क्या होता है National Park और Wildlife Sanctuary में अंतर? घूमने से पहले जान लें

अगर आप भी वन्य जीव-जंतुओं और पेड़-पौधों के बीच घूमना पसंद करते हैं, तो आपको भी नेशनल पार्क और वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी के बीच का अंतर जरूर जानना चाहिए।

 

what is the difference between national park and wildlife sanctuary

About National Park And Wildlife Sanctuary: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। घूमने के लिए कोई पहाड़ों में पहुंचता है, तो कोई समुद्र के किनारे तो कुछ लोग रेगिस्तान के बीच में घूमना पसंद करते हैं।

भारतीय लोग नेशनल पार्क और वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी में भी घूमना पसंद करते हैं। खासकर, जो लोग प्रकृति से प्रेम करते हैं, वो इन दोनों ही जगहों पर परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ जरूर पहुंचते हैं।

लेकिन अगर आपसे यह पूछा जाए कि क्या आप नेशनल पार्क और वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी के बीच का अंतर जानते हैं, तो फिर आपका जवाब क्या होगा? अगर आप नहीं जानते हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको इन दोनों के बीच का अंतर बताने जा रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको देश के कुछ टॉप नेशनल पार्क और वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी के बारे में भी बताएंगे।

नेशनल पार्क क्या होता है? (What is National Park)

What is National Park

नेशनल पार्क जिसे राष्ट्रीय पार्क के नाम से भी जाना जाता है। नेशनल पार्क के अंतर्गत वन्य-जीवों को रखा जाता है। इस पार्क का उद्देश्य स्थानीय और प्रवासी वन्य-जीवों के साथ-साथ जैव विविधता को भी सुरक्षित रखने का काम होता है।(दक्षिण भारत के टॉप नेशनल पार्क)

नेशनल पार्क एक संरक्षित क्षेत्र होता है, जो सरकार द्वारा वन्य-जीवों और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण किया जाता है। नेशनल पार्क में वनस्पतियों और जीव-जंतुओं के साथ-साथ कई जगह ऐतिहासिक वस्तुओं को भी संरक्षित किया जाता है। आज की तारीख में भारत में करीब 106 नेशनल पार्क मौजूद है।

इसे भी पढ़ें:गुजरात में मौजूद सैलानियों के लिए बेहद खास है Polo Forest, मानसून में एक बार जरूर दीदार करें

वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी क्या होता है? (What is Wildlife Sanctuary)

What is Wildlife Sanctuary

वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी एक जंगली इलाका होता होता है। सैंक्चुअरी में मुख्य रूप से जानवर, सरीसृप, कीड़े और पक्षियों को संरक्षित करने और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का काम किया जाता है। सैंक्चुअरी की देखरेख सरकार के साथ-साथ कुछ गैर सरकारी संस्था भी करते हैं।

सैंक्चुअरी के बारे में कहा जाता है कि अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) ने वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी को संरक्षित क्षेत्र की चौथी श्रेणी में रखा गया है। वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी की सुरक्षा के लिए गार्ड भी तैनात रहते हैं। भारत में वर्तमान में करीब 573 वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी हैं।

नेशनल पार्क और वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी के बीच कुछ मुख्य अंतर (Difference Between National Park And Wildlife Sanctuary)

Difference Between National Park And Wildlife Sanctuary

  • वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 अंतर्गत वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी की स्थापना की गई थी।
  • भारत का पहला नेशनल पार्क साल 1936 में स्थापित किया गया था, जिसे जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के नाम से जाना जाता है।
  • मानस वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी को देश का पहला वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी माना जाता है, नॉर्थ ईस्ट इंडिया के असम राज्य में मौजूद है।
  • नेशनल पार्क और वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी में आसानी से लोगों का प्रवेश नहीं होता है। इसके लिए आपको गार्ड या अधिकारी से अनुमति लेनी होती है।

भारत के टॉप नेशनल पार्क (Top National Park In India)

  • 1. जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान, उत्तराखंड
  • 2. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, असम
  • 3. रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान, राजस्थान
  • 4. बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान, मध्य प्रदेश
  • 5. पेरियार राष्ट्रीय उद्यान, केरल

भारत के टॉप वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी (Top Wildlife Sanctuary In India)

Top Wildlife Sanctuary In India

  • 1. सुंदरबन वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी, पश्चिम बंगाल
  • 2. गिर राष्ट्रीय उद्यान और वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी, गुजरात
  • 3. मुथांगा वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी, वायनाड
  • 4. भद्रा वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी, कर्नाटक

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

[email protected],bharmourview.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP