Z Morh Tunnel के आसपास में स्थित हैं ये शानदार और हसीन जगहें, ट्रिप में एक्सप्लोर करना न भूलें

Z Morh Tunnel: अगर आप भी आने वाले दिनों में जम्मू कश्मीर घूमने जा रहे हैं, तो Z Morh Tunnel के आसपास में स्थित इन शानदार जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें।
image

Best Places Near Z Morh Sonamarg Tunnel: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार यानी 13 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया गया। इस टनल को कई लोग सोनमर्ग टार्नल के नाम से भी जानते हैं।

जेड-मोड़ टनल के बारे में कहा जा रहा है कि यह जम्मू कश्मीर से लेकर देश के लिए सामरिक और आर्थिक रूप में बेहद ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह श्रीनगर-लेह हाईवे पर मौजूद है। इस टनल से लद्दाख की यात्रा पहले की तुलना में काफी आसान हो जाएगी।

जेड-मोड़ टनल पर्यटन के लिए भी खास माना जाता है, क्योंकि बर्फबारी की वजह श्रीनगर-लेह मार्ग बंद रहते हैं, लेकिन इसके उद्घाटन के बाद अब बर्फबारी में भी आसानी से सोनमर्ग के आसपास में घूमा जा सकता है।

इस आर्टिकल में हम आपको जेड-मोड़ टनल के आसपास में स्थित कुछ ऐसी शानदार और अद्भुत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करने के बाद खुशी से झूम उठेंगे।

जेड-मोड़ टनल कहां स्थित है? (Where Is Z Morh Tunnel)

Where Is Z Morh Tunnel

जेड-मोड़ टनल के आसपास में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में जानने से पहले यह जान लेना बहुत ज़रूरी है कि आखिर यह टनल कहां मौजूद है। ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जेड-मोड़ टनल कश्मीर के गांदरबल जिले में गगनगीर और सोनमर्ग के बीच में स्थित है। जेड-मोड़ टनल को सोनमर्ग टनल के नाम से भी जाना जाता है।

समुद्र तल से करीब 8 हजार भी अधिक फुट की ऊंचाई पर मौजूद यह टनल लेह को श्रीनगर से जोड़ने का काम करता है। इससे बर्फबारी में भी यातायात प्रभावित नहीं होगा। चलिए अब इस टनल के आसपास में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में जानते हैं-

इसे भी पढ़ें:Z-Morh Tunnel: सोनमर्ग टनल के उद्घाटन के बाद हर जगह हो रही है इसकी चर्चा, यात्रा का प्लान बना रहे लोग जानें क्यों है यह सबसे अलग

गांदरबल में घूमने की जगह

z morh tunnel near places

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जेड-मोड़ टनल का एक छोर गांदरबल जिले के गगनगीर में ही पड़ता है। ऐसे में गांदरबल भी घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए एक बेस्ट जगह हो सकती है।

गांदरबल अपनी खूबसूरती के खूब जाना जाता है। यहां स्थित ऊंचे-ऊंचे पहाड़ बर्फ से ढके होते हैं। यहां स्थित खूबसूरत और मनमोहक झील खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। जी हां, यहां आप मानसबल झील, गडसर झील और थाजीवास ग्लेशियर को एक्सप्लोर करना कतई न भूलें। बर्फबारी में इस जगह की खूबसूरती चरम पर होती है।

गगनगीर में घूमने की बेस्ट जगहें

z morh tunnel near best places

जेड-मोड़ टनल के आसपास में किसी शानदार और खूबसूरत जगह घूमने की बात होती है, तो सबसे पहले आप गगनगीर को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आपको बता दें की गगनगीर वह स्थान है, जहां से जेड-मोड़ की शुरुआत होती है।

बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, अल्पाइन के बड़े-बड़े पेड़ और झील-झरने गगनगीर की खूबसूरती ऐ चार चंद लगाने काम करते हैं। यहां का शांत और शुद्ध वातावरण भी आपको दीवाना बना सकता है। बर्फबारी में गगनगीर की खूबसूरती चरम पर होती है।

बालटाल में घूमने की बेस्ट जगहें

z morh sonmarg tunnel

जेड-मोड़ टनल के बारे में अभी तक आपको मालूम चल गया होगा कि इस टनल के एक साइड गांदरबल और तो दूसरी साइड सोनमर्ग है। सोनमर्ग से करीब 13 किमी दूर स्थित बालटाल एक खूबसूरत और प्रमुख जगह है।

बालटाल के बारे में कहा जाता है कि यह अमरनाथ गुफा के लिए जाने वाले तीर्थ मार्ग पर स्थित है। यहां से अमरनाथ गुफा तक जाने के लिए सीधी चढ़ाई करनी पड़ती है। बालटाल का पूरा इलाका बर्फबारी से ढका हुआ होता है।

इसे भी पढ़ें:IRCTC Hotel Book: IRCTC से सस्ते में होगा होटल बुक, फॉलो करें ये आसान टिप्स एंड हैक्स

जोजिला पास जीरो पॉइंट (Zojila pass zero point)

best places near sonamarg z morh tunnel

सोनमर्ग टनल से करीब 24 किमी की दूरी पर स्थित जोजिला पास जीरो पॉइंट देश का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल होने के साथ-साथ एक प्रमुख दर्रा भी है। यह समुद्र तल से करीब 11 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद है।
जोजिला पास जीरो पॉइंट शांत वातावरण और हसीन दृश्यों के लिए जाना जाता है। इस दर्रे में स्थित झील और पहाड़ सैलानियों को सबसे अधिक आकर्षित करते हैं। बर्फबारी में इस जगह की खूबसूरती चरम पर होती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@saquib_eqbal,i.ytimg.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP