Best Waterfall In Uttarakhand: उत्तराखंड देश का एक प्रमुख राज्य होने के साथ-साथ एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भी है। इस खूबसूरत राज्य को देवों की भूमि के नाम से भी जाना जाता है।
उत्तराखंड अपनी असीम खूबसूरती, मनमोहक दृश्य, धार्मिक स्थलों और आकर्षक जगहों की वजह से पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। इसलिए यहां हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
उत्तराखंड जिस तरह बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और देवदार के बड़े-बड़े पेड़ों के लिए फेमस है, ठीक उसी तरह कुछ शानदार और मनमोहक वॉटरफॉल के लिए प्रसिद्ध है।
इस आर्टिकल में हम आपको उत्तराखंड के कुछ टॉप और खूबसूरत वॉटरफॉल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके नीचे आप भी मस्ती और धमाल कर सकते हैं।
कैम्पटी वॉटरफॉल (Kempty Waterfall in Mussoorie)
उत्तराखंड के सबसे चर्चित और लोकप्रिय वॉटरफॉल का नाम लिया जाता है, तो कैम्पटी फॉल का नाम जरूर शामिल रहता है। यह खूबसूरत वॉटरफॉल पहाड़ों की रानी के नाम से फेमस मसूरी से करीब 15 किमी की दूरी पर मौजूद है।
कैम्पटी वॉटरफॉल में जब करीब 40 फीट की ऊंचाई से जमीन पर पानी गिरता है, तो आसपास का नजारा सिर्फ और सिर्फ निहारने का ही मन करता है। यह वॉटरफॉल इस लिए भी प्रसिद्ध है, क्योंकि यहां हर दिन हजारों लोग नहाने के लिए पहुंचते हैं। आपको बता दें कि लेखक भी यहां नहाने के लिए पहुंच चुका है। मानसून के समय इस वॉटरफॉल का असली रूप देखने को मिलता है।
कॉर्बेट वॉटरफॉल (Corbett Waterfall)
नैनीताल की हसीन वादियों में घूमने के लिए आप एक बार नहीं, बल्कि कई बार गए होंगे, लेकिन क्या आपने कभी नैनीताल की ट्रिप में कॉर्बेट वॉटरफॉल को एक्सप्लोर किया है?
नैनीताल जिले के रामनगर वन में स्थित कॉर्बेट वॉटरफॉल किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। जंगलों के बीच में होने के चलते यह वॉटरफॉल सैलानियों को खूब आकर्षित करता है। इस वॉटरफॉल की खूबसूरती को देखने के लिए देशी के साथ विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं। गर्मी के मौसम में यहां कई लोग ठंड का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं।
नीरगढ़ वॉटरफॉल (Neer Garh Waterfall)
उत्तराखंड का ऋषिकेश एक ऐसा शहर है, जहां घूमने के लिए हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं। गंगा नदी के किनारे स्थित इस खूबसूरत शहर को कई पूरा विश्व योग नगरी के नाम से भी जानता है।
ऋषिकेश जिस तरह गंगा नदी और योग नगरी के लिए फेमस है, ठीक उसी तरह नीरगढ़ वॉटरफॉल के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां हर रोज दर्जन से भी अधिक लोग नहाने के लिए पहुंचते हैं। इसके अलावा यहां लोग प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ भी पहुंचते हैं। मानसून के समय इस वॉटरफॉल का असली रूप देखने को मिलता है।
टाइगर वॉटरफॉल (Tiger Waterfall)
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और बड़े-बड़े देवदार के पेड़ों के बीच में स्थित टाइगर वॉटरफॉल उत्तराखंड का एक छिपा हुआ खजाना है। यह मनमोहक वॉटरफॉल उत्तराखंड के चकराता में है। चकराता एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है।
टाइगर वॉटरफॉल में जब तीन सौ से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर पानी गिरता है, तो आसपास का नजारा सिर्फ और सिर्फ देखने को मन करता है। इस वॉटरफॉल का क्रिस्टल सा पानी सैलानियों को खूब आकर्षित करता है।
चकराता में टाइगर वॉटरफॉल में नहाने के बाद आप चिलमिरी गर्दन, देवबन, राम ताल बागवानी उद्यान, कोटि-कनासर और हथनी कुंड जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Best Waterfall: गर्मियों में हिमाचल के इन टॉप और शानदार वॉटरफॉल के नीचे मिलेगी आपको राहत
सहस्रधारा वॉटरफॉल (Sahastradhara Falls)
सहस्रधारा उत्तराखंड के उन वॉटरफॉल में से एक है, जहां लगभग हर कोई घूमने जाना चाहेगा। जी हां, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से करीब 16 किमी की दूरी पर मौजूद सहस्रधारा प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है।
सहस्रधारा वॉटरफॉल के पास में एक झरना भी मौजूद है, जहां गर्मी के मौसम में हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। सहस्रधारा वॉटरफॉल को एक पवित्र धारा भी माना जाता है। इसके बारे में कहा जाता है कि इसके पानी में त्वचा संबंधी कई समस्या दूर हो जाती है। आपको बता दें कि आसपास की दुकानों में इस धारा का पानी बिकता भी है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों