दिल्ली शहर के लोग अक्सर ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं, जहां उन्हें सुकून मिल सके। यहां पर रहने वाले ज्यादातर लोग वीकेंड ट्रिप पर मनाली या शिमला घूमने चले जाते हैं, हालांकि समय के साथ अब ये दोनों जगह ही चहल-पहल से भर गई हैं। ऐसे में आप दिल्ली के आसपास की अन्य खूबसूरत जगहों को पर घूमने का प्लान बना सकती हैं, जो कि दिल्ली से बेहद पास हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप अप्रैल के महीने में ट्रैवल कर सकती हैं। इस महीने में यहां का मौसम बेहद खूबसूरत होता है, साथ ही बड़ी संख्या में सैलानी यहां घूमने जाते हैं। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं दिल्ली के करीब बसी इन जगहों के बारे में-
दिल्ली के पास स्थित नीमराना फोर्ट वीकेंड ट्रिप के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। बता दें कि नीमराना फोर्ट राजस्थान के अलवर जिले में मौजूद है। यह किला दिल्ली से करीब 122 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है। इस किले की खूबसूरती का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यहां रोजाना हजारों सैलानी घूमने के लिए आते हैं। अगर आप इस पैलेस में घूमने के लिए जा रहे हैं, तो यहां पर आप विंटेज कार की सवारी, जिप लाइनिंग टूर, स्पा थेरेपी और स्विमिंग जैसी एक्टिविटीज का मजा उठा सकते हैं। इस फोर्ट के खुलने का समय सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक होता है।
इसे भी पढ़ें-बच्चों के साथ मुंबई में घूमने के लिए ये हैं 10 सबसे बेहतरीन जगहें
अगर आपको खूबसूरत सीनिक ब्यूटी का लुत्फ उठाना है, तो ऐसे में आप लैंसडाउन घूमने का प्लान बना सकती हैं। बता दें कि अप्रैल के महीने में यह सैलानियों के लिए खूबसूरत और कम एक्सप्लोर जगहों में से एक है। बता दें कि इस जगह की खासियत यह है कि इसे आजादी के के पहले अंग्रेजों द्वारा बसाया गया था। बता दें कि यह खूबसूरत जगह दिल्ली से करीब 280 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है, ऐसे में आप वीकेंड ट्रिप के लिए इस जगह पर घूमने का प्लान कर सकती हैं।
झीलें हर किसी को बेहद पसंद होती हैं, ऐसे में आप हरियाणा के पास स्थित दमदमा झील घूमने का प्लान कर सकती हैं। यह झील दिल्ली शहर से करीब 58 किलोमीटर की दूरी पर हैं, जहां आप टैक्सी या कार से घूमने का प्लान कर सकते हैं। वन डे पिकनिक के लिए दमदमा झील सबसे एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। यहां पर आप कैंपिंग और फिशिंग जैसी इंटरेस्टिंग एक्टिविटीज प्लान कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-दिल्ली से कुछ ही दूरी पर है 'सूरजकुंड मेला', जाने से पहले पढ़ लें ये जरूरी बातें
अरावली की पहाड़ियों में बसा खूबसूरत सरिस्का नेशनल पार्क नीमराना के पास स्थित है। यह दिल्ली के पास घूमने के लिए बेस्ट जगहों में से एक है। बता दें कि यहां पर मौजूद घने जंगल और प्रजातियां इस जगह को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाती है। यहां घूमने का समय सुबह 6 बजे से लेकर 3 बजे तक है। आप यहां पर वाइल्डलाइफ स्पॉटिंग और जंगल सफारी जैसी चीजें एंजॉय कर सकते हैं।
तो ये थी दिल्ली के आसपास मौजूद घूमने के लिए खूबसूरत जगहें, आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।