Top Party Beach In Kerala For New Year: केरल देश का एक प्रमुख और खूबसूरत राज्य है। इस दक्षिण भारतीय राज्य को खूबसूरती का केंद्र भी माना जाता है, क्योंकि यहां एक से एक बेहतरीन और शानदार जगहें मौजूद हैं।
केरल में जब घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले मुन्नार, अल्लेपी, वायनाड, कोझीकोड या कोवलम जैसी चर्चित जगहों का ही नाम लेते हैं। यह सच है कि इन जगहों की खूबसूरती देखने लायक है, पर इन शहर में स्थित बीचेज भी किसी हसीन खजाने से कम नहीं है।
अरब सागर के तट पर स्थित केरल में ऐसे कई शानदार बीचेज मौजूद हैं, जहां की खूबसूरती देखने देश के हर कोने से पर्यटक पहुंचते हैं। राज्य में स्थित कुछ बीचेज पार्टी डेस्टिनेशन के रूप में ही लोकप्रिय है।
इस आर्टिकल में हम आपको केरल में स्थित कुछ टॉप और शानदार बीचेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर पार्टी का हसीन लुत्फ उठा सकते हैं।
केरल में स्थित खूबसूरत और चर्चित बीचेज का जिक्र होता है, तो कई लोग सबसे पहले कोवलम बीच का नाम जरूर लेते हैं। यह खूबसूरत बीच केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से कुछ किमी दूर स्थित है।
कोवलम एक राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय बीच भी है, जहां हर महीने हजारों पर्यटक मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक यहां पर्यटकों की खूब भीड़ रहती हैं। कोवलम बीच के किनारे स्थित रेसॉर्ट और विला में न्यू ईयर पार्टी की धूम देखी जा सकती है। कोवलम बीच की नाइटलाइफ भी पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है।
इसे भी पढ़ें: Google Year in Search 2024: साल 2024 में गूगल सर्च में टॉप पर रही भारत की ये 5 शानदार जगहें, आप यहां घूमना चाहेंगे
केरल के वर्कला शहर में स्थित वर्कला बीच राज्य के सबसे खूबसूरत बीचेज में से एक है। इन बीच की खूबसूरती देखने हर दिन दर्जन से अधिक पर्यटक पहुंचते हैं। बीच से अरब सागर की हसीन लहरों को कैद कैमरे में कैद किया जा सकता है।
वर्कला बीच अपनी खूबसूरती के साथ-साथ पार्टी डेस्टिनेशन के रूप में प्रसिद्ध है। क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर यहां देश के हर कोने से सैलानी पार्टी करने के लिए पहुंचते हैं। वर्कला बीच के किनारे कुछ खास मौकों पर धमाकेदार पार्टी भी होती है। वर्कला बीच की नाइटलाइफ भी सैलानियों को खूब आकर्षित करती है।
अलपुझा बीच को एलेप्पी बीच के नाम से भी जाना जाता है। यह खूबसूरत बिच केरल के एलेप्पी शहर में स्थित है। अरब सागर के तट पर मौजूद अलपुझा बीच अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है।
एलेप्पी बीच क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी डेस्टिनेशन के रूप में भी प्रसिद्ध है। यहां कई लोग परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ सिर्फ न्यू ईयर पार्टी के लिए पहुंचते हैं। न्यू ईयर के मौके पर यहां स्थित रेसॉर्ट और विला में रात भर पार्टी होती है। आपको बता दें कि एलेप्पी दक्षिण भारत के टॉप हनीमून डेस्टिनेशन में से एक है। यह शहर शानदार बैकवाटर के लिए भी जाना जाता है।
केरल के कोड़िकोड में स्थित कोड़िकोड बीच राज्य के सबसे खूबसूरत बीचेज में से एक है। अरब सागर से सटा हुआ यह बीच अपनी खूबसूरती से हर महीने लाखों पर्यटकों को आकर्षित करता है।
कोड़िकोड बीच को पार्टी डेस्टिनेशन प्लेस भी माना जाता है। न्यू ईयर के मौके कोड़िकोड बीच के किनारे भारी संख्या में पर्यटक पार्टी और मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। कोड़िकोड बीच की नाइटलाइफ भी सैलानियों को खूब आकर्षित करती है।
इसे भी पढ़ें: New Year In Goa: नए साल पर 2 दिन के लिए कोल्हापुर से गोवा का शानदार ट्रिप बनाएं, पार्टी होगी धमाकेदार
केरल के अलपुझा शहर में स्थित मारारी बीच एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यह कोच्चि से 60 किमी की दूरी पर स्थित है। मारारी बीच को अपनी खूबसूरती के साथ-साथ क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी डेस्टिनेशन के रूप में भी प्रसिद्ध माना है। मारारी बीच, शानदार और मजेदार वाटर स्पोर्ट्स के लिए भी जाना जाता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,srikant854,pavan_.ig/insta
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।