herzindagi
best museum in surat must visit with kids on this weekend

Explore Surat Top Museum: सूरत के म्यूजियम में बच्चों को अभी तक नहीं ले गए हैं घुमाने, तो इस वीकेंड जाने का बनाएं प्लान

अगर आप बच्चों को समय-समय पर म्यूजियम यात्रा करवाते हैं, तो उनके अंदर जीवनभर सीखने की आदत बनी रहती है। यहां वह अपने देश की धरोहर और परंपराओं को समझते हैं, जो देश प्रेम की भावना को बढ़ाता है।
Editorial
Updated:- 2024-10-30, 11:57 IST

म्यूजियम एक ऐसी जगह है, जहां बच्चों को विज्ञान, इतिहास, कला और संस्कृति से जुड़ी तरह-तरह की चीजें जानने का मौका मिलता है। यहां जाने से बच्चों का शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास भी होता है। क्योंकि यहां से उन्हें कई तरह की चीजें सीखने का अवसर मिलता है। बाहर जाने से बच्चे प्रकृति, नए लोगों और वातावरण से परिचित तो होते ही हैं। लेकिन म्यूजियम जाने से बच्चों को नई चीजें जानने की उत्सुसक्ता होती हैं।

इससे बच्चों में जिज्ञासा और नई चीज़ों को जानने की भावना बढ़ती है। इसलिए माता-पिता को उन्हें महीने में एक बार किसी न किसी म्यूजियम घुमाने का प्लान जरूर बनाना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सूरत के कुछ फेमस म्यूजियम के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

विज्ञान केंद्र सूरत (Science Centre Surat)

best museum in surat must visit with kids on this weekend

साइंस सेंटर सूरत की एक ऐसी जगह है, जहां हर माता-पिता को मौका मिलने पर अपने बच्चों के साथ जाने का प्लान बनाना चाहिए। जगह बहुत बड़ी है, इसलिए अगर आप यहां ज्यादा से ज्यादा चीजें समझना चाहते हैं, तो अच्छा वक्त निकाल कर आएं। यहां एक फन साइंस हॉल भी है, जो बच्चों को मजेदार लगेगा। यहां जादू के समान और छोटे इंटरैक्टिव गेम और टूल के साथ बहुत सारी वैज्ञानिक चीजें देखने को मिलेंगी। यह सूरत में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक है।

  • लोकेशन- सिटी लाइट रोड, माहेश्वरी सर्किल, श्री माहेश्वरी भवन के बगल में, सूरत, गुजरात
  • समय- सुबह 9:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक

इसे भी पढ़ें- गुजरात में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 3 जगह, आप भी बनाएं घूमने का प्लान

सरदार वल्लभभाई पटेल संग्रहालय

यह सूरत के विज्ञान केंद्र में स्थित है। यह घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक है। , स्टाफ बिल्कुल भी सहयोगात्मक है। यहां आपको तारामंडल शो भी देखने को मिलेगा। लेकिन इसके लिए ध्यान रखें कि पहले लोगों की लिमीट पूरी होन चाहिए। केवल 2 लोगों को यह शो नहीं दिखाय जाता। अगर 10 से 15 लोगों का ग्रुप इकट्ठा हो जाता है, तो शो चलाया जाता है।

  • लोकेशन- श्री माहेश्वरी भवन के बगल में सिटी लाइट रोड, माहेश्वरी सर्किल, अठवा, सूरत

इसे भी पढ़ें- गुजरात के जामनगर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये तीन जगह

पाल एक्वेरियम

museum in surat must visit with kids on this weekend

यह जगह भी बच्चों के लिए म्यूजियम के समान ही है। क्योंकि इसमें उन्हें मछलियों की तरह-तरही प्रजाती देख पाएंगे। इस जगह की एक और सबसे अच्छी बात यह है कि बच्चें एक बार यहां जाने के बाद आपसे बार-बार यहां जाने की जिद करने वाले हैं। यहां एंट्री फीस 100 रुपये प्रति व्यक्ति है। यह गुजरात में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक है।

  • लोकेशन- अडाजण गाम, पाल गाम, सूरत, गुजरात
  • समय- सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।