herzindagi
image

Places Around Kota: कोटा के आसपास में स्थित हैं ये शानदार जगहें, फर्स्ट जनवरी को पहुंच जाएं घूमने

Best Places Around Kota: कोटा से करीब 150 किमी के आसपास में ऐसी कई शानदार और ऐतिहासिक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप वीकेंड में एक्सप्लोर कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-31, 17:50 IST

Weekend Trip Near Kota Within 150 Kms: देश के पश्चिमी भाग में स्थित राजस्थान एक खूबसूरत और ऐतिहासिक राज्य है। इस राज्य में स्थित जयपुर, उदयपुर, जोधपुर और जैसलमेर जैसी ऐतिहासिक जगहों को एक्सप्लोर करने देश के हर कोने से लेकर विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं।

राजस्थान का कोटा भी एक चर्चित शहर है। यह सच है कि कोटा को जेईई और एनईईटी जैसे कोचिंग संस्थान के लिए देश का हब माना जाता है, लेकिन जब यहां कोई पहुंचता है, वो सिर्फ कोटा को ही एक्सप्लोर करके वापस लौट जाता है।

इस आर्टिकल में हम आपको कोटा से करीब 150 किमी के आसपास में स्थित कुछ शानदार और ऐतिहासिक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप वीकेंड में एक्सप्लोर कर सकते हैं।

सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur)

Sawai Madhopur

कोटा के आसपास में स्थित किसी खूबसूरत और ऐतिहासिक जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले सवाई माधोपुर का ही रुख करते हैं। यह शहर अपने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है।

सवाई माधोपुर के सबसे मुख्य आकर्षण की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान की ही बात करते हैं। रणथंभौर उद्यान मुख्य रूप से अपने बाघों के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। इस पार्क में जंगल सफारी का लुत्फ उठाने दुनिया भर से पर्यटक पहुंचते हैं। सवाई माधोपुर में आप रणथंभौर किला और त्रिनेत्र गणेश मंदिर चर्चित स्थलों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी-कोटा से सवाई माधोपुर की दूरी करीब 140 किमी है।

इसे भी पढ़ें: Happy New Year 2025: लास्ट मिनट में कोटद्वार के पास में स्थित इन जगहों पर नए साल का जश्न सेलिब्रेट करने पहुंचें

बूंदी (Bundi)

Bundi

राजस्थान के  हाड़ौती क्षेत्र में स्थित में स्थित बूंदी एक खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर माना जाता है। इस शहर में बारे में कहा जाता है कि इसकी स्थापना राव देव सिंह ने करीब 1241 ईस्वी में की थी। इस खूबसूरत शहर को राजस्थान का छोटा काशी भी बोला जाता है, क्योंकि यहां कई मंदिरे मौजूद हैं।

बूंदी शहर अपनी खूबसूरती के साथ-साथ ऐतिहासिक इमारत और बावड़ियों के लिए भी जाना जाता है। यहां स्थित तारागढ़ किला, सुख महल, जैत सागर झील, दुगारी झील, कनक सागर झील, चौरासी खंभों की छतरी और केशरबाग को मुख्य आकर्षण का केंद्र माना जाता है। यहां आप ऊंट सवारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी-कोटा से बूंदी की दूरी करीब 40 किमी है।

रावतभाटा (Rawatbhata)

Rawatbhata

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित रावतभाटा एक खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर है। इस शहर को राजस्थान का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है। इस खूबसूरत शहर को परमाणु विद्युत गृह के लिए जाना जाता है।  

रावतभाटा अपनी कई खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहों के लिए भी जाना जाता है। जैसे-राणा प्रताप सागर बांध को इस शहर का मुख्य आकर्षण का केंद्र माना जाता है।  इसके अलावा, बरोली मंदिर, गेस जी मंदिर, चंदेला महल, रावतभाटा गुफाएं और चंबल गार्डन जैसी चर्चित जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप ऊंट की सवारी भी कर सकते हैं।

  • दूरी-कोटा से रावतभाटा की दूरी करीब 51 किमी है।

गांधी सागर डैम (Gandhi Sagar Dam) 

Gandhi Sagar Dam 

गांधी सागर डैम, भले ही राजस्थान में न हो, लेकिन कोटा के आसपास में स्थित किसी शानदार और खूबसूरत जगह से कम नहीं है। आपको बता दें कि यह डैम मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में चंबल नदी पर बना है, जो मध्य प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान के लिए भी पर्यटक स्थल के रूप में कार्य करता है।

गांधी सागर डैम के आसपास की हरियाली सैलानियों को खूब आकर्षित करती है। डैम के आसपास में स्थित ऊंची-ऊंची चट्टान और घने जंगल सैलानियों के लिए आकर्षण के केंद्र माने जाते हैं। मानसून में इस डैम की खूबसूरती चरम पर होती है। इस डैम के कुछ हिस्सों में बोटिंग करना, रोमांचक कार्य माना जाता है।

  • दूरी-कोटा से गांधी सागर डैम की दूरी करीब 143 किमी है।

इसे भी पढ़ें: 2025 में कब और कौन से महीने में घूमने जाएं, यहां देखें अगले साल के सभी लॉन्ग वीकेंड

 

इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें

कोटा के आसपास में स्थित अन्य और भी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप वीकेंड में एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-कोटा से करीब 84 किमी दूर स्थित मांगरोल शहर, करीब 144 किमी दूर स्थित रणपुर, 35 किमी दूर स्थित कापरैन और करीब 33 किमी दूर स्थित मंडाना को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।  

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected],ranthambore.tigers/insta

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।