बोर्ड गेम्स से खेलना सिर्फ बच्चों को ही नहीं, बल्कि बड़ों को भी काफी पसंद होता है। पिछले साल जब कोरोना संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन हुआ था, उस दौरान हर घर में परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर बोर्ड गेम्स खेले थे। फोन में हर तरह की गेम एप्लिकेशन होने के बावजूद परिवार के साथ एक साथ बैठकर बोर्ड गेम्स खेलने में अलग ही मजा आता है। लेकिन एक समय के बाद एक ही तरह के बोर्ड गेम्स खेलकर बोरियत होने लगती है। इतना ही नहीं, कभी-कभी वह टूट जाते हैं या फिर गेम में इस्तेमाल आने वाली जरूरी चीजें खो जाती हैं, जिससे बोर्ड गेम खराब हो जाता है। ऐसे में अक्सर आप उसे घर से बाहर कर देती होंगी। लेकिन वास्तव में आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। पुराने बोर्ड गेम्स कई बेहतरीन तरीकों से आपके घर में दोबारा इस्तेमाल किए जा सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बोर्ड गेम्स के रियूज के ऐसे ही छह बेमिसाल आईडियाज के बारे में बता रहे हैं-
बनाएं नेम प्लेट
अगर आपके घर में स्क्रैब्ल वर्ड गेम है और आप उसे एक नए तरीके से इस्तेमाल करना चाहती हैं तो ऐसे में आपको यह आईडिया जरूर पसंद आएगा। चूंकि स्क्रैब्ल गेम में इंग्लिश के अल्फाबेट्स होते हैं तो ऐसे में आप उसकी मदद से अपने घर की नेम प्लेट से लेकर बेडरूम, बाथरूम व किचन आदि के लिए भी एक नेम प्लेट तैयार कर सकती हैं। इस तरह की नेम प्लेट देखने में बेहद ही ब्यूटीफुल लगती है।
डार्ट गेम से बनाएं क्लॉक
यह डार्ट गेम के रियूज का एक बेहतरीन आईडिया है। डार्ट गेम से क्लॉक बेहद आसानी से बनाई जा सकती है। वैसे तो डार्ट गेम में पहले से ही नंबर लिखे होते हैं। लेकिन उसमें एक से बारह तक नंबर नहीं है तो आप उस पर शीट चिपकाकर एक से बारह तक अंक लिखें। अब आपको सेल और सुईयों की जरूरत होगी, जिससे आपका डार्ट गेम एक घडी में तब्दील हो सके।
इसे जरूर पढ़ें: Expert: रिश्तों में खटास आने के बाद पार्टनर के नाम का टैटू हटाने के लिए ओवरलैपिंग है बेस्ट तरीका
बनाएं की-चेन
लूडो एक ऐसा बोर्ड गेम है जो लगभग हर भारतीय घर में पाया जाता है। ऐसे में अगर वह टूट गया है या खराब हो गया है तो यकीनन उसकी डाइस अब आपको बेकार लग रही होगी। लेकिन अगर आप चाहें तो उसकी मदद से एक खूबसूरत की-चेन तैयार कर सकती हैं। इस तरह आप अपनी चाबियों को पुरानी डाइस की मदद से सहेज कर रख सकती हैं।(पुराने अखबार को कई तरह से कर सकती हैं इस्तेमाल)
बनाएं पर्स
पर्स की जरूरत तो हर महिला को होती है। ऐसे में अगर आप चाहें तो पुराने बोर्ड गेम्स की मदद से अलग-अलग साइज के पर्स भी तैयार कर सकती हैं। इस तरह बनाए गए पर्स देखने में बेहद ही ब्यूटीफुल और यूनिक लगते हैं और आपके लुक को भी स्पाइसअप करते हैं।
बनाएं टी-कोस्टर
स्क्रैब्ल गेम्स से सिर्फ नेमप्लेट ही नहीं बनाए जा सकते, बल्कि आप इसे कई बेहतरीन तरीकों से रियूज कर सकती हैं। उदाहरण के तौर पर आप अलग-अलग एल्फाबेट्स को आपस में चिपकाकर कई तरह के टी-कोस्टर तैयार कर सकती हैं। अगर आप चाहें तो इन टी-कोस्टर को तैयार करते समय उसमें एल्फाबेट्स की मदद से उसमें एक प्यारा सा मैसेज भी छिपा सकती हैं। अगर आपके पास स्क्रैब्ल गेम नहीं है तो भी आप किसी भी बोर्ड गेम की मदद से टी-कोस्टर तैयार कर सकती हैं।
मोनोपॉली लैम्प
मोनोपॉली या इंटरनेशनल बिजनेस गेम्स आपने यकीनन कभी ना कभी जरूर खेला होगा। लेकिन अब आपका उसे खेल-खेलकर मन भर चुका है तो आप उसकी मदद से अपना घर भी सजा सकती हैं। मोनोपॉली गेम्स में इस्तेमाल किए जाने वाले नोट्स से आप अपने लैम्प को सजा सकती हैं या फिर एक बोर्ड के उपर उसे चिपकाकर फ्रेम करके दीवार पर टांग सकती हैं। यह देखने में बेहद ही ब्यूटीफुल लगता है।
अब आप अपने पुराने बोर्ड गेम को किस तरह रियूज करेंगी, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: postris, alicdn, freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों