herzindagi
places to visit in lucknow with kids in summer vacation

Summer Vacation में बच्चों के साथ जा रही हैं लखनऊ? तो इन जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें

लखनऊ सिर्फ एक शहर नहीं, बल्कि ऐतिहासिक इमारतों वाली खूबसूरत जगह हैं। जिसे नवाबी तहजीब, स्वादिष्ट खाने और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए जाना जाता है।
Editorial
Updated:- 2025-05-26, 17:15 IST

गर्मियों की छुट्टियों मनाने के लिए इस समय कई लोग अपने बच्चों के साथ लखनऊ के लिए निकल गए हैं। कई लोग ऐसे भी होंगे, जो लखनऊ जाने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक टिकट बुक नहीं की है। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि क्या लखनऊ बच्चों के साथ घूमने के लिए सही जगह होगी? क्योंकि वह ऐसे शहर में घूमने का प्लान बना रहे हैं, जहां टूरिस्ट प्लेसिस अच्छी और बहुत सारी हो। अगर आप भी लखनऊ जाना चाह रहे हैं, लेकिन घूमने के लिए अच्छी जगहें नहीं मिल रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको लखनऊ की कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

लखनऊ में घूमने के लिए अच्छी जगहें (Tourist Places in Lucknow)

Tourist Places in Lucknow1

रूमी दरवाजा देश की संस्कृति और इतिहास से जुड़ी हुई जगह है। इस जगह की खासियत जब आपको पता चलेगी, जब आप यहां विदेशी पर्यटकों को भी घूमते हुए देखेंगे। इसकी अनोखी वास्तुकुला देश-विदेश के सभी पर्यटकों को आकर्षित करती है। जब भी कोई लखनऊ घूमने आता है, तो अक्सर लोग यहां से ही अपने टूर की शुरुआत करते हैं। रूमी दरवाजा के आसपास भी घूमने के लिए कई दिलचस्प जगहें हैं। इसलिए, यहां से आप अपने बच्चों के साथ दूसरे लोकेशन पर भी जाने का प्लान बना सकती हैं। यह लखनऊ में परिवार के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

हुसैनाबाद क्लॉक टॉवर

places to visit in lucknow with kids in summer vacation1

बच्चों के साथ लखनऊ में घूमने के लिए हुसैनाबाद क्लॉक टावर भी बेस्ट है। क्योंकि यहां पर आप अच्छी-अच्छी तस्वीरें करवा सकते हैं। लखनऊ के बीचों-बीच स्थित है। यह टॉवर दिखने में इतना सुंदर है कि लोग यहां दूर-दूर से आते हैं। यहां बच्चों को भी आना अच्छा लगेगा, क्योंकि इसके साइड में पार्क भी है और बैठने के लिए अच्छी जगह भी है। बच्चे यहां घंटों तक समय बिता सकते हैं। ।यह बच्चों के साथ भी घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

इसे भी पढ़ेंं- लखनऊ की इन जगहों पर पत्नी के साथ जाएं घूमने, शाम हो जाएगी यादगार

नवाब वाजिद अली शाह चिड़ियाघर

places to visit in lucknow with kids in summer vacation

बच्चों के साथ घूमने के लिए आपको लखनऊ में इससे अच्छी जगह नहीं मिलने वाली। यकीन मानिए यह जगह बच्चों को सबसे ज्यादा पसंद आने वाली है। यह चिड़ियाघर 29 हेक्टेयर में फैला हुआ है और एंट्री फीस भी सस्ती है। यहां 1000 से ज्यादा जानवरों की प्रजातियां देखने को मिल जाएगी। अगर आप बच्चों के साथ जा रहे हैं, तो अपने साथ पानी लेकर जरूर जाएं।
इसके अलावा आप हजरतगंज मार्केट, गोमती रिवर फ्रंट और छोटा इमामबाड़ा भी घूमने जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- लखनऊ घूमने की है प्लानिंग तो इसके करीब इन वाइल्डलाइफ सैन्चुरीज को करें एक्सप्लोर

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।