Z-Morh Tunnel: सोनमर्ग टनल के उद्घाटन के बाद हर जगह हो रही है इसकी चर्चा, यात्रा का प्लान बना रहे लोग जानें क्यों है यह सबसे अलग

श्रीनगर-लेह राजमार्ग अधिक बर्फबारी के कारण बंद हो जाता था। क्योंकि, ज्यादा बर्फ गिरने पर इस सड़क पर गाड़िया स्लिप होती थी और चलना मुश्किल होता था। इसलिए यह पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता था। लेकिन अब यह टनल पूरे साल खुला रहेगा। लोगों को अब भारी बर्फबारी में भी यात्रा करने में दिक्कत नहीं होगी।
z morh tunnel 5 important things of srinagar sonmarg inauguration

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में में जेड-मोर सुरंग का उद्घाटन किया। इस टनल के बाद कश्मीर-सोनमर्ग जा रहे लोगों की यात्रा और भी ज्यादा सुगम हो जाएगी। अब लोगों को सोनमर्ग क्षेत्र में चाहे कितनी भी बर्फ पड़े, लेकिन यहां पहुंचने में परेशानी नहीं होगी। श्रीनगर-लेह राजमार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग एक पर निर्मित 6.4 किमी लंबी जुड़वां सुरंग श्रीनगर को सोनमर्ग से जोड़ेगी। बता दें कि जब बहुत ज्यादा बर्फबारी होती है, तो यह हाइवे 6 महीने के लिए बंद कर दिया जाता था। लेकिन नया टनल बनने के बाद यात्रियों को अब परेशानी नहीं होगी। लोग बिना किसी परेशानी के अब भारी बर्फबारी में भी कश्मीर यात्रा कर पाएंगे। इन टनल के बनने के बाद और क्या सुविधा मिलेगी और यह कैसे सबसे अलग है, इसके बारे में आप विस्तार से यहां पढ़ सकते हैं।

Z-Morh Tunnel से यात्रा का प्लान बना रहे लोग ध्यान रखें

z morh tunnel 5 important things of srinagar sonmarg inauguration1

  • अगर आप इस टनल से पहली बार यात्रा करने जा रहे हैं, तो आपको ट्रैफिक की चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, इस टनल से एक साथ लगभग 1000 गाड़िया गुजर सकती हैं। इस टनल से गुजरने वाले लोग ध्यान रखें कि यह टू-लेन सुरंग है। इसकी चौड़ाई 10 मीटर है, इसलिए इसमें यात्रा करने में परेशानी नहीं होने वाली है।
  • अगर आप कश्मीर घूमने जा रहे हैं और यात्रा का समय बचाना चाहते हैं, तो यह टनल आपके लिए फायदेमंद होगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसके बनने के बाद श्रीनगर-लेह हाईवे पर गगनगीर से सोनमर्ग का सफर आप लगभग 15 से 20 मिनट में पूरा कर लेंगे। हालांकि, इसे पूरा करने में पूरे 1 घंटे का समय लग जाता था।

इसे भी पढ़ें- शिमला-मनाली या कश्मीर...तीनों में से कहां बर्फ का नजारा देखना होगा फायदेमंद, जानें

z morh tunnel 5 important things of srinagar sonmarg inauguration2

  • इसके अलावा पूरे रास्ते को कवर करने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है, लेकिन टनल बनने के बाद आप पूरा रास्ता केवल 45 मिनट में कर लेंगे। इस टनल का निर्माण श्रीनगर से लद्दाख तक आवाजाही सुचारू रूप पूरे साल चलाने के लिए की गई है। क्योंकि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलता है और यहां रहने वाले लोगों को पैसा कमाने का मौका मिलता रहता है।
  • इस टनल का नाम Z-Morh Tunnel इसलिए रखा गया है, क्योंकि यहां जो पहले सड़क थी वह Z के आकार की थी।
  • टनल में फायर को डिटेक्ट करने के लिए इलेक्ट्रिकल सिस्टम इंस्टॉल किया गया है। इसलिए अगर किसी तरह की अनहोनी होती है, तो अंदर सायरन बजने लगेगा। इसके साथ ही स्पीड लिमिट के बारे में जगह-जगह बोर्ड लगाए गए हैं।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली से जम्मू कश्मीर इस तरह प्लान करें, करीब 6 हजार में उठा सकते हैं घूमने का लुत्फ

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik,ani

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP