सूरत में पार्टनर के साथ करने के लिए अच्छी हैं ये 3 चीजें, बना लें घूमने का प्लान

अगर आप सूरत में वीकेंड पर पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं या अलग-अलग तरह की एक्टिविटी करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। 
image

सितंबर का मौसम कपल्स के घूमने के लिए इसलिए अच्छा होता है, क्योंकि यह मानसून के बाद का समय होता है। मानसून का मौसम खत्म होने के बाद तापमान में हल्की ठंडक आ जाती है, जिससे कपल्स के लिए घूमने का आनंद दोगुना हो जाता है। सूरत में सितंबर का महीना और भी ज्यादा सुंदर हो जाता है। इस महीने में न तो ज्यादा गर्मी होती है और न ही ज्यादा बारिश, इससे यात्रा करने में भी परेशानी नहीं होती।

बारिश के बाद हरियाली भी अपने चरम पर होती है, जो रोमांटिक जगहों को और आकर्षक बना देती है। आज के इस आर्टिकल में हम सूरत में कपल्स के घूमने के लिए कुछ रोमांटिक जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं।

द ग्रेट फन एम्यूजमेंट पार्क, सूरत

things to do in surat for couples

अगर पार्टनर के साथ मस्ती करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको यहां जाने का प्लान बनाना चाहिए। यहां आप और आपके पार्टनर कई तरह की राइड्स और एक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं। आप राइड्स के बीच में आराम कर सकते हैं और अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। सूरत में पार्टनर के साथ घूमने के लिए यह एक बेहतरीन जगह है क्योंकि यह रोमांच, मस्ती और मनोरंजन के लिए परफेक्ट है। यह पार्क कपल्स के लिए एक मजेदार डेट स्पॉट हो सकता है, जहां वे दिनभर साथ में एंजॉय कर सकते हैं।

लोकेशन- गैट भेसन रोड, जहांगीराबाद, मोरा भागल, सूरत,

समय- सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है।

सनसेट और सनराइज के ले मजा

things to do in surat for couples1

पार्टनर के साथ आप डुमास बीच पर सुंदर समुद्र का नजारा देखने जा सकते हैं।डुमास बीच का शांत और रोमांटिक माहौल कपल्स के लिए एक परफेक्ट जगह है। लहरों की आवाजें और ठंडी हवा रोमांटिक माहौल बनाती है, जो सुकून के साथ कपल्स को एक-दूसरे के साथ प्यार भरा समय बिताने का मौका देती है। दुमास बीच अपने स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड के लिए भी फेमस है। यहां आने वाले लोग भुट्टा, पाव भाजी, चाय और भजिया का मजा लेना न भूलें।

प्रकृति का सुंदर नजारा देखने जाएं

things to do in surat for couple

अगर आपको जानवरों को देखना पसंद है, तो सरथाना नेचर पार्क घूमने जा सकते हैं। यह जगह वन्य जीव प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन जगह है। पार्क के अंदर हरियाली से घिरे रास्ते, झीलें और शांतिपूर्ण वातावरण है। इसलिए, कपल्स को यह जगह पसंद आएगी। यह जगह फोटोग्राफी के लिए भी अच्छी है, जहां कपल्स अपनी यादगार तस्वीरें ले सकते हैं। यहां हरे-भरे मैदान और छायादार पेड़ कपल्स को सुकून भरे समय का आनंद देते हैं। यह गुजरात में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यहगुजरात में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहमें से एक है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP