Places Around Bhind: मध्य प्रदेश के भिंड के आसपास में स्थित हैं कई शानदार जगहें, वीकेंड में बनाएं ट्रिप

Bhind Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश घूमने जा रहे हैं, तो भिंड शहर के आसपास में स्थित इन शानदार और खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करना कतई न भूलें।
image

Best Places Near Bhind Within 150 Kms: भारत के मध्य में स्थित मध्य प्रदेश राज्य को हिंदुस्तान का दिल बोला जाता है। यह देश का एक प्रमुख और खूबसूरत राज्य माना जाता है।

मध्य प्रदेश को पर्यटन का केंद्र भी माना जाता है। इस राज्य में ऐसी कई शानदार और हसीन जगहें मौजूद हैं, जहां हर महीने हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लेकर उज्जैन, इंदौर, जबलपुर और शिवपुरी जैसी चर्चित जगहों पर हर दिन दर्जन से अधिक पर्यटक घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं।

मध्य प्रदेश में स्थित भिंड भी एक प्रमुख शहर माना जाता है। यह सच है कि भिंड में घूमने के लिए बहुत कम ही जगहें हैं, पर इस शहर के आसपास में ऐसी कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर किया जा सकता है।

इस आर्टिकल में हम आपको भिंड शहर से करीब 150 किमी के आसपास में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप वीकेंड में एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इटावा (Etawah Near Bhind)

Etawah Near Bhind

मध्य प्रदेश के भिंड शहर के आसपास में स्थित किसी शानदार और खूबसूरत जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले इटावा का ही रुख करते हैं। इटावा मध्य प्रदेश के सबसे खूबसूरत और ऐतिहासिक शहरों में से एक है।

इटावा शहर साल 1857 के विद्रोह के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र था। इटावा में ऐसी कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- इटावा सफारी पार्क, राजा सुमेर सिंह फोर्ट, कंपनी गार्डन, काली बांह मंदिर, यमुना चंबल संगम स्थल, कचौरा घाट और श्री नीलकंठ मंदिर जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इटावा सफारी पार्क में आप जंगल सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी-भिंड से इटावा की दूरी करीब 36 किमी है।

ग्वालियर (Gwalior Near Bhind)

Gwalior Near Bhind

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के बारे में लगभग हर कोई जानता होगा। यह मध्य प्रदेश का एक ऐसा शहर है, जहां दुनिया भर से पर्यटक घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। ग्वालियर को मध्य प्रदेश का ऐतिहासिक शहर भी माना जाता है।

ग्वालियर में स्थित ग्वालियर फोर्ट, गुजरी महल, जय विलास पैलेस, सास-बहू का मंदिर, फूल बाग, तिघरा डैम और तानसेन का मकबरा देखने के लिए सबसे अधिक पर्यटक पहुंचते हैं। इसके अलावा, आप ग्वालियर में सूरज कुंड, तेली का मंदिर और गोपाचल पर्वत को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी-भिंड से ग्वालियर की दूरी करीब 77 किमी है।

मुरैना (Morena Near Bhind)

Morena Near Bhind

मध्य प्रदेश में स्थित मुरैना के बारे में कहा जाता है कि यह शहर किसी जमाने में डकैतों और बागियों का अड्डा हुआ करता था, लेकिन आज कई लोगों के लिए यह बन पर्यटन का केंद्र बन चुका है। यह शहर अपनी खूबसूरती के साथ-साथ कई दर्शनीय स्थलों के लिए भी जाना जाता है।

मुरैना शहर में ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर किया जा सकता है। इसके लिए बटेश्वर मंदिर, सबलगढ किला और चौसठ योगिनी मंदिर जैसे चर्चित स्थलों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, आप चंबल सैंक्चुअरी और गन्ना बेगम का मकबरा को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी-भिंड से मुरैना की दूरी करीब 95 किमी है।

धौलपुर (Dholpur Near Bhind)

Dholpur Near Bhind

धौलपुर, भले ही मध्य प्रदेश में न हो, लेकिन भिंड के आसपास में घूमने के लिए किसी शानदार जगह से कम नहीं है। धौलपुर, राजस्थान का एक खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर है, जहां हर महीने दर्जन से अधिक पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

धौलपुर अपनी प्राकृतिक सुंदरता और अपने घने जंगलों से हर दिन दर्जन से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करता है। धौलपुर में आप रामसागर अभयारण्य, मचकुंड मंदिर, शेरगढ़ फोर्ट, तालाब-ए-शाही और खानपुर महल जैसे पर्यटन स्थलों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, धौलपुर पैलेस को भी एक्सप्लोर करना न भूलें।

  • दूरी-भिंड से धौलपुर की दूरी करीब 119 किमी है।

कन्नौज (Kannauj Near Bhind)

Kannauj Near Bhind

मध्य प्रदेश का कन्नौज शहर अपनी खूबसूरती के साथ-साथ इत्र नगरी के लिए भी जाना जाता है। कहा जाता है कि यहां निर्मित इत्र भारत के हर कोने से लेकर विदेशों में भी बिकती है।

कन्नौज में स्थित राजा जयचंद फोर्ट, स्वयंभू बाबा गौरी शंकर मंदिर, 52 खंभों वाली मकदूम जहानिया, माता अन्नपूर्णा मंदिर और लाख बहोसी पक्षी अभयारण्य जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी-भिंड से कन्नौज की दूरी करीब 148 किमी है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@etawahofficial,alcoholic_shots/insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP