What Can We Do while Travelling: ट्रेवल करते वक्त अक्सर लोग खिड़की से बाहर का नजारा देखते हैं, लेकिन बहुत बार यात्रा लंबी होती है। ऐसे में एक समय के बाद हम बोर होने लग जाते हैं। अब बोर हो रहे हैं तो इसे दूर करने का कोई उपाय तो ढूंढना पड़ेगा। सवाल यह है कि ट्रेन और गाड़ी में बैठे-बैठे आप कर क्या सकते हैं? आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि आखिर हम ट्रेन में ट्रेवल करते वक्त कौन-कौन से काम कर सकते हैं।
किताबें पढ़ना हम सभी को बहुत अच्छा लगता है। अगर आप बुक्स पढ़ना पसंद नहीं करते तो यात्रा पर जाने से पहले आप ऐसी किताबें खरीद सकते हैं जिनपर फिल्में बनी हो। इन किताबों की स्टोरीज पढ़ते हुए आपको ऐसा लगेगा जैसे आप फिल्म देख रहे हैं। अगर आप बुक्स साथ ले जाना भूल गए हैं तो, मोबाइल में पीडीएफ डाउनलोड करके भी किताबें पढ़ सकते हैं। वहीं छोटे बच्चे अपने सिलेबस और स्टोरीज बुक को यात्रा के दौरान कवर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंःहीटवेव के दौरान ट्रेवलिंग करते हुए इन टिप्स पर करें फोकस
फिल्में देखना सभी पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप यात्रा करने से पहले कोई फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो उसे बचाकर रखें और यात्रा के दौरान देखें। दरअसल बहुत बार यात्रा के दौरान लोगों को नींद नहीं आ पाती है। ऐसी परिस्थिति में फिल्में देखना अच्छा ऑप्शन है।
यात्रा के दौरान पूरा ग्रुप या परिवार मिलकर बोर्ड गेम्स भी खेल सकता है। लूडो जैसे बहुत सारे बोर्ड गेम्स आपको कम से कम खर्च में मिल जाएंगे। जरूरी नहीं है कि बोर्ड गेम्स के लिए आपको खरीदारी करना हो। आप फोन में भी इन गेम्स को डाउनलोड कर सकते हैं।
इन सभी टिप्स के अलावा अगर आप परिवार या दोस्तों के साथ घूमने जा रहे हैं तो आप सभी एक साथ मिलकर जेमिंग सेशन कर सकते हैं। अंताक्षरी खेलसकते हैं या अन्य तरीकों से मौज-मस्ती कर सकते हैं।
इन सभी टिप्स के अलावा आप फोन की स्टोरेज क्लियर करने जैसे छोटे-मोटे कामों को निपटाने के लिए भी अपने ट्रेवल टाइम को यूज कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंःसोलो ट्रिप पर जाने वाली महिलाएं इन सेफ्टी टिप्स का रखें ध्यान
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।