herzindagi
best water parks in lucknow in hindi

गर्मियों में करना है फुल एंजॉय तो लखनऊ के ये 3 वाटर पार्क है बेस्ट

गर्मियों में अगर आप कहीं पर फैमिली के साथ घूमने का प्लान बना रही हैं, तो हम आपको लखनऊ के कुछ शानदार वाटर पार्क के बारे में बताएंगे, जहां आप जाकर फुल एंजॉय कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-04-09, 18:50 IST

नवाबों के शहर लखनऊ में देखने के लिए काफी कुछ है। इस शहर में कई एडवेंचर और स्पोर्ट्स थीम वाले वाटर पार्क भी हैं। अगर आप अपनी फैमिली के साथ घूमने का प्लान बना रही हैं, तो हम आपको लखनऊ के कुछ शानदार वाटर पार्क के बारे में बताएंगे, जहां आप जाकर फुल एंजॉय कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इन वाटर पार्क के बारे में।

1)आनंदी वाटर पार्क

top water parks in lucknow

यह लखनऊ के सबसे अच्छे और पुराने वाटर पार्क में से एक है। यहां तरह-तरह की स्लाइड्स हैं जिनका मजा बच्चों से लेकर बड़े भी उठा सकते हैं। इस वाटर पार्क में स्लाइड वेवपूल, साइक्लोन राइड, रेन डांस फ्लोर जैसे कई मज़ेदार राइड्स और एरियाज हैं। साथ ही, अंदर खाने के लिए डायनिंग एरिया भी है।

अगर आप यहां जाने का प्लान कर रही हैं तो आप अपने साथ स्नैक्स कैरी कर सकती हैं। यह वाटर पार्क फैजाबाद रोड पर इंदिरा नहर के पास है। यहां बने स्विमिंग पूल आपको तरोताजा कर देंगे। ये भी कह सकते हैं कि अगर आप समुद्र किनारेबैठने जैसा अनुभव लेना चाहते हैं, तो यह जगह एक बेहतर ऑप्शन है।

इसे जरूर पढ़ें: दिल्ली के इन अम्यूजमेंट पार्कों में घूमने जाएं और वीकेंड का भरपूर मजा लें

2)डिज्नी वाटर वंडर पार्क

यह वाटर पार्क लखनऊ में रायबरेली रोड पर स्थित है। डिज्नी वाटर वंडर पार्क फेमस वाटर पार्क में से एक है।(भारत के इन टॉप वाटर पार्कों में घूमने जाएं और वीकेंड का भरपूर मजा लें)यहां इनडोर वॉटर पार्क, किड्ज पार्क और डायनिंग एरिया भी है। इस वॉटर पार्क में कई तरह की स्लाइड हैं। यहां वॉटर राइड, पूल और रेन डांस के साथ ही बहुत कुछ है। यहां पर ब्लू कलर से पूरे वॉटर पार्क को सजाया गया है, जो दिखने में बहुत सुंदर लगता है।

इसे जरूर पढ़ें: रंग-बिरंगी तितलियों को देखना है तो इन 4 बटरफ्लाई Parks में पहुंचें

3)नीलांश थीम वाटर पार्क

यहां पर आप वाटरफॉल डांस जोन का भी आनंद ले सकती हैं। यहां पर ट्यूबलाइट फैमिली स्लाइड रेन, डांस फ्लोर, वेब जोन, वॉटर फॉल डांस जोन जैसी कई चीजें एंजॉय करने के लिए मिलेंगी। फूड ऑप्शन के लिए यहां रेस्तरां भी है, जहां पर आप कई सारे पकवानों का मजा उठा सकती हैं। (गुरूग्राम के बेस्ट एम्यूजमेंट पार्क)इस थीम पार्क की सजावट भी बहुत शानदार है। यहां आप फैमिली ट्रिप प्लान कर सकती हैं। यहां पर स्लाइड क्रेजी क्रूज, ब्लैक होल, फ्लोट स्लाइड और एक्वा ट्रेल भी हैं जो लोगों को बहुत पसंद आते हैं।

आप भी लखनऊ के इन वाटर पार्क में जाकर फुल एंजॉय कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।