चॉकलेट खाना किसे पसंद नहीं है, बच्चों से लेकर बड़े सभी को चॉकलेट और इससे बनी डिशेज, डेजर्ट और स्वीट खूब पसंद आती है। मूड स्विंग हो या सेलिब्रेशन आप चॉकलेट के एक बाइट से मुंह मीठा कर सकते हैं। बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो चॉकलेट को अकेले खाना पसंद करते हैं, वहीं बहुतों को यह पता नहीं होता है कि चॉकलेट को साधारण खाने के बजाए पेयर करके खाने से बेहद ही स्वादिष्ट लगते हैं। आइए जानते हैं उन स्पेशल फूड्स के बारे में जिसके साथ आप चॉकलेट को बेहतर तरीके से पेयर कर सकते हैं और ज्यादा टेस्ट के साथ इसका मजा ले सकते हैं।
कॉफी
कॉफी के साथ चॉकलेट को पेयर करने से कॉफी का कड़वापन कम होता है साथ ही, कॉफी का टेस्ट लाजवाब हो जाता है। ऐसे में आप कॉफी में चॉकलेट मिक्स करने के साथ-साथ मेल्ट चॉकलेट और कॉफी का भी मजा ले सकती हैं।
स्ट्रॉबेरी
चॉकलेट को ऐसे ही खाने के बजाए स्ट्रॉबेरी के साथ खाएं। इससे स्ट्रॉबेरी की स्वाद तो अच्छी होती है साथ ही, इसके हेल्थ बेनिफिट्स भी हैं।
केला
क्या आपने कभी केला और चॉकलेट खाया है, यदि नहीं तो ट्राई जरूर करें। केला को छिलकर गोल-गोल बारीक काट लें और उसे मेल्ट किए हुए चॉकलेट में डालें, आप चाहें तो उसमें बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूटभी ऐड कर सकती हैं।
आइसक्रीम
चॉकलेट फ्लेवर में आइसक्रीम तो आप सभी ने खाई होगी, लेकिन क्या चॉकलेट और दूसरे फ्लेवर के साथ चॉकलेट का मजा लिया है? यदि नहीं तो इस बार जब भी आइसक्रीम खाएं तो, चॉकलेट को माइक्रोवेव (माइक्रोवेव फूड) या गर्म पानी में मेल्ट कर फटाफट आइसक्रीम में मिक्स करके खाएं।
नारियल
नारियल को चटनी या मिठाई के रूप में खाने के अलावा क्या आपने चॉकलेट के साथ मेल्ट करके खाया है। यदि नहीं तो इस बार जरूर खाएं, नारियलऔर चॉकलेट को मेल्ट कर किसी सांचे में सेट करने से भी दूसरे मिठाई और रेसिपी बन जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- भजिया और पकौड़े के लिए मानसून में बनाएं ये 3 तरह की चटनी
ड्राई फ्रूट
ड्राई फ्रूट के साथ चॉकलेट को साधारण खाने के अलावा आप अपने पसंद के ड्राई फ्रूट को बारीक काटकर चॉकलेट के साथ मेल्ट करके खा सकते हैं। दोनों को अच्छे से मेल्ट करने के बाद सांचे में डालकर सेट भी कर सकते हैं।
कुकीज और बिस्कुट
कुकीज और बिस्कुट चॉकलेट फ्लेवर के तो आते ही हैं साथ ही, आप बिस्कुट के साथ चॉकलेट को पेयर करके भी खा सकते हैं।
मिल्क
बच्चों को चॉकलेट खाना तो खूब पसंद होता है, लेकिन वे दूध पीना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में आप दूध में मेल्ट किए हुए चॉकलेट को मिलाकर दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- जानें क्या है बटाटा मुसल्लम की रेसिपी, तरला दलाल के साथ है इसका जबरदस्त कनेक्शन
इन चीजों को चॉकलेट के साथ पेयर कर खाएं और टेस्ट को दौगुना करें। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों