herzindagi
Vindham Falls Mirzapur

बनारस से महज 50 किलोमीटर दूर बसे हैं ये 3 खूबसूरत Waterfalls, इस बार घूमने का मौका न करें मिस

अगर आप बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करने जा रही हैं, तो आज हम आपको बनारस से कुछ दूरी पर स्थित तीन खूबसूरत वाटरफॉल के नाम बताने जा रहे हैं। जिन्हें आप वाराणसी घूमने के बाद बिल्कुल मिस नहीं करें।
Editorial
Updated:- 2025-06-05, 20:45 IST

गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में अबतक अधिकतर लोगों ने समर वेकेशन पर घूमने के लिए अलग-अलग डेस्टिनेशन की तलाश कर ली होगी। ऐसे में यदि आपने अगर दोस्तों या परिवार के साथ बनारस घूमने या फिर बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने का प्लान बनाया है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए हैं। जी हां दरअसल आज हम आपको तीन खूबसूरत वाटरफॉल्स के नाम बताने जा रहे हैं। जिनको आप काशी नगरी घूमने के बाद एन्जॉय कर सकती हैं। यह सुंदर झरने बनारस से महज 50 किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित हैं। ये झरने प्रकृति प्रेमी और फोटोग्राफी की शौकीन महिलाओं के लिए बेस्ट हैं। यहां एक बार पहुंच जाने के बाद आपको आने के दिल नहीं करेगा। ऐसे में यह आपके लिए एक यादगार सफर बन जाएगा। आइए देखें वाराणसी से कुछ दूरी पर स्थित ये 3 फेमस वाटरफॉल्स की लिस्ट।

वाराणसी से कुछ दूरी पर स्थित हैं ये 3 फेमस वाटरफॉल्स (Famous waterfalls near banaras)

आप भी बनारस घूमने के बाद इन झरनों को देखना बिल्कुल मत भूलिएगा। अन्यथा बाद में आपको पछताना पड़ेगा। आइए देखें इन वाटरफॉल्स के नाम की लिस्ट।

1 विंडम फॉल, मिर्जापुर (Vindham Falls)

विंडम फॉल

अगर आपको प्रकृति के मनमोहक नजारे और झरने का लुत्फ उठाना है तो चले आइए विंडम फॉल। यह मिर्जापुर जिले में स्थित है, जो कि बनारस से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पहुंचकर आपको स्वर्ग जैसा नजारा देखने को मिलेगा। झरनों से निकलते पानी की कल-कल आवाज और पेड़-पौधों के बीच ताजी शुद्ध हवा आपको यहां बैठे रहने पर मजबूर कर देगी। इस फेमस वाटरफॉल की ऊंचाई लगभग 58 मीटर है। यहां आप आसानी से घंटो बिता सकते हैं और फोटोग्राफी आदि का भी आनंद ले सकते हैं। यहां आप सीधे अपनी टैक्सी, बस आदि से पहुंच सकती हैं।

ये भी पढ़ें: गर्मियों में मनाली घूमने जा रहे हैं, तो इन खूबसूरत और शानदार वॉटरफॉल में डुबकी लगाना न भूलें

2  लखनिया दरी वाटरफॉल, लतीफपुर (Lakhaniya Dari Waterfall)

लखनिया दरी वाटरफॉल

लखनिया दरी वाटरफॉल बनारस से करीब 55 किलोमीटर की दूरी पर है। यह वाटरफॉल मिर्जापुर के पास लतीफपुर जो कि एक छोटा-सा गांव है वहां बसा है। इस वाटरफॉल की ऊंचाई करीब 150 मीटर है। यह सुबह 5 बजे से शाम के 5 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है। यहां आपको ट्रैकिंग की भी सुविधा मिलेगी। ऊंचे पेड़-पौधों और पहाड़ियों से ढका यह वाटरफॉल बेहद सुंदर लगता है। इस जगह आप बस, कार, टैक्सी और अपने निजी वाहन से आसानी से पहुंच सकती हैं।

ये भी पढ़ें: पुणे के पास स्थित हैं ये 3 वाटरफॉल्स, बच्चों के साथ यहां जाने का बनाएं प्लान

3 देवदारी वाटरफॉल (Devdari Waterfall)

देवदारी वाटरफॉल

देवदारी भी बहुत फेमस वाटरफॉल में से एक हैं, जो कि वाराणसी से करीब 70 किलोमीटर पर स्थित है। यह वाटरफॉल चंद्रप्रभा वाइल्डलाइफ सेंचुरी के अंदर बने हैं। इसके पास में ही राजदारी वाटरफॉल भी है। यहां आप सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे तक पहुंच सकती हैं। देवदारी वाटरफॉल घूमने के बाद यहां आसपास ठहरने की भी अच्छी व्यवस्था है। इस जगह पर आपको काफी सुंदर रिसोर्ट भी मिल जाएंगे। यह दोनों ही झरने देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।