herzindagi
resorts around delhi

दिल्ली के पास 5 खूबसूरत रिसॉर्ट में 2000 से कम में मनाएं छुट्टियां

अगर आप अपने पार्टनर या परिवार के साथ वीकेंड पर रिसॉर्ट जाने का प्लान कर रही हैं तो दिल्ली के करीब इन रिसॉर्ट में जाएं। यहां आपको काफी अच्छी सुविधा मिलने वाली हैं।
Editorial
Updated:- 2023-04-19, 17:07 IST

दिल्ली की गर्मी शुरू हो चुकी है। ऐसे में बच्चों की छुट्टियां भी शुरू हो गई हैं। अगर आप भी काम से परेशान हो गई हैं तो आपको वेकेशन की जरूरत हैं। ऑफिस से घर और घर से ऑफिस कई बार यह काफी ज्यादा हेक्टिक हो जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो इस गर्मी अपने बच्चे और परिवार के साथ कहीं घूमने चले जाएं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको 2000 से कम में मिलने वाले कुछ खास रिसॉर्ट के बारे में बताने वाले हैं।

हेरिटेज विलेज रिसॉर्ट एंड स्पा मानेसर

अगर आप इस रिसॉर्ट को पहले बुक करवाती हैं तो आपको यह 2000 हजार रुपये में मिल जाएंगा। इस रिसॉर्ट में आपको कई तरीके की सुविधा मिलती हैं। जैसे की स्विमिंग पूल, बच्चों के लिए प्लेइंग एरिया और अन्य चीजें भी आपको इस रिसॉर्ट में मिल जाएंगी। ऐसे में वीकेंड के लिए दिल्ली से करीब आप इस रिसॉर्ट पर अपने परिवार और पार्टनर के साथ समय बिता सकती हैं आप।

कैंप वाइल्ड धौज फरीदाबाद

budget resorts around delhi for chill staycation

दिल्ली के पास फरीदाबाद स्थित कैंप धौज, मांगर गांव के पास है। दिल्ली और गुड़गांव से नजदीक होने की वजह से यह वीकेंड गेटअवे के लिहाज से काफी फेमस है। कैंप वाइल्ड धौज में काफी सारी एक्टिविटी होती है। यह बजट में होने के साथ ही काफी खास हैं। (यह संकेत नजर आएं तो समझ लीजिए कि आपको चाहिए एक वेकेशन)

इसे भी पढ़ेंःबीच वेकेशन करें प्लान तो इन आउटफिट को जरूर करें कैरी, स्टाइल के साथ मिलेगा काफी आराम

सुरजीवन मेवात

यह दिल्ली-जयपुर हाईवे एनएच-8 पर गुड़गांव के पास मेवात जिले में स्थित है। इसकी दूरी दिल्ली से करीब 29 किलोमीटर की है। मतलब दिल्ली शहर से यहां पहुंचने में महज 1 घंटे का टाइम लगेगा। यह रिजॉर्ट आपके बजट में होने के साथ ही काफी खास भी हैं। इस रिजॉर्ट का सेटअप गांव जैसा है। मिट्टी की दीवारें और छप्पर की छत जैसी चीजें आपको इस रिजॉर्ट में नजर आएंगी।

इसे भी पढ़ेंःबीच पार्टी में स्टाइल क्वीन दिखने के लिए पहनें इस तरह की स्टाइलिश आउटफिट्स

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।