए स्पेशल डिजाइन किया गया चौपड़ डाइनिंग हॉल है जो आपको राजा-रानी की तरह भोजन करने का अनुभव दिला सकता है। आपको बता दें कि अगर आप भी राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो चोखी ढाणी सर्दियों के मौसम यानी नवंबर से मार्च के बीच में आइए। गर्मियों यहां मौसम बहुत गर्म होता है और इस कारण यह घूमने के लिए अनुकूल नहीं होता है।
इसे भी पढ़ें: Travel Tips: भारत की एक ऐसी झील जो चांद की झील के नाम है प्रसिद्ध
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ जुड़ी रहें।
(Image Credit: Pinterest.com, Shutterstock)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।