गर्मियों की छुट्टियों मनाने के लिए इस समय कई लोग अपने बच्चों के साथ लखनऊ के लिए निकल गए हैं। कई लोग ऐसे भी होंगे, जो लखनऊ जाने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक टिकट बुक नहीं की है। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि क्या लखनऊ बच्चों के साथ घूमने के लिए सही जगह होगी? क्योंकि वह ऐसे शहर में घूमने का प्लान बना रहे हैं, जहां टूरिस्ट प्लेसिस अच्छी और बहुत सारी हो। अगर आप भी लखनऊ जाना चाह रहे हैं, लेकिन घूमने के लिए अच्छी जगहें नहीं मिल रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको लखनऊ की कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
लखनऊ में घूमने के लिए अच्छी जगहें (Tourist Places in Lucknow)
रूमी दरवाजा देश की संस्कृति और इतिहास से जुड़ी हुई जगह है। इस जगह की खासियत जब आपको पता चलेगी, जब आप यहां विदेशी पर्यटकों को भी घूमते हुए देखेंगे। इसकी अनोखी वास्तुकुला देश-विदेश के सभी पर्यटकों को आकर्षित करती है। जब भी कोई लखनऊ घूमने आता है, तो अक्सर लोग यहां से ही अपने टूर की शुरुआत करते हैं। रूमी दरवाजा के आसपास भी घूमने के लिए कई दिलचस्प जगहें हैं। इसलिए, यहां से आप अपने बच्चों के साथ दूसरे लोकेशन पर भी जाने का प्लान बना सकती हैं।यहलखनऊ में परिवार के साथ घूमने के लिए अच्छी जगहमें से एक है।
हुसैनाबाद क्लॉक टॉवर
बच्चों के साथ लखनऊ में घूमने के लिए हुसैनाबाद क्लॉक टावर भी बेस्ट है। क्योंकि यहां पर आप अच्छी-अच्छी तस्वीरें करवा सकते हैं। लखनऊ के बीचों-बीच स्थित है। यह टॉवर दिखने में इतना सुंदर है कि लोग यहां दूर-दूर से आते हैं। यहां बच्चों को भी आना अच्छा लगेगा, क्योंकि इसके साइड में पार्क भी है और बैठने के लिए अच्छी जगह भी है। बच्चे यहां घंटों तक समय बिता सकते हैं।।यहबच्चों के साथ भी घूमने के लिए अच्छी जगहमें से एक है।
इसे भी पढ़ेंं-लखनऊ की इन जगहों पर पत्नी के साथ जाएं घूमने, शाम हो जाएगी यादगार
नवाब वाजिद अली शाह चिड़ियाघर
बच्चों के साथ घूमने के लिए आपको लखनऊ में इससे अच्छी जगह नहीं मिलने वाली। यकीन मानिए यह जगह बच्चों को सबसे ज्यादा पसंद आने वाली है। यह चिड़ियाघर 29 हेक्टेयर में फैला हुआ है और एंट्री फीस भी सस्ती है। यहां 1000 से ज्यादा जानवरों की प्रजातियां देखने को मिल जाएगी। अगर आप बच्चों के साथ जा रहे हैं, तो अपने साथ पानी लेकर जरूर जाएं।
इसके अलावा आप हजरतगंज मार्केट, गोमती रिवर फ्रंट और छोटा इमामबाड़ा भी घूमने जा सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों