बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर की वेब सीरीज The Royals की इन दिनों खूब चर्चा सुनने को मिल रही है। यह सीरीज मई के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी। इस सीरीज में एक बिजनेसवुमेन, एक राजशाही परिवार और उनके राजा की कहानी देखने को मिल रही है। हालांकि, यह सीरीज राजशाही परिवार और बिजनेसवुमेन की कहानी से कहीं ऊपर उठकर है। लेकिन, हम यहां हम भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर की सीरीज के बारे में नहीं, बल्कि The Royals में दिखे महलों के बारे में बात करने जा रहे हैं।
जी हां, अगर आप राजशाही परिवारों का ठाठ-बाट और उनके महलों में दिलचस्पी रखती हैं, तो बता दें कि इसमें एक नहीं बल्कि कई महल देखने को मिले हैं। जिनमें से ज्यादातर राजस्थान के जयपुर और उसके आस-पास स्थित हैं। आइए, यहां जानते हैं द रॉयल्स में राजस्थान के कौन-कौन से महल देखने को मिले हैं और अगर आप दिल्ली से उनके दीदार के लिए जाना चाहती हैं, तो कैसे जा सकती हैं।
खूबसूरती और रॉयलटी की मिसाल सिटी पैलेस राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित है। सिटी पैलेस, महाराजा संवाई सिंह ने 1729 में बनवाना शुरू किया था और यह 1732 में बनकर तैयार हुआ था। सिटी पैलेस का कोना-कोना, यहां की दीवारें, आंगन, मयूर द्वार और दीवान-ए-खास शाहीपन की गाथा बताते हैं।
इसे भी पढ़ें: Summer Vacation में बच्चों के साथ जा रही हैं लखनऊ? तो इन जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें
राजस्थान की राजधानी जयपुर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर अरावली की पहाड़ियों पर मुंडोता किला और महल बसा हुआ है। यह महल लगभग 450 साल पुराना है। इस पैलेस का दीदार आपको शाही जिंदगी का अहसास करा सकता है।
जयपुर से मुंडोता किला और महल लगभग 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जयपुर से मुंडोता के लिए आप लोकल बस, प्राइवेट बस और प्राइवेट टैक्सी भी ले सकती हैं।
भूमि पेडनेकर की वेब सीरीज द रॉयल्स में जितने रोमांटिक आंगन और मोजेक लाइन वाले हॉल देखने को मिले हैं, वह इसी पैलेस में शूट हुए हैं। यह पैलेस जयपुर के बाहरी इलाके में बना है। समोद पैलेस लगभग 450 साल पहले बनाया गया था और अगर आप शाही जीवन की झलक लेना चाहती हैं, तो यह परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है।
द रॉयल्स वेब सीरीज में राजस्थान से बिशनगढ़ गांव में स्थित अलीला फोर्ट की झलक भी देखने को मिलती है। एक समय पर राजशाही परिवार की पहचान अलीला फोर्ट आज एक रिसॉर्ट बन गया है। यहां लोग छुट्टियां बिताने के लिए आते हैं और शान के साथ शाही जीवन का आनंद लेते हैं।
द रॉयल्स की शूटिंग जयपुर के शिव विलास रिजॉर्ट में भी हुई है। इस रिजॉर्ट के खूबसूरत सफेद संगमरमर के स्तंभ, गुंबद और भव्यता आपको लुभा लेगी। इतना ही नहीं, अगर आप राजसी युग की सैर करना चाहती हैं, तो यह परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है।
अगर आप द रॉयल्स वेब सीरीज में दिखे शाही महलों का दीदार करना चाहती हैं, तो दिल्ली से बहुत आसानी से जयपुर पहुंच सकती हैं। दिल्ली से जयपुर महज 300 किलोमीटर की दूरी पर है।
इसे भी पढ़ें: अजमेर ट्रिप में इन खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें
दिल्ली से जयपुर जाने के लिए ट्रेन, बस और फ्लाइट ले सकती हैं। चाहे तो अपनी गाड़ी से भी जयपुर जा सकती हैं। दिल्ली से जयपुर की प्राइवेट और रोडवेज बस की टिकट 300 रुपये से शुरू होती है। जयपुर पहुंचने के बाद आप लोकल ट्रांसपोर्ट या प्राइवेट टैक्सी से पैलेस की विजिट कर सकती हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: tripadvisor, Locationscout and Hyatt.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।