Places Near Meerut: मेरठ से महज 200 किमी के आसपास स्थित हैं ये स्पेशल जगहें, वीकेंड में प्लान करें ट्रिप

अगर आप भी मेरठ के आसपास घूमने के लिए कुछ बेहतरीन जगहों की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको करीब 200 किमी के आसपास में स्थित कुछ टॉप डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं।

 

famous tourist places near meerut within  kms

Weekend Getaways From Meerut Within 200 kms: मेरठ उत्तर प्रदेश का एक खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर है। इस खूबसूरत शहर को 'भारत का खेल नगर' नगर भी बोला जाता है, क्योंकि यहां खेल संबंधी कई सारी चीजें बनती हैं।

दिल्ली से करीब 105 किमी की दूरी पर मौजूद मेरठ में अक्सर कई लोग घूमने के लिए जाते हैं। खासकर, वीकेंड में इस शहर को एक्सप्लोर करने के लिए दिल्ली और दिल्ली एनसीआर के लोग पहुंचते रहते हैं।

यह सच है कि मेरठ में एक से एक खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहें मौजूद हैं, लेकिन इस शहर आसपास में स्थित कुछ ऐसी भी जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे।

इस आर्टिकल में हम आपको मेरठ से करीब 200 किमी की दूरी पर मौजूद कुछ टॉप डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ मौज-मस्ती करने पहुंच सकते हैं।

ऋषिकेश (Rishikesh, Capital Of Yoga)

Rishikesh, Capital Of Yoga

मेरठ के आसपास किसी शानदार और मनमोहक जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले ऋषिकेश भी पहुंचते हैं। उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां देश भर से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

गंगा तट के किनारे स्थित ऋषिकेश की योग कैपिटल के नाम से भी जाना जाता है। ऋषिकेश में आप त्रिवेणी घाट, कैलाश निकेतन, बीटल्स आश्रम, मैगी पॉइंट और लक्ष्मण झूला जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, यहां आप रिवर राफ्टिंग और बंजी जंपिंग भी कर सकते हैं।

  • दूरी-मेरठ से ऋषिकेश की दूरी करीब 160 किमी है।

हरिद्वार (Haridwar, The Holy Place)

Haridwar, The Holy Place

अगर आप ट्रिप में किसी धार्मिक जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको हरिद्वार पहुंच जाना चाहिए। गंगा नदी के तट पर स्थित हरिद्वार हिदुओं के लिए एक प्रमुख तीर्थ स्थान माना जाता है। यहां कई लोग गंगा में डुबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं।

हरिद्वार में आप गंगा आरती में शामिल हो सकते हैं। यहां आप हर की पौड़ी, चंडी देवी मंदिर, मनसा देवी मंदिर, भारत माता मंदिर, माया देवी मंदिर और दक्ष महादेव मंदिर जैसी पवित्र जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, गंगा नदी के किनारे बैठकर नदी की मधुर ध्वनि को महसूस कर सकते हैं।

  • दूरी-मेरठ से हरिद्वार की दूरी करीब 144 किमी है।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park)

Jim Corbett National Park

अगर आप जानवर के साथ-साथ प्रकृति से प्रेम करते हैं, तो फिर आपको जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंच जाना चाहिए। उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद यह देश का सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय नेशनल पार्क माना जाता है।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में आप दर्जन से अधिक किस्म के जानवर और हजारों किस्म से अधिक वनस्पतियों को देख सकते हैं। यहां की ठंडी हवाओं में आप सुकून का पल बिता सकते हैं। कॉर्बेट पार्क में आप जीप सफारी का भी आनंद उठा सकते हैं। इसके अलावा, यहां यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।

  • दूरी-मेरठ से जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की दूरी करीब 151 किमी है।

इसे भी पढ़ें:क्या होता है National Park और Wildlife Sanctuary में अंतर? घूमने से पहले जान लें


लैंसडाउन (Lansdowne)

Lansdowne

समुद्र तल से करीब 2 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित लैंसडाउन एक खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन है। दिल्ली और मेरठ के पास में होने के चलते यहां कई लोग वीकेंड में घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, बड़े-बड़े देवदार के पेड़ और झील-झरने इस हिल स्टेशन की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। लैंसडाउन अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। यहां आप ट्रेकिंग से लेकर हईकिंग और कैम्पिंग भी कर सकते हैं।

  • दूरी- मेरठ से लैंसडाउन की दूरी करीब 170 किमी है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image@wikimedia,thrillophilia

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP