New Year In North East: नए साल का जश्न नॉर्थ ईस्ट इंडिया में मनाना है, तो इन पार्टी डेस्टिनेशन वाली जगहों पर पहुंचें

New Year 2025 In North East India: अगर आप भी नॉर्थ ईस्ट इंडिया में किसी शानदार जगह न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का प्लान कर रहे हैं, तो इन खूबसूरत जगहों को डेस्टिनेशन पॉइंट बनाएं।
image

Best places For New Year Party In North East India: नया साल बहुत जल्द दस्तक देने वाला है। नए साल के मौके पर देश-भर में खुशियों की लहर होती हैं। इस खास मौके पर कई लोग शानदार पार्टी एन्जॉय करते हैं।

नए साल के मौके पर कई लोग घूमना-फिरना भी पसंद करते हैं। नए साल पर घूमने-फिरने या पार्टी करने की बात होती है, तो कई लोग शिमला, मसूरी और सोनमर्ग के अलावा जयपुर और मुंबई का ही जिक्र करते हैं और नॉर्थ ईस्ट इंडिया को भूल जाते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको नॉर्थ ईस्ट इंडिया में स्थित कुछ शानदार और हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप दोस्तों के साथ धमाकेदार अंदाज में न्यू ईयर पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं।

शिलांग (Shillong)

Shillong ne year

नॉर्थ ईस्ट इंडिया में घूमने से लेकर पार्टी करने वाली किसी शानदार और खूबसूरत जगह की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले शिलांग ही पहुंचते हैं। शिलांग, मेघालय की राजधानी है, जो हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता है। इसे नॉर्थ ईस्ट का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है।

शिलांग सिर्फ अपनी खूबसूरती से ही नहीं, बल्कि मेहमान नवाजी से भी पर्यटकों को आकर्षित करता है। नए साल के मौके पर बिहार और पश्चिम बंगाल आदि कई राज्यों से यहां लोग पार्टी करने के लिए पहुंचते हैं। नए साल के मौके पर शिलांग की कई जगहों को शानदार लाइट्स से सजाया जाता है। कई जगहों पर नाच-गाना भी होता है।

इसे भी पढ़ें:New Year 2025: नए साल का जश्न मनाने के लिए IRCTC का टूर पैकेज हो गया है लाइव, अपने बजट के हिसाब से बुक कर लें टिकट

गंगटोक (Gangtok)

Gangtok

सिक्किम की राजधानी गंगटोक नॉर्थ ईस्ट इंडिया की एक शानदार और खूबसूरत जगह है। गंगटोक में सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते रहते हैं। इसे नॉर्थ ईस्ट का टॉप पार्टी डेस्टिनेशन भी माना जाता है।

बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, घास के मैदान और झील-झरने गंगटोक की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। गंगटोक के पहाड़ों में रूम बुक करके आप यादगार न्यू ईयर पार्टी कर सकते हैं। गंगटोक में पार्टी करने के अलावा, नाथुला पास, एमजी रोड, ताशी व्यू पॉइंट और सेवेन सिस्टर्स वॉटरफॉल जैसी शानदार जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगरतला (Agartala)

Agartala

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला नॉर्थ ईस्ट इंडिया की एक खूबसूरत और लोकप्रिय जगह मानी जाती है। किसी जमाने में ब्रिटिश के अधिक रहा अगरतला, आज एक विश्व प्रसिद्ध डेस्टिनेशन है, जहां पार्टी का भी शानदार लुत्फ उठाया जा सकता है।

अगरतला, मेन शहर में न्यू ईयर के मौके पर खूब चहल पहल रहती है। इस खास मौके पर कई इमारत और स्थलों को लाइटों से सजा दिया जाता है। कई जगह नाच-गाना भी होता है। अगरतला में नए साल का जश्न मनाने के बाद आप उज्जयंत पैलेस, जम्पुई हिल्स, गोंडचेरा वन्यजीव अभयारण्य, नीरमहल और उनाकोटि जैसी चर्चित जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।

दार्जिलिंग (Darjeeling)

Darjeeling

नॉर्थ ईस्ट इंडिया में किसी शानदार और चर्चित जगह पर न्यू ईयर पार्टी करने की बात हो और दार्जिलिंग का नाम शामिल न हो, ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है। नीलगिरी पहाड़ों में स्थित दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है।

दार्जिलिंग की खूबसूरती और मेहमान नवाजी इस कदर प्रचलित है कि यहां दुनिया भर से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। नए साल के मौके पर दार्जिलिंग की कई जगहें रोशनी से जगमगा उठती हैं। दार्जिलिंग में न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करने के बाद टाइगर हिल, बतासिया लूप और चाय बागानों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां टॉय ट्रेन का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

कुर्सियांग (Kurseong)

Kurseong

पश्चिम बंगाल में स्थित कुर्सियांग एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। कुर्सियांग में दार्जिलिंग के बाद सबसे अधिक संख्या में पर्यटक घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। कुर्सियांग को पश्चिम बंगाल में पार्टी हब डेस्टिनेशन भी माना जाता है। यहां आप ईगल्स क्रैग व्यू पॉइंट, कुर्सियांग रेलवे संग्रहालय, डियर पार्क और टी गार्ड़न्स जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:New Year 2025: दक्षिण भारत की इन शानदार जगहों पर नए साल का जश्न मनाएं, लम्हा साल भर याद रहेगा

इन जगहों पर भी पहुंचें

नॉर्थ ईस्ट इंडिया में अन्य और भी कई शानदार और बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, जहां आप नए साल के मौके पर घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। जैसे- अरुणाचल प्रदेश में तवांग, मेघालय में चेरापूंजी, पश्चिम बंगाल में मिरिक और असम में दिफू जैसी शानदार जगहों को डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,i_am.shillong/insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP