New Year 2025: नए साल का जश्न मनाने के लिए IRCTC का टूर पैकेज हो गया है लाइव, अपने बजट के हिसाब से बुक कर लें टिकट

अगर नए साल पर आप बिना किसी परेशानी के ट्रिप प्लान करना चाह रहे हैं, तो यह टूर पैकेज आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। पूरे परिवार के साथ आप नए साल का जश्न बिना किसी चिंता के पूरा कर लेंगे।
new year 2025 tour packages in irctc

नए साल पर यात्रा की तैयारियां लोगों ने अभी से शुरू कर दी है। इसका एक सबसे बड़ा कारण यह है कि इस समय सबसे ज्यादा लोग घूमने का प्लान बनाते हैं। इसलिए टूरिस्ट जगहों पर होटल और ट्रेन-बस टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। इसलिए लोग पहले ही यात्रा के लिए टिकट बुक करके रख ले रहे हैं। अगर आप भी नए साल का जश्न मनाने के लिए कहीं जाना चाहते हैं, लेकिन आपको लोकेशन और अच्छा होटल चुनने में परेशानी हो रही है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आप टूर पैकेज से यात्रा का प्लान बना सकते हैं, क्योंकि इसमें आपकी यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियां भारतीय रेलवे कर के देगा।

मुंबई से शुरू हो रहा टूर पैकेज

tour packages in irctc

  • इस पैकेज में आप पुष्कर, रणथंभौर, कुम्भलगढ़, जयपुर और उदयपुर घूम पाएंगे।
  • यह पैकेज 8 रात और 9 दिनों का है।
  • पैकेज की शुरुआत 24 दिसंबर को शुरू हो जाएगी। इस तरह आप अपना नया साल राजस्थान में मना पाएंगे।
  • पैकेज में आपको फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा और शहर में घूमने के लिए बस की सुविधा है।
tour
  • पैकेज फीस - 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 55900 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 52200 रुपये है।
  • इस पैकेज फीस में होटल, फ्लाइट टिकट और ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्च शामिल है। लंच के लिए आपको अलग से पैसे लगाने होंगे।

दिल्ली से शुरू हो रहा टूर पैकेज

Gujarat

  • इस पैकेज में आपको पाटन, वडनगर, वडोदरा और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज का नाम PRIDE OF GUJARAT RAIL TOUR PACKAGE है।
  • आप भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर नाम डालकर पैकेज के बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं।
  • पैकेज की शुरुआत 28 दिसंबर से होगी। यह पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।

irctc packages

  • इस पैकेज से आप नए साल का जश्न गुजरात में मना सकते हैं।
  • अगर पैकेज से अकेले यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो 26110 रुपये देने होंगे।
  • पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 20990 रुपये है।
  • ध्यान रखें किआईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं पढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

कोलकाता से शुरू हो टूर पैकेज

new year 2025

  • इस पैकेज में आपको दार्जिलिंग, गंगटोक और कालिम्पोंग देखने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज का नाम WONDERS OF SIKKIM WITH ELGIN HOTELS है।
  • पैकेज के लिए आप हर दिन टिकट बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज में फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा।

irctc

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP