herzindagi
bengaluru beautiful places for travel blogger

ट्रैवल ब्लॉगर बेंगलुरु में अच्छे नजारे के लिए इन 3 जगहों पर जा सकते हैं, कम बजट में ट्रिप हो जाएगी पूरी

एक ही जगह की कई तस्वीरें या पोस्ट से कंटेंट बोरिंग हो जाता है। इसलिए अलग-अलग लोकेशन पर जाकर वीडियो बनाना ट्रैवल ब्लॉगर के लिए फायदेमंद हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2024-12-23, 16:57 IST

ट्रैवल ब्लॉगर्स को अपनी ब्लॉग पोस्ट करने और सोशल मीडिया पर लोगों को आकर्षित करने के लिए अच्छी-अच्छी वीडियो और तस्वीरों वाली जगहें चाहिए होती है। अच्छे नजारे वाली जगहें लोगों को वीडियो देखने के लिए मजबूर करती है। इस तरह के कंटेंट ज्यादा आकर्षक और वायरल होते हैं। ट्रैवल ब्लॉगर के लिए यह कमाई का जरिया होता है, इसलिए वह घूम-घूमकर पैसा कमाने का कोशिश करते हैं। ट्रैवल ब्लॉगर हमेशा नई जगहों और अनदेखी लोकेशन को खोजने की कोशिश करते हैं, क्योंकि इससे उन्हें नए अनुभव तो होते ही हैं, साथ में लोगों को भी नहीं जगहें जानने का इंटरेस्ट आता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बेंगलुरु में स्थित कुछ सुंदर नजारों वाली जगहों के बारे में विस्तार से बताएंगे, जो आपकी वीडियो को अच्छे व्यूज दे सकते हैं।

नंदी हिल

travel destinations near Bangalore

अगर बेंगलुरु में अच्छी लोकेशन वाली जगह की बात होती है, तो इसमें नंदी हिल्स का नाम जरूर आता है। ट्रैवल ब्लॉगर जो पहली बार शहर घूमने आए हैं, वह वीडियो में अच्छे कंटेंट के लिए नंदी हिल जाने का प्लान बना सकते हैं। यहां आप ऐतिहासिक टीपू सुल्तान किला, टीपू ड्रॉप और मंदिर घूमकर आना न भूलें। यह आपको सुकून के साथ-साथ अच्छी वीडियो बनाने में मदद करेंगे। बेंगलुरु से लगभग 62 किमी दूर स्थित इस जगह जाना वाकई आपके लिए यादगार पल होने वाला है। अगर आप कुछ यूनिक कंटेंट चाहते हैं, तो यहां रात में कैंपिंग की वीडियो बना सकते हैं। यहां सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा भी मजेदार होता है।

इसे भी पढ़ें- बैंगलोर में पार्टनर के साथ बनाएं एक दिन का ट्रिप प्लान, घूमने के लिए अच्छी हैं ये जगहें

शिवानासमुद्र झरना

bengaluru beautiful places for travel blogger

बेंगलुरु के पास मात्र 2 घंटे की दूरी पर स्थित यह जगह अच्छे नजारों के लिए जाना जाती है। शिवानासमुद्र झरना बेंगलुरु से 130 किमी दूर स्थित है। बेंगलुरु के पास अगर झरने का सुंदर नजारा आपको वीडियो में दिखाने को मिल जाए, तो इससे अच्छा और क्या होगा। हरे-भरे जंगलों से घिरी यह जगह वाकई आपके वीडियो में चार चांद लगा देगी। अगर आप 2 दिन के ट्रिप के लिए बेंगलुरु जा रहे हैं, तो नंदी हिल के साथ शिवानासमुद्र झरना भी कवर कर लेंगे। यह बैंगलुरु में बेस्ट हिल स्टेशन प्लेस माना जाता है।

इसे भी पढ़ें- बेंगलुरु में बच्चों के साथ बनाएं एक दिन का ट्रिप प्लान, पिकनिक के लिए बेस्ट हैं ये 3 जगह

स्कंदगिरी

bengaluru beautiful places for travel bloggers

ट्रैवल ब्लॉगर वीडियो में अच्छे नजारे के लिए स्कंदगिरी पहाड़ देखने जाने का भी प्लान बना सकते हैं। बेंगलुरु के पास मात्र 60 किमी की दूरी पर स्थित यह जगह ठंड के मौसम में और भी अच्छा नजारा पेश करती है। स्कंदगिरी हिल ट्रैकिंग के लिए एक आदर्श स्थान है। आप यहां रात में भी सुरक्षित ट्रैकिंग कर सकते हैं। यहां ऊंचाई पर एक किला भी स्थित है, तो आपकी वीडियो में चार चांद लगा देगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।