herzindagi
dryfruits roll

डायबिटीज है और मीठा खाने का भी है मन तो इस रेसिपी को जरूर करें ट्राई

अगर आपको भी ज्यादा चीनी वाली मीठाई नहीं पसंद या फिर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें और हमारी बताई रेसिपी को जरूर ट्राई करें।
Editorial
Updated:- 2022-10-25, 16:36 IST

त्यौहारों का सीजन है और सभी का मन मिठाइयां खाने का होता है। लेकिन वह लोग जिन्हें डायबिटीज है वह चाहकर भी मिठाई नहीं कहा पाते हैं, क्योंकि इसमें चीनी होती है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी रेसिपी जो मीठी भी है और इसमें चीनी भी नहीं है। साथ ही यह सेहत के लिए भी अच्छी है। इसे कोई भी कहा सकता है लेकिन डायबिटीज के मरीज लालच में ज्यादा न खाएं। आइए जानते है इस रेसिपी के बारे में।

सामग्री

dryfruits sweet

  • खजूर- 500 ग्राम
  • खसखस- 1/4 कप
  • बादाम- 4 चम्मच(कटा हुआ)
  • काजू- 4 चम्मच(कटा हुआ)
  • पिस्ता- 2 चम्मच(कटा हुआ)
  • घी- 2 चम्मच

इसे जरूर पढ़ें-घर पर इन शुगर फ्री स्वीट्स को बनाकर लीजिए होटल का मज़ा


विधि

dates sweet

  • सबसे पहले मिक्सी में खजूर को दरदरा पीस लें। इसे ज्यादा तेज न चलाएं और बीच-बीच में मिक्सी का ढक्कन खोलकर चम्मच से हिलाते रहें।
  • जब खजूर दरदरा पीस जाए तो इसे प्लेट में निकल लें।(कितने तरह के होते हैं खजूर?)
  • एक पैन में खसखस को मध्यम आंच भून लें और फिर एक प्लेट में निकाल लें।
  • दोबारा पैन में एक चम्मच घी डालें और इसमें तीनों ड्राई फ्रूट्स को अच्छे से भून लें और इनकी नमी निकाल लें। अब ड्राई फ्रूट्स को एक प्लेट में निकाल लें।
  • अब फिर एक पैन लें और उसमें एक चम्मच घी डालकर पीसा हुआ खजूर डाल दें। आंच को मध्यं ही रखें।
  • अब इसे अच्छे से मिक्स करें और सॉफ्ट बनाएं और जब यह गुथे हुए आटे की तरह दिखने लगे तो इसमें भुने हुए ड्राई फ्रूट्स मिला दें।
  • अब इन्हें अच्छे से मिक्स कर दें और फिर एक बाउल में निकाल लें।(ऐसे बनाएं ड्राई फ्रूट्स की चटनी)
  • खजूर को दो भाग में बाटें और इनका रोल बना दें।
  • अब किचन की स्लिप पर या फिर बटर पेपर पर खसखस और पिस्ता को फैला दें।
  • अब ड्राई फ्रूट रोल को खसखस के ऊपर रोल करें और इन्हें फॉयल पेपर पर रोल करके फ्रिज में रख दें।
  • 1 घंटे बात उन्हें निकालें और खीरे की तरह मोटे मोटे स्लाइस में काट कर सभी को परोसें

इन बातों का रखें ध्यान

  • खजूर को एक बार में पीस कर उसका पेस्ट न बनाएं बल्कि दरदरा पीसें।
  • खजूर को पीसते समय इसमें बिल्कुल भी पानी का इस्तेमाल न करें वरना ड्राई फ्रूट्स जल्दी से खराब हो जाएंगे।
  • किसी भी ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।(खजूर से बनाई जाने वाली रेसिपीज)
  • इस बात का ध्यान रहे कि ड्राई फ्रूट्स की नमी निकल जाए क्योंकि नमी रह जाने से बनाई गई चीज़ जल्दी खराब हो जाती है।


इसे जरूर पढ़ें-Bhai Dooj Wishes And Quotes 2022: भाई दूज अपनों अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं और बधाई संदेश

हम इसी तरह नई-नई रेसिपीज और टिप्स आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik, youtube

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।