herzindagi
how to make dal less salty sharma ji namkeen

दाल में नमक कम करने से लेकर चटपटी चटनी तक, 'शर्मा जी नमकीन' में बताए हैं ये कमाल के फूड हैक्स

अगर आपने ऋषि कपूर की फिल्म शर्मा जी नमकीन नहीं देखी है तो भी उसमें बताए गए 5 अमेजिंग फूड हैक्स को यहां जान लीजिए। 
Editorial
Updated:- 2022-04-05, 16:51 IST

कई बार हमारे सामने कुछ ऐसी फिल्में आती हैं जो अपने आप में खास होती हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'शर्मा जी नमकीन' भी कुछ ऐसी ही है। ये वो फिल्म है जिसमें एक ही किरदार को दो अलग-अलग एक्टर्स निभा रहे हैं। ऋषि कपूर की मौत के बाद परेश रावल ने उनके किरदार को इस तरह से निभाया है कि फिल्म न सिर्फ रोचक है बल्कि एक ही किरदार में दो अलग-अलग मंझे हुए एक्टर्स को देखकर काफी अच्छा लग रहा है।

ये फिल्म कमिंग ऑफ एज फिल्म है जो बता रही है कि अपना पैशन फॉलो करने की कोई उम्र नहीं होती है। 58 साल का व्यक्ति किस तरह से अपनी हॉबी को अपना प्रोफेशन बनाता है और अकेलेपन से दूर जाकर खुशी ढूंढता है ये उस फिल्म में बताया गया है। पर इसी के साथ, बताए गए हैं कुछ अच्छे हैक्स।

शर्मा जी एक बेहतरीन कुक रहते हैं और वो फिल्म में कुछ हैक्स का जिक्र भी करते हैं। ये हैक्स ऋषि कपूर और परेश रावल दोनों ही बताते हैं। तो चलिए आज आपको शर्मा जी के कुछ किचन टिप्स बताते हैं।

1. दाल में नमक ज्यादा हो जाए तो क्या करें?

फिल्म के एक सीन में शर्मा जी 'मां की दाल' बना रहे होते हैं जो एक बहुत ही फेमस पंजाबी डिश है। इसमें खड़े मसालों को मस्लिन क्लॉथ की पोटली में भरकर दाल को उबाला जाता है और बेहतरीन स्वाद वाली दाल बनती है। इस दाल में अगर नमक ज्यादा हो जाए तो क्या किया जाए?

rishi kapoor movie food hacks

शर्मा जी का हैक-

  • इस रेसिपी को ठीक करने के लिए दाल में कच्चे आलू मिलाए जाते हैं और उन आलू को दाल के साथ ही पूरा पकाया जाता है।
  • जितनी मात्रा में दाल होती है उसी के हिसाब से दाल में आलू डालें। ध्यान रहे यहां कच्चे आलू डालने हैं उबले हुए नहीं।
  • आप चाहें तो बाद में ये आलू निकाल भी सकती हैं ताकि सिर्फ दाल ही रह जाए। इससे स्वाद में कोई खास अंतर नहीं आएगा।

इसे जरूर पढ़ें- घर पर आसानी से बनाएं मूंग दाल चिप्स, जानें रेसिपी

2. दाल में नमक कम करने का दूसरा हैक-

शर्मा जी की दाल को ठीक करने के लिए एक और हैक का जिक्र किया गया था। इस हैक में खटाई की मदद से दाल का नमक कम करना था।

rishi kapoor last movie

अगर आपकी दाल में नमक ज्यादा हो गया है तो आप इमली का इस्तेमाल कर सकते हैं। थोड़ा सा इमली का पल्प नमक के स्वाद को बैलेंस कर देगा। कई लोग इसके लिए कच्ची कैरी का भी इस्तेमाल करते हैं। बस इन्हें डालकर एक सीटी लगा लीजिए। चाहें तो इसे भी पोटली में बंद करके डालें जिससे बाद में इसे दाल से बाहर आसानी से निकाला जा सके।

3. शर्मा जी की स्वादिष्ट चटनी-

फिल्म के एक सीन में ऋषि कपूर अपनी चटनी की सीक्रेट रेसिपी बताते हैं जिसके इंग्रीडिएंट्स ही उसे खास बनाते हैं। चटनी की रेसिपी में क्या आप भी ये इंग्रीडिएंट्स डालते हैं?

sharma ji namkeen cooking scene

  • काली मिर्च
  • गरम मसाला
  • नमक
  • जीरा
  • अदरक
  • सौंठ
  • सौंफ
  • इमली
  • लाल मिर्च पाउडर
  • कुटे हुए धनिया के बीज
  • किशमिश
  • काजू
  • थोड़ी सी हींग
  • खड़ी लाल मिर्च

इसी के साथ, सबसे जरूरी इंग्रीडिएंट था गुड़। शर्मा जी की लाल सौंठ वाली चटनी की तारीफ फिल्म में बहुत की गई है। आप भी इसे ट्राई करें।

4. मोमो और डिम सम में अंतर-

अधिकतर लोगों को ये लगता है कि बाओ, डिम सम, मोमोज और डंपलिंग्स एक ही चीज़ होती है, लेकिन शर्मा जी ने इसके बीच का अंतर समझा दिया है।

sharma ji namkeen movie scenes

शर्मा जी का डायलॉग था, 'मोमो नहीं डिम सम है, एक मोमो डिम सम हो सकता है, लेकिन हर डिम सम का मोमो होना जरूरी नहीं है।'

दरअसल, मोमो खासतौर पर मैदे और आटे से बनते हैं, लेकिन डिम सम के लिए किसी भी तरह का आटा इस्तेमाल हो सकता है जिसमें चावल का आटा, आलू का स्टार्च, कॉर्न स्टार्च आदि शामिल होते हैं।

ऐसे ही डंपलिंग्स एक तरह की चाइनीज डिश है जिसमें हमेशा मैदा, ब्रेड या फिर आलू की मदद से ही डो को तैयार किया जाता है जिसमें किसी भी तरह की फिलिंग हो सकती है। इसलिए, एक मोमो डिम सम या डंपलिंग हो सकता है, लेकिन डिम सम और डंपलिंग का मोमो होना जरूरी नहीं है।

sharma ji namkeen rishi kapoor cooking

इसे जरूर पढ़ें- इस बार गेहूं के आटे से तैयार करें क्रिस्पी और हेल्दी चिकन मोमोज, जानें आसान रेसिपी

5. चाय के साथ स्नैक्स-

फिल्म के एक सीन में चाय के साथ कई अलग-अलग स्नैक्स बनाकर शर्मा जी चाट की दुकान खोलने का प्लान भी बनाते हैं। ऐसे में कुछ खास स्नैक्स की रेसिपी एक पत्रिका से देखकर शर्मा जी ट्राई करते हैं। इनमें थे-

  • आटा पनीर वेजिटेबल रोल
  • जीरो ऑयल वेजिटेबल मेदू वड़ा
  • परवल रिंग्स
  • पोटैटो चीज़ शॉट्स

हालांकि, दही भल्ले और पापड़ी चाट के साथ ब्रेड पकोड़ा बनाकर टेबल पर लाते हैं। अब चाय के साथ इन रेसिपीज का जिक्र बड़ा ही अनोखा लग रहा है। इन रेसिपीज के बारे में बताना भी जरूरी है, लेकिन वो फिर कभी।

अभी के लिए तो शर्मा जी के बताए इन हैक्स को आप भी ट्राई करें और आनंद लें इस स्टोरी का। मजेदार खाने से जुड़े झटपट हैक्स तो हम आप तक पहुंचाते ही रहेंगे।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।