साल खत्म होने में बस 1 महीना बचा है, लेकिन अभी भी कई लोग ऐसे हैं, जो इस साल कहीं घूमने नहीं गए। हर बार कहीं घूमने का प्लान तो बनाते हैं, लेकिन कभी ट्रैवल प्लानिंग तो कभी बजट कम की वजह से यात्रा की शुरुआत नहीं हो पाती। लेकिन अब आपको अपने सभी परेशानियों को दूर करके कहीं घूमने का प्लान बना लेना चाहिए। पूरे साल घर और ऑफिस के काम में आप बिजी रहे होंगे, लेकिन अब आपको किसी सुंदर जगहों पर अपने परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना लेना चाहिए।
अगर आप किसी ट्रिप की प्लानिंग नहीं कर पा रहे हैं, तो टूर पैकेज से घूमने का प्लान बना लें। इसमें आपको केवल टूर पैकेज टिकट बुक करना होगा, फिर आपकी यात्री की पूरी जिम्मेदारी भारतीय रेलवे की होगी।
रॉयल राजस्थान टूर पैकेज
- इस टूर पैकेज की शुरुआत बेंगलुरु से 9 नवंबर को हो रही है। ध्यान रखें कि इस टूर पैकेज से आप केवल एक ही दिन यात्रा कर पाएंगे।
- यह टूर पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है।
- पैकेज में आपको अजमेर, बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और पुष्कर घूमने का मौका मिलेगा। 7 दिनों के इस टूर पैकेज में आप आराम से इन जगहों का सुंदर नजारा देख सकते हैं।
- यहराजस्थान में घूमने के लिए अच्छी जगहमें से एक है।
- पैकेज की शुरुआत फ्लाइट से होगी और घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगी।
- पैकेज का नाम ROYAL RAJASTHAN EX BENGALURU है।
- आप भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर पैकेज का नाम डालकर भी यात्रा की डिटेल्स पढ़ सकते हैं।
पैकेज फीस
- अगर आप अकेले ही यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो पैकेज फीस 51,900 है।
- अगर 2 लोग साथ में यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 40,550 है।
- 3 लोग साथ में यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 38,500 है।
- बच्चों के लिए पैकेज फीस 35,750 रुपये है।
पैकेज में शामिल सुविधाएं
- बेंगलुरु-जयपुर-बेंगलुरु, आने-जाने के लिए फ्लाइट टिकट का खर्च पैकेज में शामिल है।
- पैकेज फीस में नाश्ता और रात का खाना दिया जाएगा, लेकिन दोपहर के भोजन के लिए आपको अलग से पैसे लगाने होंगे।
- पैकेज में जयपुर (2 रात), पुष्कर (1 रात), जोधपुर (1 रात), जैसलमेर (1 रात) और बीकानेर (1 रात), होटल सुविधा मिलेगी।
- एसी कोच बस में आप शहर में यात्रा करेंगे।
पैकेज में शामिल नहीं होंगी ये सुविधाएं
- टूरिस्ट प्लेसिस पर प्रवेश शुल्क, टिकट, स्टिल और वीडियो कैमरा शुल्क, नौकायन जैसी चीजें करते हैं, तो अलग से पैसे देने होंगे।
- मेनू में शामिल भोजन से अलग ऑर्डर करने पर एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा।
- टूर गाइड की सेवाएं नहीं मिलेंगी।
- आईआरसीटीसी किसी भी प्रकार की आपात स्थिति जैसे भूस्खलन, हड़ताल, कर्फ्यू, दुर्घटनाएं और चोटें, देरी से या उड़ानें रद्द होने पर जिम्मेदार नहीं होगा।
- यहपार्टनर के साथ घूमने के लिए अच्छा टूर पैकेजहै।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों