Top Family Destinations: अक्टूबर में परिवार के साथ देश की इन शानदार जगहों पर छुट्टियां मनाने पहुंचें? खुशी से झूम उठेंगे

Top Places To Visit With family: अक्टूबर की छुट्टियों में परिवार के साथ उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम भारत की इन शानदार जगहों पर पहुंच सकते हैं।

 

best places to visit in october  with family

Famous Places To Visit In October With family: परिवार के साथ घूमने के एक अलग ही मजा होता है। खासकर, जब घूमने के साथ-साथ परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना होता है, तो कई लोग पहाड़ों में पहुंच जाते हैं।

अक्टूबर साल एक ऐसा महीना होता है, जब परिवार के साथ देश की किसी भी जगह घूमने के लिए पहुंचा जा सकता है, क्योंकि इस महीने में न ही अधिक गर्मी पड़ती और न ही बारिश से लैंडस्लाइड होने का डर रहता है।

अगर आप भी अक्टूबर में परिवार के साथ घूमने के लिए बेस्ट जगहों की तलाश करते हैं, तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं।

रोहड़ू (Rohru Hill Station)

Rohru Hill Station

अगर आप अक्टूबर के महीने में हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं और भीड़ भाड़ से दूर भी रहना चाहते हैं, तो फिर आपको रोहड़ू पहुंच जाना चाहिए। यह हिमाचल के सबसे शांत हिल स्टेशन्स में से एक माना जाता है।

बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और झील-झरनों के बीच में आप परिवार के साथ यादगार छुट्टियां बिता सकते हैं। रोहड़ू में आप चांशल रेंज, सुनपुरी हिल्स, हटकोटी और पब्बर घाटी जैसी हसीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां से हिमालय की खूबसूरती को भी निहार सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:दिल्ली वाले हरियाणा के शहजादपुर के पास में स्थित इन शानदार जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

चकराता (Chakrata Hill Station)

Chakrata Hill Station

समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद चकराता उत्तराखंड का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन्स में से एक है। चकराता, शांत माहौल और प्रदूषण रहित माहौल के लिए भी खूब जाना जाता है।

चकराता प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। अक्टूबर के महीने में भी यहां के पहाड़ बादलों से ढके रहते हैं। चकराता में आप टाइगर फॉल्स, देवबन, बुधेर गुफाएं, चिल्मिरी गर्दन और कनासर जैसी चर्चित जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।

गंगटोक (Gangtok Hill Station)

Gangtok Hiil Station

अगर आप अक्टूबर के महीने में परिवार के साथ नॉर्थ ईस्ट की हसीन वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको गंगटोक पहुंच जाना चाहिए। गंगटोक, नॉर्थ ईस्ट के सबसे चर्चित और लोकप्रिय हिल स्टेशनों से एक माना जाता है।

बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और झील-झरनों के बीच में परिवार के साथ यादगार छुट्टियां बिता सकते हैं। यहां आप नाथुला पास, एमजी रोड, ताशी व्यू पॉइंट और हनुमान टोक जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। गंगटोक से आप कंचनजंगा पर्वत की खूबसूरती को भी निहार सकते हैं।

दांडेली (Dandeli)

Dandeli

दक्षिण भारत के कर्नाटक में स्थित दांडेली परिवार के साथ मस्ती और धमाल करने के लिए एक बेस्ट पर्यटन स्थान माना जाता है। दांडेली अपनी खूबसूरती के साथ शानदार एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है।

अगर आप ट्रिप में ट्रैकिंग, हाईकिंग, रिवर राफ्टिंग या माउंटेन बाइकिंग करना हो तो दांडेली पहुंच सकते हैं। काली नदी के तट पर स्थित दांडेली प्राकृतिक सुंदरता के लिए लोकप्रिय डेस्टिनेशन माना जाता है। यहां स्थित घाटियों में जंगल सफारी का भी आनंद उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Maharashtra Hidden Places: कुर्ली में घूम लिया तो फिर आपने महाराष्ट्र में जन्नत का दीदार कर लिया

बीकानेर (Bikaner)

Bikaner best places

राजस्थान में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले जयपुर, उदयपुर, जोधपुर या जैसलमेर ही पहुंचते हैं। यह सच है कि इन जगहों को खूबसूरती खूब प्रचलित है, लेकिन इन शहरों से अक्सर भीड़ ही भीड़ दिखाई देती है।

अगर आप परिवार के साथ राजस्थान की किसी शांत जगह सही मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको बीकानेर पहुंच जाना चाहिए। बीकानेर में आप लालगढ़ महल, बीकानेर किला और भांडासर जैन मंदिर को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप ऊंट की सवारी भी कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image@shutterstocks,shrutitholatu/insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP